Love Matters Auntyji
Love Matters

मेरा बॉयफ्रेंड मेरा विश्वास नहीं करता!

द्वारा Auntyji जुलाई 10, 07:29 बजे
मेरा बॉयफ्रेंड मेरे सब कुछ सच बताने के बावजूद मेरे एक्स के बारे में और पूर्व में रहे मेरे शारिरिक संबंधों के बारे में बार बार सवाल पूछता हैI अब मुझे इससे कोफ़्त होने लगी हैI राशी (24), कुल्लू

आंटी जी कहती हैं...ओह्हो, अब क्या बोलूं बेटा? यह तेरा बॉयफ्रेंड है या सी आई डी? इस बेचारे की समस्या क्या है? चल देखते हैं क्या हो सकता हैI

विवरण नहीं संक्षिप्त

तो मेरी मुन्नी सुन! पुराने ज़माने में जब हमारा वर्तमान साथी हमारे पुराने साथी के बारे में या पूर्व में रहे हमारे शारीरिक संबंधों के बारे में कुछ पूछता था तो हमारी कुछ विशिष्ट प्रतिक्रियाएं होती थी क्योंकि अगर सवाल है "क्या तुमने पहले सेक्स किया है?" तो चाहे जवाब कोई भी हो, वो तो यही सुनना चाहता है कि "नहीं जी, आप ही पहले हो"!

लेकिन अब चीज़ें बदल रही हैंI मैं समझती हूँ कि आजकल के युवा कुछ भी छुपाने में विश्वास नहीं रखते, "हाँ मैं एक रिश्ते में था/थी और हमारे बीच में सेक्स भी हुआ था"I लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि इस मुद्दे पर बार-बार और गहराई से बात होनी चाहिएI कितनी बार हुआ, कैसे हुआ, कब हुआ? जहाँ तक मैं समझती हूँ, इतने विस्तृत वर्णन की कोई आवश्यकता नहीं हैI

यह भी सुनो

बेटा सुनने में बात तुझे घटिया लगेगी लेकिन कई लोग एक्स से सम्बंधित यौन संबंधों के विवरण को इसलिए भी बार-बार सुनना चाहते हैं क्योंकि वो उनके लिए कामोत्तेजक होता हैI "बताओ ना क्या क्या किया था? तुम्हारी सबसे पसंदीदा मुद्रा कौनसी थी? कहाँ करने में सबसे ज़्यादा मज़ा आता था? बत्तियां बंद करके ज़्यादा मज़ा आता था या तुम दोनों बत्तियां जला कर करते थे?" उफ़ कितने सारे सवाल!

हो सकता है कि इस सनसनीखेज जानकारी के बाद तुम दोनों के सेक्स जीवन में चार चाँद लग जाएँ लेकिन मेरी राय में तो बैडरूम में किसी तीसरे के बारे में बात करने का कोई औचित्य नहीं हैI

मेरी तेरी इस बात से भी पूरी तरह सहमत हूँ कि एक जैसे सवालों के जवाब देने से खिसियाहट तो होती ही होगी', 'यह बता कि पिछले वाले के साथ कितनी बार किया था? कहाँ और कैसे?"

अरे भाई घर के बैडरूम में बात कर रहे हैं ऑफिस के बोर्डरूम में नहीं

अपने साथी से बात कैसे करें, इस बारे में और जानें यहाँ!

