Sex fantasy
Shutterstock/Dima Zagravsky

यौन कल्पनाएं: कितनी विचित्र, कितनी आम?

हमारी यौन कल्पनाएं कहाँ से उत्पन्न होती हैं? पता चला है कि इनके जन्म के कई कारण हो सकते हैं जैसे कि हमारे आसपास प्रचलित मिथक, काफ़ी समय से हमारे मन-मस्तिष्क में एकत्रित हो चुके सपने और किस्से कहानियांI

यौन कल्पनाएं होने में कुछ भी गलत नहीं हैI यह एक बहुत ही सामान्य मानवीय अनुभव है और कई लोगों की कल्पनाएं उनके वास्तविक जीवन में पूरी हो भी जाती हैंI जबकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उन्हें सिर्फ़ एक कल्पना के रूप में ही रखना चाहते हैंI यह स्पष्ट नहीं है है हमारी यौन कल्पनाएं कब और कैसे उत्पन्न होती हैंI हाँ यह निश्चित है कि इनकी शुरुआत बहुत कम उम्र में ही हो जाती हैI हम लेकर आये हैं पांच सबसे आम यौन कल्पनाएं और लोगों को यह क्यों पसंद हैंI

वो सर्वगुण संपन्न साथी

हम हमेशा एक सर्वश्रेष्ठ साथी की तलाश में होते हैंI और यह बात हर रिश्ते के लिए लागू होती हैI वो साथी कोई भी हो सकता हैI हो सकता है वो आपको मिल चूका हो, यह भी हो सकता है कि वो आपको मिला हो लेकिन आपने उसे खो दिया हो या इस बात की भी संभावना है कि वो कोई अजनबी हो जिसके साथ आपको ढंग से समय व्यतीत करने का समय भी ना मिल पाया होI

अलग अलग सभ्यताओं में एक आदर्श साथी कैसा होना चाहिए, इसके लिए राय अलग-अलग हो सकती हैI इसलिए इसकी कोई एक परिभाषा नहीं हो सकतीI हाँ एक आदर्श साथी की चाह रखना  बड़ी आम बात है और यह शायद सभी सभ्यता के लोग चाहते हैंI

प्रभुत्त्व

प्रभुत्त्वता और अधीनता पर आधारित कल्पनाएँ भी पुरुष और महिलाओं में बहुत सामान्य हैंI असल में यह बी डी एस एम (BDSM) के उपवर्ग हैंI जो लोग सहवास के दौरान प्रभुत्त्व रखना चाहते हैं उन्हें डोमिनेंट्स या डोम्स भी कहा जाता हैI वो चाहते हैं कि सेक्स के दौरान उनका साथी उनकी हर आज्ञा का पालन करे और अपने आपको पूर्ण रूप से उनके अधीन कर देI इस तरह की कल्पनाओं के कई उदाहरण पोर्न फिल्मों में दिखाए जाते हैंI

अधीनता

इसका अर्थ है सेक्स के दौरान सारे अधिकार अपने साथी को सौंप देना और उनकी हर आज्ञा का पालन करनाI इस तरह की कल्पनाओं में लोग एक दूसरे को बाँधने से लेकर हलके-फुल्के रोलप्ले को अपनी मैथुनिक क्रिया का हिस्सा बनाते हैंI अपने आपको समर्पित करने का मतलब यह नहीं कि ऐसे लोग कमज़ोर होते हैंI बस इन लोगों को ऐसा अभिनय करना अच्छा लगता हैI अगर आपको सेक्स के दौरान किसी तरह की घबराहट या असहजता हो रही है तो यह बात अपने साथी को बताने में ज़रा भी संकोच ना करेंI

कामांगप्रदर्शन प्रवृत्ति

इसका अर्थ है दूसरों के सामने अपने आपको नग्न अवस्था में पेश कर के उत्तेजित महसूस करनाI कई बार आपके साथी को सिर्फ़ इस सोच से उत्तेजना महसूस हो सकती है कि वो आप को दूसरों को दिखा रहा हैI लेकिन अपने आपको अपने साथी के सामने निर्वस्त्र दिखाने को कामांगप्रदर्शन प्रवृत्ति नहीं कहा जा सकताI यह एक अप्राकृतिक आकर्षण है और इसे एक किस्म का यौन विकार समझा जाता हैI अगर आप अजनबियों के सामने उनकी सहमति के बिना ऐसे पेश आएंगे तो इससे आप परेशानी में भी फंस सकते हैंI कई लोग यह सोचते हैं कि कामांगप्रदर्शन से वो एक अजनबी को उत्तेजित करने में सफ़ल हो जाएंगेI लेकिन यह सच नहीं है!

 

छिप कर देखना

आमतौर पर सभी लोगों में इस तरह की प्रवृत्ति देखी गयी हैI देखा जाए तो फ़िल्म देखना भी एक तरह का दर्शनरति अनुभव ही हैI इसकी सही परिभाषा है दूसरो को कपड़े बदलते हुए या नग्न अवस्था में या सेक्स करते हुए देखकर कामोत्तेजक होनाI इस तरह की कल्पनाएं भी बेहद आम हैं और बहुत से भाग्यशाली लोगों ने अपनी इस कल्पना को पूरा भी किया है जबकि हममें से कुछ ऐसे भी हैं जो इसे एक कल्पना ही रहने देना चाहते हैंI

यह लेख सबसे पहले लवट्रीट्स की दिल बहलाव पत्रिका बेटर देन चॉकलेट में प्रकाशित 

हुआ थाअंतरंग उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला देखने और खरीदने के लिए लवट्रीट्स की 

वेबसाइट www.lovetreats.in से संपर्क कर सकते हैं

क्या है आपकी यौन कल्पना? हमे नीचे टिपण्णी कर के बताएं या हमसे फेसबुक पर संपर्क करेंI अगर आपके मन में कोई सवाल हैं तो हमारे फोरम जस्ट पूछो का हिस्सा बनेंI

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>