मैंने कभी नहीं कहा कि मैं एक लड़के से प्यार करती हूं ’
* 19 वर्षीया तनिका दिल्ली में पढ़ाई करती हैं।
क्या बातें हुई दोनों सहेलियों के बारे में:
मैं: ... मालूम है ... मैं किसी को पसंद करती हूं '
सुमति- क्या...सच में, हे भगवान! मैं उसे जानती हूं क्या '
मैं: सच कहूँ तो ‘हाँ’। तुम उसे जानती हो।
सुमति:: हमारे स्कूल का कोई लड़का है ’?
मैं: ‘अरे..नहीं’
सुमति: अच्छा, लेकिन मैं किसी दूसरे बॉयज स्कूल के किसी भी लड़के को नहीं जानती'।
मैं:: ओफ्फो... मैंने कब कहा कि लड़का ही है’।
सुमति: ओह्ह बेशक। (थोड़ा रुककर कुछ सोचते हुए) लेकिन मैं अभी भी अंदाज़ा नहीं लगा पा रही हूं कि वह कौन है। हम दोनों कम से कम एक हजार लड़कियों को जानते हैं '। (हंसते हुए) हालांकि मुझे लग रहा है कि मैं उसे जानती हूँ। '
मैं: ‘हाँ? मेरा मतलब है कि अंदाज़ा लगाना इतना भी मुश्किल नहीं है '।
सुमति: यह उसी की ज़गह है ना? (वह उस ज़गह की ओर इशारा करती है जहां आमतौर पर मैं उस लड़की के साथ बैठकर बातें करती थी)
मैं: ‘हाँ। वह वहीं बैठती है'।
सुमति: मुझे लगता है कि अब तक मुझे अंदाज़ा लगा लेना चाहिए था! मुझे बहुत ख़ुशी हुई! क्या तुम उसे यह सब बताने वाली हो?
मैं- शायद? पता नहीं।
सुमति: मुझे लगता है कि तुम्हें उसे बता देना चाहिए। अगर वह राज़ी होती है तो बहुत अच्छा! और अगर मना भी करती है तो भी ठीक है! फिर तुम्हें किसी ऐसे व्यक्ति कि तलाश करनी चाहिए जो तुम्हें ख़ुश रख सके।
मैं: तुम्हें नहीं लगता कि यह एक समस्या है? कि मुझे एक लड़की पसंद है ?
सुमति:, सुनो, अगर तुम्हारा दिल तुमसे कह रहा है कि तुम्हें उस लड़की से प्यार है, तो मैं इसका पूरा समर्थन करती हूं। और मुझे इस बात की परवाह नहीं है कि तुम किसे पसंद करती हो। तुम अभी भी एक लड़की हो और मेरी दोस्त हो, यह दोस्ती बदलने वाली नहीं है। समझी?
मैं: (मुस्कुराते हुए) ठीक है ’।
यह कुछ साल पहले की बात है लेकिन जब भी मैं इसके बारे में सोचती हूं, मेरे चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है। सुमति ही वह पहली लड़की थी जिससे मैंने यह बात बतायी थी। और उसकी प्रतिक्रिया ने मेरे लिए अपने भावनाओं को जाहिर करना और आसान बना दिया। आज मैं एक लड़के को डेट कर रही हूंं। मैं एक उभयलिंगी हूं। प्यार प्यार है और मेरे लिए इसमें लिंग कोई मायने नहीं रखता।
*गोपनीयता बनाये रखने के लिए नाम बदल दिए गये हैं और तस्वीर में मॉडल का इस्तेमाल किया गया है।
क्या आपके पास भी ऐसी कोई कहानी है? हमारे फेसबुक पेज पर लव मैटर्स (एलएम) के साथ उसे साझा करें या हमारे चर्चा मंच पर एलएम विशेषज्ञों से पूछें।
Do you have a story in Hindi (Hindi kahani) to share? For any story in Hindi, please write to us below in the comment section. For more stories in Hindi (Hindi Kahaniyan), click here.