Revenge Porn
© Love Matters | Rita Lino

क्या है ‘रिवेंज पोर्न’?

सीधे शब्दों में अपने साथी या किसी अन्य द्वारा अश्लील सामग्री को लोगों में बांटना या उस कंटेंट को ऑनलाइन फैलाना ही बदला लेने वाली पोर्न अर्थात् ‘रिवेंज पोर्न’की श्रेणी में आता है।

यह क्या है?

अपने साथी या किसी अन्य द्वारा किसी व्यक्ति की निजी / अश्लील सामग्री का प्रचलन और ऑनलाइन वितरण बदला लेने वाली पोर्न की श्रेणी में आता है। एक बार पोस्ट होते ही सोशल मीडिया या पोर्न साइट्स पर, तस्वीरों को लाखों लोगों द्वारा देखा जा सकता है। सेक्स क्लिपिंग्स के स्क्रीनशॉट साझा करना भी बदला लेने वाले पोर्न के अंतर्गत आएगा। 

यह कैसे होता है?

रिवेंज पोर्न के कई अलग-अलग तरीके हैं। एक तरीका व्यक्तिगत रूप से साझा किए गए संदेशों, छवियों और विडियो क्लिप का प्रसार है जो आपने अपने साथी या किसी और को भेजा है। दूसरा तरीका यह है कि आपके ऑनलाइन रिकॉर्ड किए गए और स्टोर सामग्री को आपके ऑनलाइन स्टोरेज और डिजिटल डिवाइस में हैक करके चुरा लिया जाता है।

क्यों होता है?

किसी के नग्न चित्र और सेक्स विडियो को ऑनलाइन पोस्ट करने का कारण ईर्ष्या, किसी से बदला लेना के साथ-साथ नाजायज तरीके से पैसा कमाना भी होता है। पोर्न साइट्स या अन्य नेटवर्क पर अंतरंग तस्वीरों को प्रसारित करके आदमी यह मानता है कि वह अपने पूर्व साथी से बदला ले सकता है, जिसे रिवेंज पोर्न भी कह सकते हैं।

एक बार चित्र / विडियो ऑनलाइन हो जाने के बाद, हर वेबसाइट को ट्रैक करना बहुत मुश्किल हो सकता है जिस पर उन्हें साझा किया गया है। यह पीड़ित व्यक्ति की निजता का उल्लंघन करता है और उसे अत्यधिक मानसिक आघात देता है।

अक्सर ऐसे मामलों में पूर्व प्रेमी अपराधी पाए जाते हैं जो अपना बदला इस तरह से लेते हैं। वहीं कुछ हस्तियों को बदनाम करने के लिए हैकर भी ऐसे काम कर जाते हैं। जो भी मामला या कारण हो,  इन पर कार्यवाही होनी चाहिए।

इसे कैसे रोका जाए?

इसे रोकने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि आप किसी भी डिजिटल या फिजिकल माध्यम का उपयोग ना करें। फिर भी आपका मन करता है तो आप ऐसी फोटोज और विडियोज सिर्फ और सिर्फ अपने लिए ही रखें। यौन संबंध की विडियो बनाना या एक टॉपलेस सेल्फी लेने से बचना चाहिए। लोगों के साथ यौन संबंध बनाना और उन्हें अंतरंग दृश्य सामग्री भेजना जैसे कामों से भी बचना चाहिए। यहां तक ​​कि अगर आप एक विडियो बना रहे हैं या किसी विश्वसनीय साथी के साथ तस्वीरें ले रहे हैं, तो यह सुनिश्चित करना सबसे अच्छा है कि आपका चेहरा कभी दिखाई न दे। यदि तस्वीर या विडियो इंटरनेट पर आता भी है तो आप पहचानने में नहीं आ पाएंगे और बात खत्म हो जाएगी।

कैसे करें सामना?

मानसिक रूप से ऐसे आघातों को झेलना बहुत कष्टकारी होता है, जिन्हें आपने किया ही नहीं या जिसको अनजाने में आपसे करवाया गया। ऐसे इंसान को परिवार और दोस्तों के सपोर्ट की बहुत जरूरत होती है। ऐसी परिस्थितियों में, आपके किसी करीबी दोस्त या परिवार के किसी सदस्य के पास होने से आपको कानूनी मदद लेने की हिम्मत मिलेगी। आप कानूनी मदद के साथ-साथ मनोवैज्ञानिक रूप से मुकाबला करने के तरीके के बारे में भी परामर्श प्राप्त कर सकते हैं।

