सेक्स करने के बाद बस एक झटके के साथ कॉन्डम को बाहर निकालने से वीर्य के कुछ गंदे छींटे पड़ सकते हैं। और अगर आप सेक्स करने के बाद अगली सुबह अपने प्लंबर को नहीं बुलाना चाहते, तो भूल के भी कॉन्डम को फ्लश मत कीजिये।
नीचे कुछ सुझाव दिए गए हैं:
- पुरुषों को अपने टिप से कॉन्डम को बाहर निकालना चाहिए; जबकि महिलाओं को बाहरी रिंग के आसपास की सतह को चुटकी में खींचना चाहिए और बाहर खींचने से पहले इसे मोड़ना चाहिए। यह तरीका शरीर के तरल पदार्थ को अंदर रखने में मदद करता है।
- जब कॉन्डम एक बार बाहर आ जाये इसके चारों ओर एक गाँठ बाँध लें, जैसे की आप गुब्बारे के साथ करते हैं। इस तरीके से इसके अंदर का वीर्य अंदर हे रहेगा और बहार नहीं फैलेगा।
- इसे बाद कॉन्डम को पुराने अखबार या टिशू पेपर में लपेटें।
- कूड़ेदान में फेंक दें।
बस इतना सा ही काम है! एक-दो बार इस तरीके से कॉन्डम को अगर आप डिस्पोज करने लगेंगे तो धीरे धीरे यह आपकी आदत बन जायेगा।
कोई सवाल? नीचे टिप्पणी करें या हमारे चर्चा मंच पर एलएम विशेषज्ञों से पूछें। हमारा फेसबुक पेज चेक करना ना भूलें।