बैडरूम में किसी तीसरे के बारे में बात करने से बड़ी बेवकूफी कुछ नहीं हो सकती

अतीत से वर्तमान

लेकिन इस सब तहकीकात का मतलब क्या है? लगता है अपनी गर्लफ्रेंड के इतिहास से कुछ ज़्यादा ही परेशानी हो रही है? मुझे तो ऐसा लग रहा है कि यह जनाब तेरे अतीत से बाहर आ ही नहीं पा रहे हैंI वैसे यह मैं पहली बार नहीं सुन रही हूँI

हमारी वर्तमान ज़िंदगी में हमारे एक्स का ज़िक्र होना सामान्य बात है लेकिन अगर सवाल-जवाबों का सिलसिला खत्म ही नहीं हो रहा हो तो कहीं ऐसा तो नहीं कि उसे तुझ पर उतना भरोसा ना हो जितना कि होना चाहिएI

"वो और भी लोगों के साथ रही हैI हो सकता है वो मुझसे बेहतर होंI क्या मैं उसके काबिल हूँ?" मेरे ख्याल से उसके दिमाग में यही सवाल हमेशा दौड़ते हैंI बेटा उसके साथ बात कर और उसे प्यार से समझा कि एक ही बात बार-बार करने से तुम दोनों के रिश्ते में खटास आ जाएगी! उसे यह सब बंद करना होगाI

सब कुछ ना बताओ

उससे पूछ उसे क्या परेशान कर रहा हैI उसे बता दे कि तू उसके साथ बेहद खुश है और तुझे उसके साथ सेक्स करने में मज़ा आता हैI यह बात कहना मत भूलना कि यह आख़री बार है जब तुम दोनों अपने बैडरूम में किसी और को आने दे रहे होI

वैसे बेटा जी, मुझे लगता है कि अपने पार्टनर को सब कुछ बताने के फायदे-नुकसान दोनों ही हैं क्योंकि सच जानना तो सब चाहते हैं लेकिन सच को निगलना सबके बस की बात नहीं है पुत्तरI

मैं यह नहीं कह रही हूँ कि सब कुछ छुपाना है, बस इतना कि, सच उतना बताओ जितना ज़रूरी होI अगर ट्रेलर से काम चल रहा हो तो पूरी फिल्म की कहानी बताने की कोई ज़रुरत नहीं हैI

लेखक की गोपनीयता बनाये रखने के लिए तस्वीर में मॉडल का इस्तेमाल किया गया हैI

यह आर्टिकल पहली बार 2 फ़रवरी 2017 को पब्लिश हुआ था। 

क्या आपका साथी आपके अतीत के बारे में बहुत सारे सवाल पूछता है? क्या आप दोनों एक दूसरे से खुल कर बातें करते हैं? अपने विचार नीचे टिपण्णी करके या फेसबुक के ज़रिये हमें बताएंI अगर आपके मन में कोई निजी सवाल हो तो चर्चा मंच का हिस्सा बन उसे पूछ सकते हैंI

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
Mam mera bf ko mjse pyar to Hai but bo trust nhi krta mjper mere liye kabhi stand nhi leta or 6 months huye hai Hume bt krte huye or hamari ladai mere past ke relationship ki wjha se hoti hai jabki uska bhi tha per me sawal nhi krti mene usko bhaut smajya per bo mje chodne ki bat krta rehta hai me usse bhaut pyar krti hu me uske sath rehna chati hu pls meri help kijiye
Arohi bete yeh kya baat huyi - aap dono ka past tha aur wo aapse is wazah se ladayi bhi karte hain aur aapko chhodna bhi chahte hain! Beta kisi bhi rishte mein pyar aur vishwas - bharosa hona bahut zaruri hai. Aur sabse aham baat ki yadi koi humaare saath nahin rehana chahtey toh kyaa hum unhe force kar saktey hain? Nahi, hain na?!! Dekhiye bete yadi who aapke saath rehna chahtey hain so unhe yeh nirnay lena hai, aap unse sirf isliye haan nahi karwa sakte kyunki kewal aap unke saath rahna chahti hain. Madad ke liye ise bhi padhiye: https://lovematters.in/hi/resource/love-and-relationships https://lovematters.in/hi/love-and-relationships/meeting-someone/saying-no Yadi aap is mudde par humse aur gehri charcha mein judna chahte hain to hamare discussion board “Just Poocho” mein zaroor shamil ho! https://lovematters.in/en/forum
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>