m

लव4आल: होमोफोबिया के खिलाफ़ लड़ाई

होमोफोबिया और ट्रांस्फोबिया (IDAHOT2016) के खिलाफ़ अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाने के लिए लव मैटर्स ने एक जोशीला वीडियो तैयार किया है जो कामुकता को और विस्तार से समझाता हैI ईस बारे में और जानकारी के लिए इसे अभी देखें....

इस हफ़्ते लव मैटर्स भी एक विश्व्यापी ऑनलाइन अभियान “Love4All” के द्वारा प्यार और विभिन्नता मना रहा है - इस अभियान की मदद से हम होमोफोबिया, ट्रांस्फोबिया और बायोफोबिया के खिलाफ़ मनाए जा रहे अंतर्राष्ट्रीय दिवस में अपना सहयोग दे रहे हैं!

यह वीडियो ना सिर्फ़ विभिन्न लैंगिक रुझानों और लैंगिक पहचान को समझाने की कोशिश करता है बल्कि यह भी बताता है कि क्यों औरों से अलग होना भी सामान्य हैI अपने विचार हमसे साझा कर के आप भी हमारे अभियान का हिस्सा बन सकते हैं, हैशटैग #Love4All और #IDAHOT2016 इस्तेमाल करना ना भूलेंI

यह लेख #IDAHOT2016 को मनाने के लिए चलाये जा रहे हमारे अभियान #love4all का हिस्सा हैI कुछ आसान से सवालों का जवाब देकर इस भेदभाव को मिटाने में हमारी मदद कीजियेI IDAHOT सर्वे में हिस्सा लेने के लिए बैनर पर क्लिक कीजिये! 

 

Have you ever witnessed a homophobic or transphobic incident? Share your feelings with us on our discussion forum or write to us on Facebook.

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>