Hand with rainbow colours asking to stop homophobia
nito

क्या आप एल. जी. बी. टी. क्यू. के प्रति संवेदनशील है?

जानना चाहेंगे कि आप समलैंगिकों के लिए क्या सोचते है? लव मैटर्स ने कुछ असंवेदनशील उक्तियाँ, प्रश्नो और टिप्पणियॉ की एक सूची बनाई है जो उन लोगों द्वारा कहे गए है जो दिखने में 'खुले विचारो' वाले लगते हैI

पढ़िए और जानिये कि समलैंगिकों को क्या ना कहे...

"आदमियो के साथ रिश्ते कितने पेचीदे होते हैI इससे अच्छा होता कि मैं एक लेस्बियन होतीI ज़िंदगी कितनी आसान होतीI"

"लड़कियों को समलैंगिक पुरुष इसलिए अच्छे लगते है क्यूंकि एक तो उन्हें फैशन की समझ होती है और दुसरे वो उन्हें भयभीत नही करतेI"

अगर आपको यह बातें सामान्य लगती है तो बुरी खबर हैI इसका मतलब आप भी उन इतरलिंगियो की श्रेणी मैं आते है, जो खुद को प्रगतिशील समझते ज़रूर है लेकिन शायद समलैंगिकों को अपने से निम्न मानते हैI

अमरीकी सोशियोलॉजिकल रिव्यु में छपे एक सर्वेक्षण के अनुसार, जो 1000 से ज़्यादा लोगों में किया गया था, ७० प्रतिशत इतरलिंगी समलैंगिक जोड़ो के पैतृक अधिकारों के पक्ष मेँ हैI लेकिन केवल 55 प्रतिशत को लगता है कि सार्वजनिक स्थानो पर एक पुरुष का दुसरे पुरुष के गालो पर चुम्बन देना ठीक हैI वही 95 प्रतिशत मानते है इतरलिंगी जोड़ो का एक दुसरे को चुम्बन देना सही हैI इस पक्षपात वाले नज़रिये को बदलने मेँ शायद समय लगेगा, क्युँ?

 

श्रद्धा (बदला हुआ नाम), एक समलैंगिक स्त्री है, और यहाँ उन बातो पर प्रकाश डाल रही है जो समलैंगिक समुदाय के लिए असंवेदनशील है लेकिन शायद कहने वालो को इस बात का एहसास नहीं होताI

"आम बोलचाल में मेरी लैंगिकता हमेशा से ही मुख्य मुद्दा रहा है, जैसे कि इसके अलावा मेरे व्यक्तित्व में और कुछ नहीं हैI मुझे पता है कि वो मुझे बताना चाहते है कि उन्हें मेरे समलैंगिक होने से कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन कभी कभी मुझे लगता है कि यह बात वो मुझसे ज़्यादा अपने आप को बताना चाहते हैI कई बार मुझे लगता है कि मैं लिंग और राजनीती पर लिखे जाने वाले किसी निबंध का विषय हूँ," वो कहती हैI

 

और श्रद्धा ऐसा सोचने वाली अकेली नहीं हैI हमने समलैंगिक पुरुषो और महिलाओ से उन वक्तव्यों के बारे में पुछा जो उन्हें पक्षपातपूर्ण और असंवेदनशील लगते है और उन बातो का क्या ज़वाब/प्रतिक्रिया होनी चाहिए I यह है वो सूची जो हमने गुप्त रूप से बनाई है:

किसी से परिचय करवाते हुए, 'मिलिए मेरे समलैंगिक मित्र से...'

प्रतिक्रिया: हम आपका आश्रय समझते है और सच बताएं तो एक बदबूदार दोस्त से एक समलैंगिक दोस्त कहलवाना ज़्यादा अच्छा हैI पर कितना अच्छा होता कि हमारी पहचान इस बात से नहीं होती कि हम किसके साथ सोते हैI दोस्त? सिर्फ एक दोस्त भी तो कह सकते है ना?

उन बातो का वर्णन करना जब उन्होंने नशे में सामान लिंग वाले व्यक्ति के साथ सेक्स कियाI

प्रतिक्रिया: अगर आप यह बताना चाह रहे है कि कॉलेज के समय से मैं हमेशा नशे में रहता हूँ तो ठीक है नहीं तो इस बात का कोई औचित्य नहीं हैI अक्सर लोग नशे में धुत्त होकर दूसरो पर या उनकी गाड़ियों में उल्टी करते है, यह कोई क्यों नहीं बताता?

लोगों का यह कहना कि आपके पहनावे और आपके हेयर स्टाइल से आप समलैंगिक नहीं लगतेI

प्रतिक्रिया: माफ़ कीजिये मेरी 'वर्दी' धुलाई के लिए गयी हैI उम्मीद है कि एक दिन मेरे आम लोगों की तरह कपडे पहनने से आपको कोई ऐतराज़ नहीं होगाI अच्छा मेरी टाई देखिये, क्या इससे मैं इतरलिंगी लगता हूँ?

कहावत, "यह कितना समलैंगिक है"I

प्रतिक्रिया: और आप बिलकुल भी रूढ़िवादी नहीं है , है ना? अगर आप जानना चाहते है कि इस बात का असली मतलब क्या है तो आप को स्टीफेन फ्राई, मार्टिना नवरातिलोवा, टिम कुक, एंडरसन कूपर और जोडी फोस्टर जैसे लोगों को ज़हन में लाना होगाI तो अगली बार अगर आप यह बात कहे तो हम समझेंगे कि आप यह कहना चाहते है कि, वाह !! आप कितने क़ामयाब हैI

हमें अपने दुसरे समलैंगिक दोस्तों की तरफ आकर्षित करवानाI

प्रतिक्रिया: क्या हम आपको हमारे सारे इतरलिंगी दोस्तों के साथ चक्कर चलाने को कहते है? यह अच्छी बात है कि आपके एक से ज़्यादा समलैंगिक मित्र है, पर ज़रूरी नहीं कि मुझे वो सब पसंद होI

क्यूंकि हम समलैंगिक है तो हम हर समलैंगिक की प्रति आकर्षित होंगेI

पिछली प्रतिक्रिया पढ़े

क्या यह एक लघु अवस्था हो सकती है?

प्रतिक्रिया: यहां यह बताना ज़रूरी है कि जब कोई इस बात की घोषणा करता है कि वो एक समलैंगिक तो उसे पता होता है कि उसका लैंगिक झुकाव अस्थायी नहीं हैI यह ऐसा नहीं है जैसे आप अपने मोज़े बदलते हैI अगर किसी ने अपने माता-पिता और दोस्तों की समक्ष इस बात का इज़हार किया है तो वो जानता है कि यह बदलने वाला नहीं हैI शायद आप लोग यह बात तब बेहतर समझते जब जनसँख्या का एक बड़ा हिस्सा समलैंगिक होता और आपको अपने माता-पिता को यह बताना पड़ता कि आप इतरलिंगी हैI

क्या आप इस सूची में कुछ और बातें जोड़ना चाहेंगे? यहाँ या फेसबुक के ज़रिये हमें बताएंI

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>