dating
Shutterstock/IndianFaces/Person in the photo is a model/Names changed.

डेटिंग क्या है?

नरेश और प्रिया एक ही ऑफिस में काम करते हैं और एक दूसरे को पसंद भी करते है। नरेश प्रिया को कभी-कभार चिढ़ाता भी रहता है। आज प्रिया जब अपने ऑफिस से निकल रही थी, तब ही नरेश ने उससे कॉफी के लिए पूछ लिया। प्रिया ने नरेश से पूछा कि क्या यह डेट है। नरेश को कुछ समझ नहीं आया इसलिए उसे हां कह दिया मगर वो सारा टाइम यही सोचता रहा कि डेट क्या होता है; चलिए नरेश की मदद करते हैं और डेट क्या होता है, यह समझते हैं!

डेट का मतलब क्या है?

किसी रिश्ते के शुरुआती समय को डेट कहते हैं। एक ऐसा फेज जिसके बाद रिलेशनशिप की शुरुआत होती है। जब दो लोग एक दूसरे के साथ अकेले समय बिताना चाहते हैं, और एक दूसरे को जानना चाहते हैं, उसे ही डेटिंग कहा जाता है लेकिन जरूरी नहीं है कि डेटिंग किसी रोमांटिक रिश्ते पर ही खत्म हो।   

डेट पर जाना- इसका क्या मतलब है?

जब दो लोग मिलने के लिए एक समय और जगह निश्चित करते हैं ताकि वे अच्छा समय बिता सकें, एक दूसरे को जान सकें इसे ही डेटिंग कहा जाता है। यह कहीं भी हो सकता है, जैसे- रेस्टोरेंट, चाय की टपरी पर चाय पीना, साथ कॉफी पीने जाना या एक साथ पार्क में समय बिताना। 

डेट पर जाने का मकसद केवल इतना होता है कि दो लोग एक दूसरे के साथ समय बिताएं और एक दूसरे के बारे में ऐसा कुछ जानने की कोशिश करें जिससे उनके रिश्ते को मजबूत शुरुआत मिले। 

अगर दो लोग एक दूसरे को पसंद करते हैं, तो डेटिंग के जरिए एस दूसरे को जानना किसी रिश्ते की शुरुआत के लिए अच्छा कदम हो सकता है।

पहली डेट के बाद क्या करें?

किसी रिश्ते को आगे लेकर जाना है या नहीं, यह केवल एक ही डेट द्वारा नहीं आंका जा सकता। कभी-कभी लोग एक दूसरे को पसंद तो करते हैं लेकिन रिश्ते के बारे में निश्चित नहीं होते इसलिए आप जिन्हें पसंद करते हैं, उनसे कई बार मिलने की, कई बार डेट पर जाने की कोशिश की जा सकती है।

साथ ही कभी-कभी एक दूसरे को समझने के लिए एक ही डेट काफी होती है। आप एक दूसरे को पसंद नहीं करते या हो सकता है कि आप में से किसी एक को सामने वाला पसंद हो लेकिन दूसरे को ना हो। ऐसे में मना करना से हिचकिचाएँ नहीं।  

क्या डेटिंग करना कपल होने जैसा ही है?

डेटिंग एक रिश्ते में होने जैसा नहीं है। डेटिंग किसी को जानने की एक प्रक्रिया है और कपल होने का अर्थ है कि दो व्यक्ति एक-दूसरे के साथ रिश्ते में हैं। “डेटिंग” और "रिलेशनशिप" शब्द अक्सर एक दूसरे के स्थान पर उपयोग किए जाते हैं, लेकिन उनके अलग-अलग अर्थ होते हैं।

जब दो लोग डेटिंग कर रहे होते हैं, तब यह कहना तो मुश्किल है कि वो कपल हैं या सिर्फ डेटिंग कर रहे हैं। वे अपनी भावनाओं या दूसरे व्यक्ति की इच्छा के बारे में नहीं जानते। यह निश्चित करने के लिए कि क्या वे कपल हैं, उन्हें अपनी भावनाओं के बारे में एक दूसरे के साथ बात करना चाहिए।

क्या एक से ज्यादा व्यक्ति को डेट कर सकते हैं?

हाँ ऐसा कर सकते हैं  लेकिन यह जरूरी है कि आप अपने इरादों को लेकर ईमानदार हो क्योंकि एक से ज़्यादा लोगों को उनकी जानकारी के बिना डेट करना नैतिक नहीं माना जाता है।

डेट के लिए पूछने का सही तरीका 

डेट के लिए पूछने का सबसे अच्छा तरीका आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ना है। अपने इरादों के बारे में क्लीयर रहें और इस तरह से पूछें जो दूसरे व्यक्ति के समय और भावनाओं के प्रति सम्मान दर्शाता हो। आप व्यक्तिगत रूप से या फोन पर या टेक्स्ट के माध्यम से भी डेट के लिए पूछ सकते हैं लेकिन इन सारी बातों में सम्मानपूर्ण होना महत्वपूर्ण है, न कि उस व्यक्ति पर हां कहने के लिए दबाव डालना।

क्या शादीशुदा लोग डेट कर सकते हैं?

चाहे आप एक नए रिश्ते की शुरुआत में हों या अपने साथी के साथ काफी समय से रहे हों या उनसे शादी भी की हो, आप हमेशा उनके साथ अच्छा समय बिताने के लिए किसी ख़ास डेट पर जा सकते हैं। सालगिरह, जन्मदिन या सिर्फ संडे मनाने  जैसे विशेष अवसरों पर अपने साथी के साथ डेट पर जाना आपके वैवाहिक जीवन में रोमांस लाने का एक अच्छा तरीका है। 

हालांकि यदि आप शादीशुदा हैं फिर भी किसी अन्य व्यक्ति के साथ डेट पर जाने की योजना बना रहे हैं, तो इसे अपने साथी को धोखा देना कहा जायेगा, जब तक कि आपका अपने जीवनसाथी के साथ इस बारे में कोई समझौता न हो।

तस्वीर में मॉडल का इस्तेमाल किया गया है।नाम बदल दिए गए हैं।  

 कोई सवाल? हमारे फेसबुक पेज पर लव मैटर्स (एलएम) के साथ उसे साझा करें हम Instagram, YouTube  और Twitter पे भी हैं!

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>