जब रिश्तों की बात आती है तो मोबाइल आपके लिए अच्छा और बुरा दोनों साबित हो सकता है। पार्टनर से जुड़े रहने के लिए मोबाइल एक बढ़िया माध्यम है। लेकिन इसके साथ ही यह आपके ध्यान को भी भटका सकता है और ईर्ष्या एवं जलन का भी कारण बन सकता है।
अगर आप ख़ुद यह स्वीकार करते हैं कि आप मोबाइल फोन के आदी हैं और आप इसे अपने रिश्ते में बेहतर उपयोग करने पर विचार कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी ख़बर है। सेक्स और रिलेशनशिप कोच जॉर्डन ग्रे ऐसे पांच तरीके बता रहे हैं जिससे आप अपने पार्टनर के साथ रिश्तों को मजबूत बनाने में सेलफोन का उपयोग कर सकते हैं।
आभार प्रकट करने से रिश्तों की गर्माहट बनी रहती है। आप अपने मोबाइल फोन के नोट-टेकिंग ऐप पर अपने पार्टनर से जुड़ी कुछ यादगार बातों को लिखकर सहेज सकते हैं और उन बातों को याद दिलाकर अपने पार्टनर की तारीफ़ कर सकते हैं।
और फिर जब आपके प्रेमी या प्रेमिका को उस चीज़ की बिल्कुल भी उम्मीद ना हो तब आप उस नोट को संदेश के रुप में भेजकर उनके प्रति आभार प्रकट कर सकते हैं। है ना कमाल का सुझाव? अभी तो और भी बहुत कुछ है बस आप पढ़ते जाइयेI
तारीफ़ के ये चंद शब्द ही आपके पार्टनर के मूड को अच्छा बनाने के लिए बहुत है! ऐसा करने के लिए आप अपने फोन में रिमाइंडर सेट कर सकते हैं। तारीफ़ में आप छोटे मैसेज से लेकर बड़े नोट्स भी लिख सकते हैंI जैसे कि आप उन्हें बता सकते हैं कि आपकी नज़र में वो दुनिया के सबसे अच्छे पार्टनर हैं, या फिर आप उन्हें पिछली रात को हुई मस्त डेट के बारे में याद दिला सकते हैंI
आप जिन चीज़ों को भूलना नहीं चाहते हैं उन्हें रिमाइंडर लगाकर याद रख सकते हैं जैसे कि अपने पार्टनर की माँ का जन्मदिन या अपने रिश्ते से जुड़ी ख़ास चीज़ें जैसे कोई ऐसा नया काम जिसे आप दोनों मिलकर करने जा रहे हों।
आकाश जब निहारिका के माथे को चूमता है तो उसे बहुत अच्छा लगता है। साहिल अपनी उस भावना को शब्दों में नहीं बयां कर सकता, जब मेघा उसे पीछे से गले लगाती हैI इस तरह की चीज़ें जो आपके पार्टनर को ख़ुश करती हैं, कई बार हम इन्हे भूल जाते हैंI
इसलिए अपने फोन के नोट टेकिंग एप में अपने पार्टनर या रिश्तों से जुड़ी उन सभी चीज़ों को सहेजकर रखें जिन्हें आप भूलना नहीं चाहते। इसके अलावा इन गतिविधियों को भी लिखें जिन्हें आप दोनों एक साथ करना पसंद करते हैं और यहां तक कि उस गिफ्ट के बारे में भी जो आपके दिमाग में है।
अगली बार जब आप उनसे मिलें तो इन चीज़ों को ज़रूर आजमाएं।
फिल्म हम दिल दे चुके सनम फिल्म का वह सीन याद है जब ऐश्वर्या राय और सलमान खान में इस बात को लेकर शर्त लगी रहती है कि कौन पहले पलकें झपकाएगा? अपने फोन का अच्छा इस्तेमाल करने का एक शानदार तरीका यह है कि आप एक टाइमर सेट करें, और फिर अपने पार्टनर को मिनटों तक बिना पलक झपकाए देखते रहें।
यह प्यारा सा खेल पांच से छह मिनट तक आज़माएं। हालांकि यह पहली बार में थोड़ा अज़ीब लग सकता है, लेकिन एक बार करके देखियेI हमें धन्यवाद देना नहीं भूलेंगेI
अच्छी चीज़ें करने या उनके बारे में सोचने से बहुत मज़ा आता है। सेक्स इससे अलग नहीं है। आप अपने पार्टनर को मैसेज भेजकर तारीफ़ कर सकते हैं कि जिस ड्रेस को आप पंसद करते हैं उसमें वह कितना प्यारा लग रहा है। इसके अलावा आप खुलकर भी बता सकते हैं कि सेक्स के लिए अब आप और इंतजार नहीं कर सकते हैं।
जब अगली बार आपका पार्टनर आपसे यह शिकायत करे कि तुम फोन में अपना कितना समय बर्बाद कर देते हो तो आप उसे बता सकें कि आपने फोन का अच्छा इस्तेमाल किस तरह से किया है।
संदर्भ : फाइव वेज सेल फोन कैन इम्प्रूव योर रिलेशनशिप
*गोपनीयता बनाये रखने के लिए नाम बदल दिए गये हैं और तस्वीर में मॉडल का इस्तेमाल किया गया है।
क्या आप कोई सवाल पूछना चाहते हैं ? कृपया हमारे चर्चा मंच पर लव मैटर्स (एलएम) विशेषज्ञों से पूछें। हमारे फेसबुक पेज को देखना ना भूलें।