Supporting your LGBT friend
Shutterstock/Mangostar

अपने समलैंगिक महिला और पुरुष मित्रों की मदद कैसे करें

किसी दिन आपके ऑफिस या ग्रुप का कोई व्यक्ति आपको यह बताता है कि वह समलैंगिक है। क्या उसके प्रति आपका नज़रिया बदल जाएगा और आप उससे सावधान रहने लगेंगे? हां या नहीं। यदि आपको अजीब लगता है या फिर आप इस भ्रम में हैं कि उससे कैसे बात करें या उसे क्या कहकर बुलाएं तो लव मैटर्स इंडिया आपकी मदद करने के लिए यहां मौजूद है।

अपने आप को शिक्षित करें

एलजीबीटी में, एल का अर्थ लेस्बियन, जी का अर्थ गे और बी का अर्थ बाइसेक्सुअल है। यह एक व्यक्ति की लैंगिक पहचान है जो यह दर्शाता है कि उसका शारीरिक आकर्षण किसके प्रति है। टी का अर्थ ट्रांसजेंडर है। अधिक जानकारी के लिए यह लेख पढ़ें या नीचे दिया गया वीडियो देखें:

एलजीबीटी - इन शब्दों का क्या मतलब है?
क्या सच में ये सब एक ही तरह के लोग हैं …!

जैसे आपको पता चला कि राहुल समलैंगिक है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप उससे अलग तरह व्यवहार करना शुरू कर दें। वास्तव में वह अभी भी वैसा ही है जैसा आपके लिए पहले था!

समलैंगिक या लेस्बियन होना हमारे व्यक्तित्व का सिर्फ़ एक पहलू है और उनकी पहचान सिर्फ़ उनके लैंगिक झुकाव तक ही सीमित नहीं है वो इसके अलावा भी बहुत कुछ हैं।

उनसे भी दोस्ती करने का वही कारण होना चाहिए जो दूसरे व्यक्तियों के साथ होता है। आप दोनों की पसंद एक जैसी हो सकती है, आपको एक ही तरह का संगीत भी पसंद हो सकता है यहां तक कि आपकी समझ भी बिल्कुल मेल खा सकती है।

अपने आसपास की रूढ़िवादी बातों पर विश्वास न करें। आपके आस-पास के सभी लोग उन्हें अलग-अलग तरीकों से देखते और व्यवहार करते हैं। यही बात समलैंगिक पुरुषों और महिलाओं पर भी लागू होती है। आप किसी व्यक्ति के चाल चलन और व्यवहार के आधार पर उसके लैगिंक झुकाव का आंकलन नहीं लगा सकते हैं। एक बार जब आपको ये सारी चीजें समझ में आ जाएंगी तो काफी मुश्किलें अपने आप हल हो जाएंगी।

उन्हें क्या बुलाएं ?

एलजीबीटी समुदाय के अधिकांश लोग ‘वे/उनके’ जैसे सर्वनामों का उपयोग करते हैं, हालांकि कुछ लोग ‘वह /उसे’  या ‘she/her का उपयोग करना पसंद करते हैं। बेहतर यह है कि आप विनम्रतापूर्वक उनसे पूछें कि आप उन्हें क्या कहकर बुलाएं।

शुरूआत में 'वे' का उपयोग करते हुए अजीब लग सकता है लेकिन इसकी आदत हो जाती है। कल्पना कीजिए कि आप ख़ुद को अंदर से एक लड़की के रुप में महसूस करती हैं लेकिन लोग आपको एक लड़के के रूप में बुलाएं तो आपको कैसा लगेगा।

सही लिंग सर्वनाम का उपयोग करने से सामने वाला को भी अपनी पहचान को लेकर संतुष्टि होती है। किसी व्यक्ति की लिंग पहचान के बारे में पूछने से पहले यह ध्यान रखें कि आप उन्हें असहज तो नहीं कर रहे हैं। इसके अलावा, अपने आप से पूछें कि आप जो जानकारी उनसे हासिल करना चाहते हैं क्या वह वास्तव में उनके साथ बातचीत करने के लिए आवश्यक है।

कई इंटरसेक्स या द्विलिंगी लोग (वे लोग जो जन्म के समय अस्पष्ट जननांग के साथ पैदा होते हैं और जिनके पास दोनों तरह के यौन अंग होते हैं) भी सर्वनाम ‘ज़्ही’ का उपयोग करना पसंद करते हैं

कोई धारणा न बनाएं

अब जब आप जानते हैं कि आपके समूह का कोई व्यक्ति समलैंगिक, लेस्बियन या बाइसेक्सुअल है तो उसके बारे में यह धारणा न बनाएं कि वह आपकी तरफ यौन रुप से आकर्षित होगी/ होगा। यदि आप एक लड़की हैं, तो क्या आप यह सोचती हैं कि सभी लड़कों को आप में ही दिलचस्पी है?

