यदि आप एचआईवी पॉजि़टिव हों तो यह सेक्स के बेहतरीन तरीके हो सकते हैं।
अच्छे उपकरण
कंपन उपकरण कई आकार एवं माप में उपलब्ध हैं। ये अत्यधिक आनन्द देने वाले हो सकते हैं, इतने की कुछ महिलाएँ जिन्होंने कभी चरमआनन्द का अनुभव नहीं किया था उन्होंने पाया की कंपन उपकरण की मदद से वे अब इसका अनुभव कर सकती हैं। यदि आप उन्हें साफ़ रखें तो कंपन उपकरण पूरी तरह सुरक्षित होते हैं।
यदि आप किसी दूसरे के साथ यह उपकरण बाँटना चाहते हैं तो हर बार आदान प्रदान से पहले उस पर नया कण्डोम चढ़ा लें। यदि आप स्वयं भी बाद में उस उपकरण का उपयोग करना चाहते हैं तो पुराने कण्डोम को फ़ेंक कर नया कण्डोम चढ़ा लें। इससे आपके और आपके साथी के बीच यौन संचारित रोग का आदान प्रदान नहीं होगा।
यहां पढ़ें ..