Rainbow lips
Shutterstock/Tuzemka

क्या आवाज़ से समलैंगिकता झलक सकती है?

द्वारा Sarah जून 8, 01:45 बजे
क्या लोग आपकी आवाज़ सुनकर अनुमान लगा सकते हैं कि समलैंगिक हैं या नहीं? शोधकर्ताओं ने पुरुषों और महिलाओं से पूछा कि उनके अनुसार उनकी आवाज़ उनके यौन अभिविन्यास के बारे में क्या कहती है।

समलैंगिकों के श्रवण लक्षण

सब को यही लगता है कि समलैंगिक पुरुषों की आवाज़ ऊंची होती है और वे तुतलाहट के साथ बोलते हैंI जबकि समलैंगिक महिला के बारे में माना जाता है कि उनकी आवाज़ गहरी और धीमी होती हैI

ऐसी रूढ़िवादी सोच को शोधकर्ताओं ने ऑडिटरी गेडार (समलैंगिकों के श्रवण लक्षण) का नाम दिया हैI इस बारे में और जानने के लिए शोधकर्ताओं की एक टीम ने विभिन्न यौन उन्मुखताओं के 250 इतालवी और पुर्तगाली व्यक्तियों से बात करना शुरू कियाI

सबसे पहले, शोधकर्ताओं ने प्रत्येक प्रतिभागी का एक लघु ऑडियो क्लिप रिकॉर्ड किया। इसके बाद, उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि दूसरे लोग उनकी आवाज़ सुनकर उनके लैंगिक अभिन्यास के बारे में अनुमान लगा सकते हैं या नहीं और क्या उन्हें इस बात से कोई भी फ़र्क़ पड़ता है?

आश्चर्यजनक परिणाम

शोधकर्ताओं ने पाया कि लोगों को निश्चित रूप से इस बात से फ़र्क़ पड़ता थाI कोई भी समलैंगिक पुरुष या लेस्बियन महिला के रूप में पहचाने जाने वाले प्रतिभागी नहीं चाहता था कि उनकी आवाज़ से उनका लैंगिक अभिनवयास पता चलेI शोधकर्ताओं ने समझाया, कि शायद ऐसा इसलिए था क्यूंकि वे लोग किसी भी तरह के पूर्वाग्रह का लक्ष्य नहीं बनना चाहते थे।

दूसरी और विपरीतलिंगी पुरुष - विशेष रूप से वे जो खुद को बहुत मर्दाना मानते थे - चाहते थे कि दूसरों को लगे कि चूंकि उनकी आवाज़ से मर्दानगी झलकती थी इसलिए वे उन्हें समलैंगिक समझने की भूल ना कर पाएंI

आम तौर पर, पुरुषों को लगता है कि महिलाओं की तुलना में उनकी आवाज़ से उनका लैंगिक अभिविन्यास ज़्यादा स्पष्ट होता हैI शोध से भी यही बात सामने आयीI शोधकर्ताओं का मानना है कि हो सकता है कि भेदभाव से बचने के प्रयास में कुछ समलैंगिक पुरुष अपनी आवाज़ को  बदलने की कोशिश करते होंI

आवाज़ बदलने की कोशिश

यह इस तरह का पहला अध्ययन है जिसमे यह जानने का प्रयास किया गया कि अगर लोगों को किसी की आवाज़ से यह पता चल जाये कि वो समलैंगिक हैं या नहीं तो उससे उस व्यक्ति पर क्या प्रभाव पड़ेगाI प्रतिभागियों से बात करके यह सुनिश्चित हो गया कि उन्हें इस बात से खासा फ़र्क़ पड़ता था क्यूंकि कई व्यक्तियों ने अपनी आवाज़ बदलने की कोशिश भी की थीI दुर्भाग्यवश, शोधकर्ताओं का कहना है कि किसी व्यक्ति की आवाज और उनके यौन अभिविन्यास को लेकर रूढ़िवादी मानसिकता अभी भी प्रचलित है।

सन्दर्भ: हु वांट्स टू साउंड स्ट्रैट? सेक्शुअल मेजोरिटी एंड माइनॉरिटी स्टेरियोटाइप्स, बिलीफ्स एंड डिज़ायरस अबाउट ऑडिटरी गेडारI पर्सनालिटी एंड इंडिविजुअल डिफरेंसI

*लेखक की गोपनीयता बनाये रखने के लिए तस्वीर के लिए मॉडल का इस्तेमाल हुआ है

क्या आपको विश्वास है कि आप किसी की आवाज़ सुनकर उसके यौन अभिविन्यास के बारे में अनुमान लगा सकते हैं? हमारे फेसबुक पेज पर लव मैटर्स (एलएम) के साथ अपने विचार साझा करें। यदि आपके पास कोई विशिष्ट प्रश्न है, तो कृपया हमारे चर्चा मंच पर एलएम विशेषज्ञों से पूछें।

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>