यही बात एलजीबी समुदाय के लोगों पर भी लागू होती है। एक व्यक्ति एक ही लिंग के लोगों के प्रति आकर्षित होता है, इसका मतलब यह नहीं है कि वे आपमें भी रोमांटिक रूप से दिलचस्पी लेंगे क्योंकि आप पुरुष या महिला हैं।

अपनी अनदेखी स्वीकार करें

आप सच में अपने समलैगिक या लेस्बियन सहकर्मी के साथ दोस्ती करना चाहते हैं लेकिन आप यह नहीं समझ पा रहे हैं कि वास्तव में ऐसा होने का मतलब क्या है। यह पूरी तरह से ठीक है। यदि ऐसी लड़की या लड़का आपका अच्छा दोस्त है तो उनके बारे में अपने ज्ञान की कमी को सम्मानजनक तरीके से व्यक्त करें। आप वास्तव में उन्हें बेहतर तरीके से समझने में मदद करने के लिए कह सकते हैं।

शुरूआत हल्की फुल्की बातचीत से कर सकते हैं, जैसे- हाय राहुल / सुनैना, मैं आपको अपना दोस्त मानता हूँ। हालांकि मैं पूरी तरह से नहीं समझ पा रहा हूं कि समलैंगिक या लेस्बियन होने का मतलब क्या है।  क्या आप मुझे इसके बारे में और बताना चाहेंगे और मुझे आपके जीवन के इस महत्वपूर्ण हिस्से को समझने में मदद करेंगे? '

सीमाओं का सम्मान करें

हम समझते हैं कि सब कुछ आपके लिए नया है और ज़ाहिर है कि आपके पास कुछ सवाल होंगे, जैसे कि - आप सेक्स कैसे करते हैं, क्या आप लड़कियों / लड़कों को बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं, आप डेट कैसे करते हैं आदि। इससे पहले कि आप अपने गे या लेस्बियन दोस्त से इस तरह का कोई भी सवाल पूछें - पहले थोड़ा ठहरकर सोचिए कि अगर कोई आपसे आपकी सेक्स लाइफ के बारे में सवाल पूछे तो आपको कैसा लगेगा। क्यों और किन परिस्थितियों में आप अपने निजी ज़िंदगी के बारे में किसी को बताना चाहेंगे?

आप किसी को भी इस तरह की जानकारी दे भी सकते हैं और नहीं भी। यह इस पर निर्भर करता है कि इन विषयों पर आप कितनी सहजता से बात कर पाते हैं। इसी तरह, समलैंगिक और लेस्बियन व्यक्ति भी इन विषयों पर बात करना पसंद कर सकते हैं और नहीं भी। यदि आपके पास कोई ऐसा सवाल है जो आपको परेशान कर रहा है तो आप जिसके बहुत करीब हैं, उससे पूछना चाहिए।

उनके लिए खेद वयक्त नहीं करें

हम सभी की तरह, एलजीबीटी समुदाय के अधिकांश लोगों के भी अपने संघर्ष, दर्द और अनुभव हैं; या यूं कहें कि हम से थोड़ा अधिक ही है। इसका मतलब यह नहीं है कि आप उनके लिए खेद प्रकट करें। उनके समर्थक बनें - एक अच्छे श्रोता बनें और उन्हें अपनी दोस्ती, प्यार और समर्थन दें।

उपदेश ना दें

अगर आपका सहकर्मी राहुल समलैंगिक हैं और आपको लगता है कि आपकी बातों से उसका दिमाग बदल जाएगा तो अपना यह नेक ख़याल अपने पास ही रखें।

यहां तक कि आप या आपकी विचारधाराएं उनकी लैंगिकता को मान्यता नहीं दे सकती हैं - इसलिए अपने विचारों को उनके ऊपर न थोपें। वे जैसे हैं वैसे ही उन्हें स्वीकार करें। समलैंगिक या लेस्बियन होना ग़लत क्यों है, अगर आपकी इसके बारे में कोई राय है तो इसे अपने पास ही रखें। इसके बारे में उनसे बात करने की गलती न करें।

एक पल के लिए स्थिति को उलट दें। सोचिए यदि आप विषमलैंगिक है और राहुल आपसे बात करके इस बारे में आपकी सोच को बदलना चाहता हो तो आपको कैसा लगेगा। यदि वो आपसे आकर कहे कि स्ट्रेट होना गलत है? तब …!!

एक दोस्त होने के नाते / यह मेरे लिए क्या मायने रखता है?

एक दोस्त होने के नाते आप एलजीबीटी समुदाय के लोगों का समर्थन कर सकते हैं। उन्हें बुलाने के लिए उनके पसंदीदा सर्वनामों का उपयोग करें, उनका सम्मान करें,उन्हें परखें नहीं, वे जैसे हैं, उन्हें वैसा ही रहने दें और उन्हें उनकी इच्छानुसार ख़ुद को अभिव्यक्त करने दें। यदि आप किसी चीज़ को लेकर भ्रम में हैं तो उनसे विनम्रतापूर्वक पूछें लेकिन कोई धारणा न बनाएं।

विभिन्न लैंगिक पहचानों के बारे में अधिक पढ़कर खुद को शिक्षित करें; जब वे परेशानी में हों तो अपने इस समुदाय के दोस्तों के साथ खड़े हों। लेकिन यह ध्यान रखें कि आपकी वजह से उन्हें कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।

वे एलजीबीटी समुदाय से हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि वे हर समय अपनी लिंग पहचान के बारे में बात करना चाहते हैं। उनकी भावनाओं और निजता का सम्मान करें।

अंत में, लिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता, हम सभी एक इंसान हैं और हमें एक दूसरे के साथ इंसानों की तरह ही व्यवहार करना चाहिए। इससे एलजीबीटी समुदाय के लोगों का समर्थन करने की दिशा में एक अच्छी शुरुआत होगी।

 

बहरहाल, लिंग के बारे में अधिक जानकारी के लिए एक और वीडियो देखें।

Gender gyan

गोपनीयता बनाये रखने के लिए नाम बदल दिए गये हैं और तस्वीर में मॉडल का इस्तेमाल किया गया है।

सृष्टि महामुनि से साभार

क्या आप लैंगिकता या लैंगिक झुकाव से जुड़ा कोई दवा पूछना चाहते हैं? हमारे फेसबुक पेज पर लव मैटर्स (एलएम) के साथ उसे साझा करें या हमारे चर्चा मंच पर एलएम विशेषज्ञों से पूछें।

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>