गर्भवती होने के बारे में अनिश्चितता

यदि आपकी गर्भावस्था अनैच्छिक है तो आपको सावधानीपूर्वक अपने सारे विकल्पों पर गौर करना पड़ेगाI सुरक्षित गर्भपात एक विकल्प हो सकता हैI अपने प्रियजनों के साथ इसके बारे में बात करना अच्छा है और सबसे बात करने और सारे विकल्पों का जायज़ा लेने के बाद आप देखें कि आपके और आपकी परिस्थितियों के लिए सबसे अच्छा विकल्प कौनसा हैI

तथ्य

अनचाहा गर्भधारण - अब क्या करें?

यदि आप अनचाहे गर्भवती हो जाती हैं तो आपको इस बात का फैसला करना होगा कि क्या करें। आपके सामने दो विकल्प मौजूद होते हैं: गर्भपात या बच्चे को जन्म देना।

शल्य गर्भपात (सर्जिकल अबॉर्शन)

शल्य गर्भपात का मतलब है ऑपरेशन के द्वारा गर्भपात I इसमें दो तरह के ऑपरेशन होते हैं जो इस बात पर निर्भर करते हैं कि आपके गर्भ को ठहरे कितना समय हो चुका हैI

गर्भपात/गर्भ समापन क्या है?

अगर आप गर्भवती हैं और गर्भवती नहीं रहना चाहतीं तो आप गर्भपात/गर्भ समापन करवाने के बारे में सोच सकती हैं I यह प्रेगनेंसी कन्फर्म होने के बाद कितनी जल्दी या कितनी लेट हो तक हो सकता है? आइए और जानें।