आप क्या कर सकते हैं - भारतीय कानून के तहत संरक्षण

यदि किसी ने आपके बेडरूम के मामलों को आपकी सहमति के बिना साझा किया है,  तो आप इसके लिए साइबर सेल से संपर्क करें और उस सामग्री की ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें। यदि आपको ऐसी सामग्री का उपयोग करने की धमकी दी जाती या इसके लिए ब्लैकमेल किया जाता है तो आप पुलिस में भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। यदि इंटरनेट का उपयोग करते समय, इसकी स्क्रीनशॉट में ऐसी सामग्री आती है, तो स्क्रीनशॉट लेकर रखें, ये चीजें शिकायत दर्ज करने में मददगार होती हैं।

भारत में ‘रिवेंज पोर्न’ अपराध है। यदि कोई आपके अंतरंग चित्रों का उपयोग करके पोर्न बनाता है, तो आप उनके खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज कर सकते हैं। आपकी क्षतिपूर्ति के लिए आईटी अधिनियम और भारतीय दंड न्यायालय (IPC) के कई प्रावधान हैं। आप इंस्टाग्राम / फेसबुक / यूट्यूब पर लिख सकते हैं और इसे अपराध के रूप में रिपोर्ट कर सकते हैं – इनको बदला लेने वाले व्यक्ति पर प्रतिबंध लगाने और कठोर कार्रवाई करने के लिए जाना जाता है। ऐसी पोस्ट पर तुरंत कार्यवाही की जाती है और उसे रोकने या कम करने की कोशिश की जाती है।

2018 में, एक भारतीय अदालत ने इंटरनेट पर एक लड़की की आपत्तिजनक तस्वीरें और विडियो अपलोड करने के लिए बंगाल के 23 वर्षीय व्यक्ति को पांच साल की जेल की सजा सुनाई और 9,000 रुपये का जुर्माना लगाया। यह भारत में बदला लेने की अश्लील सजा का पहला मामला था। न्यायाधीश ने राज्य सरकार को 20 वर्षीय शिकायतकर्ता को मुआवजा दिलवाने का भी निर्देश दिया।

हालांकि भारत में ‘रिवेंज पोर्न’ शब्द के लिए कोई कानून नहीं है, लेकिन आरोपी पर विभिन्न कानूनों के विभिन्न प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है। भारतीय दंड संहिता के तहत, किसी महिला की विनयशीलता (धारा 354) और यौन उत्पीड़न (धारा 354 ए) के खिलाफ आरोप लगाते हुए मानहानि (धारा 500) आपराधिक धमकी (धारा 504 और 506) के लिए मामला दर्ज किया जा सकता है।

आईटी अधिनियम के तहत, धारा 66 ई निजता के उल्लंघन के लिए सजा निर्धारित करती है। आईटी अधिनियम की धारा 67 और 67A अश्लील या कामुक सामग्री के प्रकाशन और प्रचलन के खिलाफ है। धारा 67 में एक व्यक्ति को पांच साल तक की जेल और  या 1 लाख तक का जुर्माना हो सकता है। 67 ए के लिए, जेल की अवधि सात साल है और जुर्माना समान है।

रिवेंज पोर्न किसी व्यक्ति की निजता के अधिकार का भी उल्लंघन करता है। सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले ने निजता को मौलिक अधिकार के रूप में मान्यता देते हुए एक मामले को मजबूत बनाया और कहा कि कानून शारीरिक अखंडता के अधिकार को मान्यता देता है।

रिवेंज पोर्न से पीड़ित लोग कॉपीराइट कानून का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, खासकर तब जब कंटेंट सेल्फी हो। उनके कॉपीराइट के उल्लंघन का दावा करके, हर्जाना भी ले सकते हैं। अपराधी को अधिकतम दो लाख रुपये के जुर्माने के साथ 3 साल तक की जेल की सजा के लिए उत्तरदायी है।

जबकि एक विशिष्ट कानून की मदद से अपराधी बचने की कोशिश करते हैं, जिसे बदलने की आवश्यकता है। पीड़ित को शर्मिंदगी से बचाने और वापस सामान्य स्तिथि में लाने के लिए सामाजिक समर्थन की भी जरूरत है। यदि कानून प्रवर्तन एजेंसियां पीड़ित का साथ देती हैं, तो अपराधियों को जल्द सजा दी जा सकती है।

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिपोर्टिंग

आप ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म - फेसबुक, इंस्टाग्राम, गूगल या यूट्यूब से भी ऐसी सामग्री को हटाने का अनुरोध कर सकते हैं। इसमें कुछ समय लग सकता है, लेकिन प्लेटफ़ॉर्म सख्त होते जा रहे हैं और ऐसी पोस्ट पर तुरंत कार्रवाई की जाती है। ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म उन व्यक्ति पर प्रतिबंध लगा रहे हैं, जो अश्लील विडियो बनाते हैं।

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>