does he love me
Shutterstock/Wirestock Creators/Person in the photo is a model, names changed.

वो मुझे प्यार करता है या बस लाइक करता है?

रिया और अनुप एक ही कॉलेज में पढ़ते हैं और काफी अच्छे दोस्त भी हैं। वे एक दूसरे के साथ काफी समय बिताते हैं और सीक्रेट्स भी शेयर करते हैं। उनके दोस्त उन दोनों को चिढ़ाते हैं कि रिया और अनुप को शादी कर लेनी चाहिए। यहां तक कि रिया को भी लगता है कि अनुप उससे प्यार करता है लेकिन रिया को दोस्तों के जरिए पता चलता है कि अनुप उसे केवल पसंद करता है। तो, पसंद करने में और प्यार करने में क्या अंतर है?

कोई आपको एक दोस्त की तरह पसंद करता है या प्यार करता है, यह जानना थोड़ा मुश्किल और कंफ्युजिंग काम हो सकता है लेकिन हमने यहां आपके लिए नीचे कुछ पॉइंट्स दिए हैं, जिसके जरिए आप किसी परिस्थिति के बारे में समझ सकेंगे।

 

  1. वे आपके साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने की कोशिश करेंगेः अगर कोई आपसे प्यार करता है, तो वह आपके साथ समय बिताने की हर संभव कोशिश करेंगे और वे सारी चीजें करने की कोशिश करेंगे, जिससे आपको खुशी मिलती है। अगर उन्हें अपने दोस्तों के साथ बाहर जाने का मौका मिलेगा, तब भी वे आपके साथ समय बिताने के तरीके ढूंढेंगे ताकि आपको अच्छा लगे। वे चाहे कितने भी व्यस्त हो, वे आपसे बातें करने के लिए समय निकालेंगे। वे आपके लिए प्यार दिखाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ेंगे जैसे- आपको दिनभर खूब मैसेज करेंगे, गानें भेजेंगे, मीम्स भेजेंगे, आपको गिफ्ट्स भेजेंगे मतलब वे सारी चीजें करेंगे, जिससे आपका मूड अच्छा हो अगर आप बीमार हो, तब भी आप अच्छा महसूस कर सकें। वहीं दूसरी ओर अगर कोई आपको केवल एक दोस्त की तरह पसंद करेगा, तो उनके एक्शन्स इतने गहन या सिलसेलवार नहीं होंगे। आप दोनों एक अच्छे दोस्त रहेंगे लेकिन सामने वाले के व्यवहार और उसके एक्शन रोमांटिक नहीं होंगे। 


 

  1. वे आपकी लाइफ में दिलचस्पी लेंगे और आपकी केयर करेंगेः अगर कोई आपसे प्यार करता है, तो वो वे सारी कोशिशें करेगा, जिससे आप दोनों के बीच बातें होती रहे। वे आपकी लाइफ से जुड़ी सारी छोटी-बड़ी बातों को जानने की कोशिश करेगा। हालांकि दोस्त भी ऐसा करते हैं लेकिन केवल इससे प्यार का अंदाजा लगाना मुश्किल है। हर रात सोने से पहले एक गुड नाइट का मैसेज आना, जैसे- क्या तुम अच्छे से घर पहुंच गए, या वे आपको बार-बार कॉल करने की कोशिश करेंगे। वे साथ में कुछ इमोजी भी भेज सकते हैं। वहीं अगर कोई आपको केवल एक दोस्त के रूप में पसंद करता है, तो उनके बातचीत करने का तरीका थोड़ा अलग होगा। वे भी आपके संपर्क में रह सकते हैं और आपके साथ रहना पसंद कर सकते हैं और इंज्वॉय कर सकते हैं लेकिन आप उनकी प्रायोरिटी नहीं होंगे। 

 

  1. आपको छूने की कोशिश करेंगेः वे आपके साथ हाथ मिलाने, गले मिलने, हाथों को पकड़ने या आपके साथ किसी तरह से एक छुअन की कोशिश करेंगे। ये सारी चीजें थोड़ी रोमांटिक होती हैं, जिससे ये पता चल सकता है कि सामने वाला आपसे प्यार करता है। अगर कोई वाकई आपसे प्यार करेगा, तो वे आपके साथ इंटिमेट टच की कोशिश करेगा। वहीं अगर आप ऑनलाइन किसी रिश्ते में हैं, तो वे आपसे मिलने की कोशिश करेंगे और मिलने के मौकों की तलाश में रहेंगे। हालांकि जरुरी नहीं है कि ऐसा ही हो क्योंकि कभी-कभी बिना छूने की कोशिश किए भी प्यार को दर्शाया जा सकता है। 

 

  1. सब से पहले: अगर आप किसी से प्यार करते हैं, तो आप अपने रिश्ते को बनाए रखने की हर कोशिश करते हैं। जैसे - अगर आप दोनों काम के कारण लंबे वक्त से ना मिले हो, तब भी आप जिससे प्यार करते हैं, उनके लिए समय निकालने की हर कोशिश करते हैं ताकि आपका रिश्ता बना रहे। इसके अलावा अगर कोई आपसे वाकई प्यार करेगा, तो वो आपको अपनी लिस्ट में सबसे ऊपर रखेगा और आपके लिए अपने किसी आदत को छोड़ने के लिए भी तैयार हो जाएगा, जैसे- आपके साथ बातें करने के लिए क्रिकेट मैच ना देखना, नॉन-वेज खाना ना ऑर्डर करना क्योंकि हो सकता है कि आपको ये चीजें पसंद ना आए।   वहीं अगर कोई आपको केवल एक दोस्त की तरह पसंद करेगा, तो हो सकता है कि उसे आपके साथ रहना पसंद हो लेकिन उन्हें आपके साथ कोई खास भावनात्मक लगाव नहीं होगा।


 

  1. सीधे पूछनाः हालांकि किसी के मन को पढ़ने की कोशिश करना आकर्षक हो सकता है। साथ ही निर्धारित करने का भी एक सबसे अच्छा तरीका है कि कोई आपसे प्यार करता है या सिर्फ पसंद करता है। बेहतर होगा कि आप ही  उनसे सीधे पूछें। बातचीत किसी भी स्वस्थ रिश्ते की कुंजी है और यह आपको अपने भविष्य के बारे में सूचित निर्णय लेने के लिए आवश्यक स्पष्टता प्रदान कर सकती है। साथ ही यहां कुछ तरीके दिए गए हैं, जिनसे आप बातचीत शुरू कर सकते हैं।

 

मेरे दिल में तुम्हारे लिए कुछ फिलिंग्स हैं, क्या तुम भी मेरे बारे में ऐसा ही सोचती हो?

मुझे ऐसा लगता है कि हम दोनों के बीच कोई कनेक्शन है और मुझे लगता है कि तुम भी मेरे बारे में यही कहोगी।

मैं जानता हूं कि ये एक बहुत बड़ा कदम हो सकता है लेकिन अगर तुम्हारे दिल में मेरे लिए रोमांटिक फिलिंग्स हैं, तो प्लीज मुझे बताओ।

मैं तुमसे कुछ जरुरी बात कहना चाहता हूं। क्या हम दोनों बैठकर एक दूसरे की फिलिंग्स के बारे में बातें कर सकते हैं।

तस्वीर में मॉडल का इस्तेमाल किया गया है।नाम बदल दिए गए हैं। 

कोई सवाल? हमारे फेसबुक पेज पर लव मैटर्स (एलएम) के साथ उसे साझा करें हम Instagram, YouTube  और Twitter पे भी हैं!

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>