इस साल की Good Newwz
© Love Matters India

इस साल की Good Newwz

तो ये साल जाते जाते Good News दे ही गया! जी हां हम बात कर रहे हैं अक्षय कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और किआरा आडवाणी ने जो Good Newwz दी है, उसकी! और एक गुड न्यूज़ हमारी तरफ से भी हैं.

इस फिल्म के साथ हम शुरू करे रहे हैं Love Matters Movie Reviews! जहां हम ये देखेंगे की हर फिल्म में लव, सेक्स और रिलेशनशिप्स को किस तरह दिखाया गया हैं. जिस फिल्म में जितना होगा Love Matters style pleasure, उसे मिलेंगे उतने ही ज्यादा hearts का treasure! और जहाँ हटी कंसेंट से नज़र, वहां मिलेगा Love Matters Monster! 

तो गुरु फिर हो जाये शुरू?

तो कहानी कुछ ऐसी हैं. अपने पंजाबी प्रा अक्षय कुमार और सोनी कुड़ी करीना कपूर शादीशुदा हैं. ते Mr और Mrs बत्रा.

हमारी Mrs बत्रा कर रही है ovulate. Ova क्या? अरे Love Matters पर पढ़ना था न! खैर Ovulating का मतलब हैं ovaries से एक egg का निकलना और अगर ये egg Mr बत्रा के sperm से मिले तो वो बन सकते हैं मम्मी और पापा.

पर जैसा की अक्सर होता हैं Bollywood के होने वाले Papas और शायद पूरे देश के होने वाले Papas की तरह, Mr बत्रा हैं को हैं भयंकर tension!

एक बात बताओ, जब सारे papas को बच्चा नहीं चाहिए तो हमारी population इतनी कैसे हो गयी! खैर…आगे  बढ़ते हैं!

तो ये yes-no yes-no खेलते खेलते और जब सारी काकी दादियो ने करीना से ये पूछ लिया की बच्चा कब करोगे, Mr और Mrs Batra पहुंचते हैं एक fertility clinic.

F से fertility. यानि बच्चे पैदा करने की body की capability. अरे ये तो Love Matters की class ही हो गयी!

तो यहाँ शुरू होती जी गड़बड़… और scene में आते एक aur Mr और Mrs बत्रा - यानी दिलजीत दोसांझ और किआरा आडवाणी.

तो बत्रा और बत्रा दम्पंतिया पहुंचती hain IVF के लिए. यानि वो लेते हैं थोड़ी science की मदद.

अगर आप IVF के  बारे में ज्यादा नहीं जानते  हैं, तो ये फिल्म ज़रूर देखे. प्यार की कसम एक scene में तो मशीनों से ही रोमांस हो जाता हैं.

अब चूँकि हमारे चारो हीरो-हीरोइन बत्रा हैं तो IVF के दौरान, उनके साथ हो जाता है SPAM mix!

अरे वो email वाला SPAM नहीं….की आपकी फालतू email मेरे inbox में और मेरी ज़रूरी email हो आपके पास!

Good Newwz वालो को लगा की sperm को SPAM बुलाना बड़ा funny लगेगा…तो पूरी पिक्चर में sperm को बना दिया spam!

 वैसे जिस हिसाब से ये human body में बनते हैं...millions एक साथ, spam ही कहलायेंगे न!

अब SPAM mix के बाद हो गयी Papas को बड़ी टेंशन! पहले बच्चा चाहिए नहीं था…और अब  तो तेरे खून और मेरे खून पर आ गयी बात.

एक बत्रा Papa को दूसरे बत्रा Papa का बच्चा नहीं चाहिए…और  दूसरे बत्रा Papa को ये टेंशन हैं की पहले वाले बत्रा उसके ‘खून का ख्याल’ नहीं रखेंगे!

अब हो गया ये बत्रा vs बत्रा. अब इस पूरे किस्से में दोनों Mrs बत्रा हो गयी साइड. जब Papa लोग कर रहे थे झगड़ा, हमारी pregnant लेडीज ने ढूंढ लिया मंत्र stress free लाइफ का! तीखे गोलगप्पे पर चर्चा!

जी हां, करीना और किआरा के पास आपके लिए एक बढ़िया टिप है! कभी भी हो कोई doubt, खासकर रिलेशनशिप का रायता, उसके बारे में सोचिये खाकर एक तीखा गोल गप्पा!  प्यार की कसम, कान से धुएं के साथ clarity भी निकलेगी!

अब ये Spam vs Spam की कहानी कैसे ख़त्म होती है ...इसके लिए तो आपको फिल्म देखनी पड़ेगी. लेकिन जैसे की किसी मशहूर फ़िल्मी माँ ने  कहा है…'बच्चा होने के बाद सब ठीक हो जाता है'. कुछ ऐसी ही Good Newwz फिल्म ख़त्म होने पर चारो बत्रा को मिल ही जाती है.

तो क्या मिलता हैं Good Newwz को? Love Matters के hearts या Love Matters के monsters!

हँसी मज़ाक के लिए तो हम देते हैं Good Newwz को 5 में से 4 hearts. लेकिन कुछ बहुत ही दकियानूसी डायलॉग्स जैसे  – अपना खून तो अपना ही होता हैं और abortion मर्डर होता हैं – इनके लिए Good Newwz को भेजते हैं हम 4 monster!

IVF, Adoption ya Abortion सब personal choices हैं और सब ही ठीक हैं. किसी भी choice को नीचे दिखाना बिलकुल भी cool नहीं हैं!

अगर आपको अच्छा लगा हमारा review…comment box में कुछ दिल हमें भी दे जाइए हुज़ूर!

नोट: लव मैटर्स मूवी रिव्यू में फिल्मों का विश्लेषण किया जाता है कि उनमे लव, सेक्स और रिलेशनशिप को कैसे दिखाया गया है। वह फिल्म जिसमें दिखाया हो LM-style romance उसे मिलेंगे LM Hearts! और जिस फिल्म ने खोयी सहमति, निर्णय या अधिकारों की दृष्टि, उसे मिलेगा LM Monster !


 

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>