सही गर्भनिरोधक का चयन

सही गर्भ निरोधक का चयन कैसे करे और मेरे लिए कौन सी जन्म नियंत्रण विधि सही है ओर गर्भनिरोधक की कोन्सि विधि उप्लभद है

तथ्य

क्या मुझे किसी गर्भनिरोधक उपाय के प्रयोग की ज़रूरत है?

ऐसा करने से आपका पूरा जीवन अस्त-व्यस्त हो सकता है।यदि आप बच्चा पैदा करना नहीं चाहते तो किसी गर्भनिरोधक उपाय का प्रयोग के बिना संभोग करना, वास्तव में एक बड़ा जोखिम लेने जैसा है। गर्भनिरोधन के बारे में आप कब विचार करें? अगर आप संभोग करना शुरू कर दें और फिर इस बारे में सोचें तो हो सकता है कि आप अनजाने में गर्भवती हो सकती हैं।

गर्भनिरोधक तरीके कितने प्रभावी होते हैं?

किसी भी गर्भनिरोधक उपाय की विश्वसनीयता का मूल्यांकन करने के दो तरीके होते हैं। एक तो यह कि अगर इनका सही तरह से उपयोग किया जाए तो ये कितने कारगर होंगे।

डॉक्टर से गर्भनिरोधक के बारे में बात करने से पहले

गर्भनिरोधक का इस्तेमाल करें या नहीं या किस तरह के गर्भनिरोधक विकल्पों का इस्तेमाल करें, इसके बारे में अपने डॉक्टर से बात करते समय नीचे दी गई 6 बातों का ध्यान रखना चाहिए: