हेलो आंटी जी, मेरे पति का कहना है कि वह कॉन्डम पहनकर सेक्स का आनंद नहीं ले पाते हैं। मैं गर्भनिरोधक गोलियाँ इस्तेमाल करना नहीं चाहती हूँ। मुझे क्या करना चाहिए? – सुप्रिया, 24 वर्ष, चंडीगढ़.
नमस्ते आंटी जी, मैं अपने बॉयफ्रेंड को पिछले 3 साल से डेट कर रही हूं। पिछले हफ़्ते हम दोनों की लड़ाई हो गई और उसने अपना सिर दीवार में दे मारा। इससे पहले उसने ऐसा कभी नहीं किया था। मुझे क्या करना चाहिए? कुहिका, 19 वर्ष, सलेम।
नमस्ते आंटी जी, लड़कियों को कैसे पता चलता है कि उन्हें ऑर्गेज्म कब हुआ है? मेरा बॉयफ्रेंड सेक्स के बाद मुझ से पूछता रहता है की मुझे कितनी बार ओर्गास्म हुआ है। लेकिन मेरे पास कोई जवाब नहीं है। सनाह, 18, पुणे।
नमस्ते आंटी जी, मैं और मेरा बॉयफ्रेंड एक दूसरे का हाथ थामे पार्क में बैठे थे। तभी अचानक से वहां पुलिस आ गई और हमें बहुत परेशान किया। उन्होंने हमारे पेरेंट्स को फोन करने की भी धमकी दी। अगर ऐसा दोबारा होता है तो हमें क्या करना चाहिए? तान्या, 20 वर्ष, लखनऊ।
नमस्ते आंटी जी, मेरी शादी को छह महीने हुए हैं। मेरे पति मेरे साथ रोज़ सेक्स करना चाहते हैं। अगर मैं मना करती हूं तो वो कहते हैं कि यह उनका कानूनी अधिकार है। क्या वो सही हैं? सुकन्या, 24 वर्ष, झारखंड।
नमस्ते आंटी जी, मैं एक लड़के को पसंद करती हूं। हम ऑनलाइन डेटिंग ऐप के ज़रिये एक दूसरे से मिले हैं। सब कुछ अच्छा रहा और हमने एक दूसरे को अपना नंबर दे दिया। लेकिन दो दिन हो गए और उसने मुझे फोन तक नहीं किया। अगर मैं फोन करुं तो क्या यह मेरा उतावलापन होगा? क्या मुझे पहले उसके फोन का इंतज़ार करना चाहिए?
तनिका, 19 वर्ष, हल्द्वानी
नमस्ते आंटी जी, मैंने अपनी गर्लफ्रेंड से करवा चौथ का व्रत रखने के लिए कहा तो वह हंसने लगी और बोली की वह व्रत नहीं रखेगी। मैं कैसे मानूं कि वो मुझे प्यार करती है?
शमित, 24 वर्ष, गाजियाबाद
नमस्ते आंटी जी, मुझे सेक्स करना अच्छा लगता हैं लेकिन मेरा पार्टनर रोज़ सेक्स करना चाहता है। हमारी इच्छाएं मेल नहीं खाती हैं और इसकी वज़ह से हम दोनों के बीच बहस होती रहती है। मैं उसे प्यार करती हूं लेकिन इस स्थिति से कैसे निपटूं। कीर्ति, 25 वर्ष, चेन्नई।
नमस्ते आंटी जी, मैं 28 साल की हूं और मेरे मम्मी पापा मुझे यह कहकर शादी का दबाव डाल रहे हैं कि अब तुम्हारी उम्र निकल रही हैI उनका कहना है कि अगर मैं देर करूंगी तो मुझे गर्भधारण करने में परेशानी होगी? क्या यह सच है?