If I pass urine after sex, will it prevent pregnancy
Love Matters India

क्या सेक्स के बाद पेशाब करने से प्रेगनेंसी नहीं होती?

द्वारा Aunty ji सितम्बर 1, 12:34 बजे
नमस्ते आंटी जी, मेरे बॉयफ्रेंड ने मुझसे कहा कि अगर मैं सेक्स के बाद पेशाब कर लूं, तो प्रेगनेंसी के कोई चांस नहीं होते। मेरे दोस्तों ने भी यही सुना है। क्या यह सच है? पारुल, 20, जम्मू

बहुत ज़्यादा जानकारी 

ओह हो, पारुल बेटा! तूने बॉयफ्रेंड की बात मान तो नहीं ली ना ! सुन पुत्तर जिस तरह से कुछ लोग खाने में थोड़ा और तड़का डालकर उसे ज्यादा स्वादिष्ट बनाने की कोशिश करते हैं उसी तरह बहुत से लोग अपनी बातों में कुछ ज़्यादा ही  जानकारी देने की कोशिश करते हैं - फिर चाहे वह सही हो या नहीं हो! और मुझे ऐसा लग रहा की तुम्हारे दोस्त और तुम्हारे बॉयफ्रेंड को तड़के वाली दाल का बहुत शौक है! लेकिन चिंता न करो, मैं तुम्हें इस सवाल का सही जवाब दूंगी, बस मुझे मेरी मसाला चाय बनाने दो। 

पुत्तर जी, अपने बॉयफ्रेंड के साथ सेक्स करने के बाद पेशाब करने से पेशाब से होने वाले संक्रमण ( यूरिन इन्फेक्शन या यूटीआई) की संभावना को कम करने में मदद मिल सकती है, लेकिन यह प्रेगनेंसी को रोकने में इसकी कोई भूमिका नहीं निभाएगा। प्रेगनेंसी को रोकने  शॉर्टकट नहीं है पुत्तर जी। अनचाही प्रेगनेंसी को रोकने के लिए थोड़ी मेहनत तो करनी पड़ती है।  ऐसे बाथरूम जा के तो नहीं रूकती यह! 

देख बेटा प्रेगनेंसी तब होती है जब तेरे पार्टनर के स्खलन (सेक्स के बाद होने वाला सफेद डिस्चार्ज) से एक स्पर्म/शुक्राणु तेरे अंडे से मिलता है। अब, सेक्स के बाद पेशाब से स्पर्म और अंडे को मिलने से नहीं रोकेगा।

शुक्राणु योनि नलिका तक जाता है और पेशाब मूत्रमार्ग  के छेद से बाहर आता है। दो अलग-अलग ट्रैक और इन दोनों ट्रेनों में कोई जंक्शन पुत्तर नहीं है! तो पेशाब से शुक्राणु कैसे धुलेंगे?

सच्चे रक्षकों पर भरोसा करें

अनचाही प्रेगनन्सी से बचाव के लिए तेरे को गर्भ निरोधकों जैसे ठोस बचाव की आवश्यकता है। जैसे की कंडोम, गर्भनिरोधक गोलियाँ, कॉपर टी, आईयूडी - ये सब तेरे असली रक्षक हैं, पुत्तर। यह सब तरीके तेरे अंडाशय के अंगरक्षकों की तरह हैं, जो यह सुनिश्चित करते हैं कि कोई भी अवांछित मेहमान (जैसे शुक्राणु) बिना तेरी परमिशन के अंदर न आ जाए।

पुत्तर, एक बात हमेशा याद रखना, सेक्स करने के बाद वॉशरूम जाना उन यूटीआई को दूर रखने के लिए एक अच्छी आदत है, लेकिन यह प्रेगनन्सी को रोकने का तरीका नहीं है। उन गर्भनिरोधकों से उसी तरह चिपके रह जैसे एक सच्चा पंजाबी अपने बटर चिकन से जुड़ा रहता है। समझी? 

बॉयफ्रेंड के बहाने? 

और ध्यान देना पुत्तर की कहीं यह सिर्फ तुम्हारे बॉयफ्रेंड का एक बहाना नहीं हो, पुत्तर जी। बहुत से लड़के अपने आप को किसी भी हद तक पहुँचाने के लिए जाएंगे ताकि वे कॉन्डोम का इस्तेमाल न करने का बहाना बना सकें और कहें - जैसे की कॉन्डोम उन्हें मजा नहीं देता है। लेकिन पुत्तर जीजीवन में कोई भी खुशी वहाँ नहीं आती जहाँ प्रेगनन्सी जैसे अनचाहे सरप्राइज़ होते हैं

कुछ लड़के कहते हैं कि कंडोम स्किन-टू-स्किन संपर्क नहीं देता। मेरे प्यारे, अगर ये खुशी इसी तरीके से मिल सकती है (केवल स्किन संपर्क के साथ), तो फिर आलू के बिना समोसे खाने में मजा कहाँ है? हमारे लिए, मसालों और आलू का मिलन हे समोसे का आनंद दुगुना कर देता है!

और उनका नया बहाना - प्रेगनेंसी सिर्फ सेक्स के बाद पेशाब करके ही रोकी जा सकती है! अगर यह सिद्धांत सच होता, तो फिर दुनिया भर में कोई भी कॉन्डोम या गर्भ निरोध के उपकरण नहीं बेच रहा होता। डॉक्टर बस कहते, 'प्यार में गिरो, शादी करो, और फिर गर्भावस्था को रोकने के लिए पेशाब करो!' हंसी आती है न, सही में?

अपनी सेहत का खुद ध्यान दे 

और हां, कंडोम और गर्भ निरोध के बिना सेक्स करना बिलकुल मज़ेदार नहीं है - बिलकुल वैसे ही जैसे वो भूखे पेट सिर्फ छोले खाने को मिल जाएं -भटूरे के बिना! और आगे भी जब कोई तेरे को ऐसी बे सर पैर की सलाह दे तेरी सेहत को लेकर बस मुस्कुरा दे पुत्तर और एक कान से सुन के दुसरे से निकाल दे।  

पारुल पुत्तर, तुमने सचमुच आज मेरे चेहरे पर मुस्कान ला दी! जीवन की खासियत यही है - छोटी-छोटी चीजों में हँसी और सीख होना। तो याद रखना, अपने बॉयफ्रेंड के बहानों से दूर रहो और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखो, ताकि जीवन के हर सुंदर पल को तुम खुशी और आनंद से भर लो।  

तस्वीर में मॉडल का इस्तेमाल किया गया है।नाम बदल दिए गए हैं।  

कोई सवाल? हमारे फेसबुक पेज पर लव मैटर्स (एलएम) के साथ उसे साझा करें या हमारे इनबॉक्स में पूछें। हम Instagram, YouTube  और Twitter पे भी हैं!

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>