यदि आपको किसी से प्यार है तो आपके लिये ये जानना महत्वपूर्ण है कि क्या वो व्यक्ति भी आपके बारे में वैसा ही सोचते हैं जैसा की आप सोचते हैं। इसका अंदाज़ा लगाना उतना भी मुश्किल नहीं हैं, लेकिन यदि आपको संदेह है तो हिम्मत करके बात करें और जान लें।
आप मिल कर या चैट के ज़रिये उनसे बात कर सकते हैं। यदि आपको लगे कि वो इस बारे में बात नहीं करना चाह रहे हैं या जवाब नहीं दे रहे हैं तो सम्भव है कि वो आपके बारे में ऐसा नहीं सोचते जैसा आप उनके बारे में सोचते हैं।
यह ध्यान रहे कि प्यार के मामले अक्सर थोड़े पेचीदा होते हैं। कुछ लोग जानबूझकर आपके साथ उखड़ा उखड़ा बर्ताव कर सकते हैं क्यूंकि उन्हें तुरंत समझ नहीं आता कि वो आपके बारे में अपनी भावनाओं को कैसे व्यक्त करें। ये भी हो सकता हैं की वो आपको पसंद तो करते मगर आपके प्रस्ताव को स्वीकार नहीं सकते, कम से कम, यूँही एक दम से तो नहीं। तो यदि उनका जवाब नहीं आता तो तुरंत ये न समझ लें कि उनकी आप में दिलचस्पी नहीं है। उन्हें थोड़ा और समय दें, बिना उन पर कोई दबाव डालें।
वहीँ, दूसरी और यदि कई बार इस बारे में बात करके भी यदि उनकी और से रुझान न दिखे तो उन्हें परेशान करना ठीक नहीं। अक्सर फिल्मों में हम देखते हैं कि यदि आप किसी महिला को काफी देर तक बार- बार परेशान करेंगे तो वह अंत में मान ही जाएगी। मगर ये सही नहीं हैं।
लोग आपको ये भी सलाह दे सकते हैं कि अगर कोई लड़की ना कहती है या नाराज़ भी हो जाती है, तो आपको इसे नज़रअंदाज़ करना चाहिए और हार नहीं माननी चाहिए। पर यकीन जानिये यह एक कल्पना है - अगर कोई आपको इस तरह के प्रतिक्रिया दें और आप फिर भी उनके पीछे पड़ें रहे तो इससे सिर्फ शोषण कहा जा सकता हैं।
यदि उनकी तरफ से स्पष्ट ना हो तो उस व्यक्ति से इस बारे में और चर्चा करना उचित नहीं है। उनके बारें में सोचना छोड़ कर आगे बढ़ें।