फिल्म के अगले सीन में हमारी मुलाकात होती है एक कट्टर प्रतिद्वंदी - स्ट्रीट डांसर्स के कैप्टन सहज (वरुण धवन) और रुल ब्रेकर्स की लीडर इनायत (श्रद्धा कपूर) - से। ये दोनों लंदन में रहते हैं - सहज की फैमिली इंडिया और इनायत का परिवार पाकिस्तान से है। यानी दोनों NRIs/NRPs हैं, तो झगड़ा तो हैं, मगर बहुत सीरियस वाला नहीं ...क्योंकिआप तो जानते ही हैं कि लंदन में सब भाई-भाई हो जाते हैं।
सहज जहां इनायत की ‘अकड़’ को तोड़ना चाहता है वहीं इनायत एक डांस कम्पटीशन जीतना चाहती है। फिल्म के पहले घंटे में यही कहानी चलती है। लेकिन एक बड़ी प्राइज मनी वाले डांस कम्पटीशन को जीतने के लिए ये दोनों क्या क्या करते हैं ...आगे की कहानी इसी के इर्दगिर्द घूमती है।
कायदे से मुझे कहना तो यही चाहिए कि पूरी कहानी जानने के लिए फिल्म देखिये। लेकिन मैं ऐसा कहूँगी नहीं ... क्योंकि रेमो सर की मूवी है, तो इसमें डांस और सिर्फ़ डांस का ही तड़का लगा है। स्टोरी…..हम उसे भूल ही जाएं तो बेहतर है। लेकिन डांस... डांस तो इतना सेक्सी और एक्साइटिंग है कि आपका दिल ख़ुश हो जाएगा।
लगे हाथ लड़कियों को भी एक चीज बता दूं कि इनायत की उर्दू मुझे उतनी इम्प्रेसिव नहीं लगी लेकिन उसका काजल...ओह गॉड! स्टाइल देखकर ही हम फ़िदा हो गए। लड़कों, तुम्हें एक LM sigh देने की इजाजत दी जाती है... और हां इनायत की आंखों के कलर को याद रखना ‘क्योंकि आप उनकी आंखों में खो सकते हैं।’
और जो रोमियो लोग फिल्म देखने जा रहे हैं ना ... उनके लिए भी फिल्म में कई टिप्स हैं :
- अपने आप से कम्पीट करो, दूसरों से नहीं
- प्यार अंधा ज़रूर हो सकता है लेकिन अपनी गर्लफ्रेंड की आंखों के रंग को ज़रूर याद रखना ;)
- अपने competitor में ज्यादा मत उलझ मत जाईयेगा क्यूंकि ज़ंग कब प्यार में बदल जाये, कुछ कह नहीं सकते!
सिंगल-लाइनर्स पर हमें तो ज़्यादा हंसी आयी नहीं लेकिन ओवरऑल कॉमेडी मजेदार थी। गाने के साथ वाला भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच हो या फिर डांस फाइट वाला सिक्वेंस ...दोनों ही सीन का कोई ज़वाब नहीं। लड़ाई करो तो ऐसे करो, मतलब खाने और तहजीब के साथ। अकेले इसी कॉन्सेप्ट के लिए आपको एक LM Chumma रेमो सर।
कई बार स्ट्रीट डांसर सोशल लेक्चर की तरफ बढ़ती हैं (ज्यादा ही टेंशन ले लिया भाई) लेकिन फिल्म में इंसानियत,नेकी और बेघरों को खाना खिलाने जैसे scenes हमें awww mode में ले जाते हैं।
इस फिल्म की सबसे अच्छी बात यह है कि यह आपको डांस करने के लिए प्रोत्साहित करती हैं। ये हमें बताती हैं की अगर आप म्यूजिक फील कर सकते हैं तो डांस आपके लिए भी हैं। यदि आप डांस वाली फिल्मों के शौकीन हैं तो आपके लिए स्ट्रीट डांसर पैसा वसूल फिल्म साबित हो सकती है। हालांकि इसमें रोमांस का डोज थोड़ा कम है ।
Street Dancer 3 D को हम 3 LM hearts देते हैं क्योंकि हमें अपनी दुनिया में डांस और इंसानियत की बहुत ज़रूरत है और फिल्म में डांस को बहुत ही सुपर सेक्सी अवतार में दिखाया गया है।
रोमांस के एंगल से यह फिल्म थोड़ी बोरिंग है। हमारी तरफ़ से इस फिल्म को मिलता है 1 LM Monster! इतने कूल हीरो-हीरोइन हैं और फ़िर भी इतना ठंडा रोमांस ….रेमो सर आपको थोड़ा इमोशन तो सीखना ही पड़ेगा।
नोट: लव मैटर्स मूवी रिव्यू में फिल्मों का विश्लेषण किया जाता है कि उनमे लव, सेक्स और रिलेशनशिप को कैसे दिखाया गया है। वह फिल्म जिसमें दिखाया हो LM-style romance उसे मिलेंगे LM Hearts! और जिस फिल्म ने खोयी सहमति, निर्णय या अधिकारों की दृष्टि, उसे मिलेगा LM Monster !