I wish for a guy who can do this!
Shutterstock/Redshinestudio/Person in the photo is a model/Names changed.

मेरी ख्वाहिश है कि मेरा होने वाला पार्टनर यह कर सके

द्वारा Jyoti नवंबर 11, 04:52 बजे
एक लड़की अपने जीवन में कैसा साथी चाहती है? क्या उसे रोमांटिक होना चाहिए या उसका दोस्त बनना चाहिए? या कुछ और? आइए सुनते हैं सुमी से। उसने लव मैटर्स इंडिया के साथ अपनी इच्छा साझा की!

20 वर्षीय सुमी रायपुर में रहने वाली स्नातक अंतिम वर्ष की छात्रा है।

हॉस्टल के दोस्त और उनकी कहानियां 

मैं हॉस्टल में रह रही हूं इसलिए आसपास दोस्तों का जमावड़ा लगा रहता है और बहुत सारी बातें भी पता चलती रहती हैं। मैं ज्यादातर पढ़ाई में ही अपना समय लगती हूं लेकिन उम्र की इस दहलीज में कदम रखते ही मेरी कई दोस्तों ने डेट पर जाना शुरू कर दिया था। हालांकि मैं भी उनके साथ कभी कभी ऐसे ही घूमने जाया करती थी क्योंकि पहली बार अपने बॉयफ्रेंड से मिलने जा रही कोई ना कोई दोस्त मुझे लेकर जरूर जाती थी। हम दोस्तों के बीच ऐसा चलते रहता है।

कई बार मुझे मेरी सहेलियां मुझे अपने ब्वॉयफ्रेंड के किस्से भी सुनाया करती थीं। जैसे हमने कैसे किस किया, आज उसने मुझे ये गिफ्ट दिया, हमने ये मूवी देखी, अगले हफ्ते का हमारा प्लान ये है इत्यादि। अपनी सहेलियों के किस्से सुनते सुनते मैंने भी अपने लिए एक पार्टनर की छवि गढ़नी शुरू की। चुंकि मैं बचपन से ही अनाथ आश्रम में पली-बढ़ी हूं इसलिए कभी पता नहीं चला कि माता-पिता का प्यार कैसा होता है? 

मैं कोई ऐसा चाहती हूं, जो मुझे पिता-सा छाया दे सकें, मां का आंचल दे सके। एक पिता की भांति गलती करने पर डांटे तो मां की तरह मनाने भी आए। जैसे बच्चियां अपने पिता से ज़िद करती हैं, मैं भी बिल्कुल वैसे ही ज़िद करना चाहती हूं। भले ही मैंने एक पूरा परिवार नहीं देखा है लेकिन मैं उस एक शख्स में अनेक खूबियां चाहती हूं। इसके साथ ही मैं भी उसे बेइंतहा प्यार और खुशियां देना चाहती हूं ताकि हम दोनों अपने जीवन की गाड़ी का बैलेंस बनाकर चलते रहे।

मेरे ख्वाबों में जो आये 

इसके अलावा मैं अपने पार्टनर में एक अच्छा दोस्त भी देखना चाहती हूं, जिससे मैं हक़ से झगड़ सकूं। मुझे अपने लिए कोई ऐसा चाहिए जो मेरी टेढ़ी बिंदी को ठीक करे, मेरे साथ बैठकर किताबें पढ़े, मेरी किचन के कामों में मदद करे और जब चीनी की डिबिया ऊपर रखी हो तो मुझे बांहों में भरकर उठा दें ताकि मैं उसके लिए चाय बना सकूं। मुझे साड़ी पहननी नहीं आती है, तो मेरी साड़ी पहनने में वो मेरी मदद करे और जैसे ही वो मेरी साड़ी के प्लेट्स ठीक करके उठे मैं उसके माथे पर एक प्यारा सा बोसा रख दूं।

मुझे ऐसा पार्टनर चाहिए जो मेरी छोटी खुशियों में मेरा साथ दे। हम साथ बैठकर फिल्में देखें, भले ही कितने व्यस्त हो लेकिन एक दूसरे के लिए कुछ मिनट या कुछ घंटे जरूर निकाल सकें। इससे भी अलग मैं चाहती हूं कि मेरा बॉयफ्रेंड मुझे चिट्ठियां लिखा करे और मैं भी उसके जवाब बड़े ही शायराना अंदाज में दूं।

हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी 

हम दोनों के बीच एक दूरी भी हो ताकि हम दोनों अपनी स्वच्छंदता को जी सकें और अपना पर्सनल स्पेस भी मेंटेन कर सकें। मेरी खामोशी का मतलब उसके लिए हां बिल्कुल नहीं हो और मेरी ना को भी स्वीकार कर सकें। प्यार से भी ऊपर हम एक दूसरे की रिस्पेक्ट कर सकें क्योंकि प्यार भरे एक रिश्ते में जितना जरूरी विश्वास होता है, उतना ही जरूरी एक दूसरे की रिस्पेक्ट करना भी होता है।

मेरी दिली ख्वाहिश है कि एक रोज जब मैं किचन में खाना बनाती रहूं तब वो पीछे से आकर मेरे बालों में गजरा लगा दे। पैडमैन का जो आना है, ‘आज से तेरी सारी गलियां मेरी हो गई’ इस गाने को वो मेरे लिए गुनगुनाया करे। हालांकि मुझे ये भी पता है कि ज्यादा कुछ भले ही नहीं है मेरी ख्वाहिशों में लेकिन मेरी कल्पना थोड़ी मुश्किल है मगर उम्मीद जरूर की जा सकती है। 

तस्वीर में मॉडल का इस्तेमाल किया गया है।नाम बदल दिए गए हैं।  

आपके पास भी कोई ऐसी हे कहानी हैं तो लिखिए हमें। कोई सवाल? हमारे फेसबुक पेज पर लव मैटर्स (एलएम) के साथ उसे साझा करें या हमारे चर्चा मंच पर एलएम विशेषज्ञों से पूछें। हम Instagram, YouTube  और Twitter पे भी हैं!

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>