मैं 'टिंडर डेटिंग ऍप' इस्तेमाल करना चाहता हूँ लेकिन लोगों की इस के बारे में बड़ी अलग अलग राय हैं। क्या ऑनलाइन डेटिंग गलत चीज़ है? आप क्या सोचती हो? उदय (22) अलवर।
आंटीजी, मुझे ये देख कर बहुत बुरा लगता है की समलैंगिकों के साथ समाज में सही बर्ताव नहीं किया जाताI मैं इसे बदलना चाहता हूँI लेकिन सच ये है कि मुझे नहीं पता कि मैं इस बदलाव का हिस्सा कैसे बनू? आप ही बताएं मैं क्या कर सकता हूँ? - पवन, (22) इंदौर
मैं दो साल से बेहद खुशनुमा रिश्ते में हूँ. हमने साथ में बहुत अच्छा समय गुज़ारा है - वो मुझसे बहुत प्यार करता है, बहुत सरल और मीठी बोली बोलता है और मेरा बहुत ध्यान भी रखता हैI बस समस्या एक ही है, उसे मेरा अपने दोस्तों के साथ, खासकर लड़कों के साथ गुलना मिलना बिलकुल पसंद नहींI
मेरे बॉयफ्रेंड को शीघ्रपतन हो जाता हैI उसे सेक्स के बाद बुरा लगता है और शर्म आती हैI मैं उसे कुछ कहती नहीं लेकिन सच यही है की मैं भी इस बात से खुश नहीं हूँI क्या मैं इस बारे में कुछ कर सकती हूँ? जसलीन(27) पटियाला
प्र:मैं जनता हूँ की मुझे समलैंगिकों से डर लगता है, लेकिन मैं इस बारे में क्या कर सकता हूँ? ये एक डर या फोबिआ है, जैसे कई लोग मकड़ी से डरते हैंI समलैंगिक लोग मेरे विचार में निकृष्ट होते हैं, तो मैं उन्हें क्यों पसंद करूँ? विवेक,(27), गुवाहाटी
आंटीजी, मुझे लगता है शायद मैं प्रेग्नेंट हूँ। सच तो ये है की मैं उस दिन सेक्स करना ही नहीं चाहती थी, लेकिन उसने मुझसे बहुत मिन्नत की और मुझसे गलती हो गयी। अगर ये सच निकला तो मैं क्या करूंगी? मेरा परिवार पता नहीं मेरे साथ क्या करेगा और उस से पहले शायद मैं ही खुद की जान ले लूंगी। बबिता(19), फरीदाबाद