इसके बावजूद की आप अपने रिश्ते में एक दूसरे को कितनी अच्छी तरह समझते हैं और कितना खुल कर बात करते हैं, रोशन का मानना है की वो 'जो वो नहीं जानते उससे उन्हें चोट भी नहीं पहुचेगी' सिधांत पर चलता है।
रोशन (नाम बदला हुआ) एक 27 साल के प्रोमो प्रोडूसर है और मुंबई के एक लाइफस्टाइल चैनल के लिए काम करते हैं।
जब मैं यह कहता हूँ की अपने पुराने रिश्ते के बारे में अपनी नयी गर्ल फ्रेंड को बताना बुरा आईडिया है, तो मेरा मतलब यह नहीं है की हम पूरी तरह झूठे बन जाये, और अपनी गर्ल फ्रेंड से बड़ी बातें भी छुपाने लगे, जैसे की यौन संक्रमित रोग या की आप शादी शुदा भी रह चुके हैं। हमें बस थोडा संवेदनशील होने की ज़रूरत है की हम किस बारे में अपनी गर्ल फ्रेंड को कितना बताये और हाँ कुछ बातों की डिटेल में जांए की शायद ज़रूरत ना हो।
चुपचाप इलाज
मैंने अपनी अभी की गर्ल फ्रेंड को अपनी सभी पुरानी गर्ल फ्रेंड्स के बारे में बताया, और अपने एक रात के रिश्ते (वन नाईट स्टैंड) के बारे में भी बताया जब मैं कुछ साल पहले छुट्टियों के लिए हम्पी गया था। उस समय तो मुझे ऐसा लगा जैसे की उसको मेरी बातों से कोई परेशानी नहीं हुई थी और मुझे लगा की दुनिया की सबसे समझदार लड़की मेरी गर्ल फ्रेंड है। लेकिन फिर एक हफ्ते बाद उसने मुझसे बात करना छोड़ दिया। मुझे यह तो पता था की मैंने कुछ गलत किया है जिससे वो नाराज़ है लेकिन मुझे यह नहीं पता था की आखिर असल बात क्या है। ऐसी एक हफ्ते की चुप्पी के बाद मैंने उससे विनती की, की कम से कम मुझे बता ही दे की बात क्या है।
बड़ी बात?
पता चला की अपनी स्कूल की कहानियां सुनते समय मैंने उसे अपनी पहली गर्ल फ्रेंड के साथ अपनी तस्वीर दिखाई थी, और वो इस बात से बहुत परेशान हो गयी की मैं अभी तक उस तस्वीर को संभल के रखता हूँ। मैं उसकी नाराजगी समझ सकता था अपने 'वन नाईट स्टैंड' को लेकर, लेकिन तस्वीर की बात पर नाराज़ होना बिलकुल मेरी समझ से बाहर था।
लेकिन अब मैं यह जनता हूँ की अपने साथी की पुराने प्रेमी की कोई छोटी सी बात भी बहुत दुःख दे सकती है। उधारण के तौर पर, मैं एक ई लड़की को जानता हूँ जिसके बॉय फ्रेंड ने उसे धोखा दिया लेकिन फिर भी उसने उसे माफ़ कर दिया, लेकिन वो यह बात नहीं झेल पाई की उसके बॉयफ्रेंड और पुरानी गर्ल फ्रेंड के एक जैसे 'कछुआ' टैटू थे।
इर्ष्या
मैं भी सच कहूँ तो इर्ष्या से पागल हो गया था जब उसने मुझे अपने पहले सेक्स अनुभव के बारे में बताया अपने 'परफेक्ट' 'एक्स' बॉय फ्रेंड के साथ। मैं जनता था की यह सब पुरानी बातें है लेकिन मैं फिर भी सब कुछ जानना चाहता था, और इसका हमारे रिश्ते से कोई सम्बन्ध नहीं था।
हाँ, तब से हमारे रिश्ते में चीज़ें बहुत गड़बड़ होने लगी, क्यूंकि मैं हर समय अपने आप की तुलना उसके पुराने बॉय फ्रेंड से करने लगा और मुझे लगने लगा की शायद वो मुझसे ज्यादा अच्छा था। मैं वैसे कभी अपने आप को लेकर असुरक्षित महसूस नहीं करता, लेकिन अपनी गर्ल फ्रिनेद को उसके पुराने बॉय फ्रेंड के साथ सोचना, ऐसा था जैसे की, फिल्मों में फ्लैशबैक में चले जाना जहाँ पुराना साथी हमेशा पाने से ज़्यादा आकर्षक लगता है। और फिर एक बात से दूसरी बात, और मैं सोचने लगा की क्या मेरी गर्ल फ्रेंड अभी भी अपने पुराने बॉय फ्रेंड को पसंद करती है।
सब बताना?
इस पूरे ड्रामे में ख़ास बात यह है की हम दोनों ने अपनी मर्ज़ी से अपने पुराने रिश्तों के बारे में एक दुसरे को बताया था। अब जबकि मैं एक साल और बड़ा हो गया हूँ, और शायद कुछ समझदार भी, मुझे लगता है की हमें अपने साथी को अपने पुराने संबंधों के बारे में 'सबकुछ' बताने की ज़रूरत नहीं है - और हाँ इसका मतलब यह नहीं की आप अपने साथी को धोखा दे रहे हो।
फोटो: Paul Matthew Photography
क्या आप अपने साथी के पुराने संबंधों के बारे में जानना चाहेंगे? और क्या आप अपने पुराने संबंधों के बारे में सब कुछ बताएँगे? यहाँ लिखिए या फेसबुक पर हो रही चर्चा में हिस्सा लीजिये।
हमें अपनी प्यार, सेक्स और रिश्तों से जुडी कहानियां बताइए। ईमेल करिए लव मैटर्स को।