How to know if someone likes us?
Shutterstock/Dragon Images/Persons in photo are models/Names changed

कैसे पता करें की कोई मुझे पसंद/लाइक करता है?

विकी और टीना की मुलाकात एक शादी के फंक्शन में हुई, जहां दोनों ने एक साथ काफी मस्ती की। घर पहुंचने के बाद विकी को एहसास हुआ कि उसे टीना बहुत अच्छी लगने लगी है लेकिन वह थोड़ा कंफ्यूज भी है। उसके मन में कई सवाल है - क्या टीना भी उसे पसंद करती है? या वह सिर्फ उसके साथ टाइम पास कर रही थी? चलिए विकी की मदद करते हैं कि वह कैसे टीना की फीलिंग के बारे में पता लगाए।

यह पता लगाने के अनेक तरीके हैं कि सामने वाला आप में इंटरेस्टेड है या नहीं,मतलब कि वह आपको पसंद करता है या नहीं। हालांकि हर किसी का तरीका अलग अलग हो सकता है तो चलिए उन तरीकों को जानते हैं। ‌

 

  1. वे आपके साथ समय बिताना चाहते हैं 

 

अगर आपको कोई पसंद करता है, तो वह आपके साथ समय बिताना चाहेगा। जैसे आपके आसपास रहने के लिए कोई बहाना बनाना, बार-बार आपसे मिलने आना या बार-बार आपको मैसेज या कॉल करना। अगर कोई आपके घर बिना किसी कारण के बार-बार आ रहा है इसका मतलब है दाल में कुछ काला है!


 

  1. आपके ऊपर ध्यान देते हैं 

 

अगर कोई आपको पसंद करता है, तो आपकी बातों पर जरूर ध्यान देगा। साथ ही आपके द्वारा बताई गई सारी बातों को याद भी रखेगा और आपकी हॉबी के बारे में पूछेगा। मतलब वह आपको और जानना चाहेगा। अगर आपको अदरक वाली चाय पसंद है, तो वह आपके लिए उस शहर की सबसे बेहतरीन टपरी भी ढूंढ देगा।

 

  1. फिजिकल कॉन्टैक्ट की कोशिश करेंगे 

 

किसी को चुपके से उसकी उंगली पर छू लेना या उसके कंधों को बात करने के समय थपथपाना या गले लगाने की कोशिश करना। ये सारी चीजें इस ओर इशारा करती है कि वह आपको पसंद करता है।

 

  1. आपके सामने अच्छा दिखने की कोशिश करेंगे 

 

अगर कोई आपको पसंद करता है, तो वह चाहेगा कि आपकी नजरों के सामने वह बिल्कुल साफ सुथरा और अच्छा दिखे। ‌अच्छे कपड़े पहनेगा, अच्छे परफ्यूम लगाएगा‌ और काफी अच्छे से तैयार होगा। तो अगर आप किसी को अपने सामने बिल्कुल इसी तरह हमेशा देखते हैं, तो समझ जाइए वह आपको पसंद करता है। ‌

 

  1. आपके साथ फ्लर्ट की कोशिश 

 

फ्लर्टिंग इस बात का काफी हद्द तक सबूत है कि आप में कोई इंटरेस्टेड है, मतलब आपको कोई पसंद करता है। आपके सामने जोक्स करना, आपको चिढ़ाना, आपकी तारीफ करना। साथ ही अगर कोई आपको कंजूस, मोटी या लंबू कहकर चिढ़ाए इसका साफ मतलब है कि वह आपकी प्रतिक्रिया देखना चाहते हैं।

 

  1. आपकी तारीफ करना

 

अगर कोई आपकी तारीफ करता है तो इसका मतलब है की वह आपको पसंद करता है। अगर कोई आपके पर्सनालिटी या इंटेलिजेंस की तारीफ करें मतलब वह आपसे इम्प्रेस्सेड हैं। वह आपके लिए छोटे-छोटे गिफ्ट भी लेकर आएंगे जैसे फूल आपकी फेवरेट चॉकलेट और वह सारी चीज करना चाहेंगे जिससे आप खुश होते हैं।  


 

  1. ईर्ष्या की भावना दिखेगी 

 

अगर आप किसी और से बातें करते हैं तो इस बात पर अगर किसी को जलन हो रही है इसका मतलब है कि वह आपको पसंद करता है। जैसे जब आप किसी दूसरे व्यक्ति के साथ समय बिताते हैं, तो जो व्यक्ति आपको पसंद करता है उससे थोड़ी जलन होना स्वाभाविक है। 

 

  1.  आपके सामने अलग दिखने की कोशिश करेंगे 

अगर कोई आपको पसंद करता है, तो वह चाहेगा कि वह आपके सामने बेस्ट दिखे लेकिन कभी-कभी बेस्ट देखने के चक्कर में वे थोड़े नर्वस या थोड़े ज्यादा बातूनी भी हो जाते हैं। इसके अलावा वे हमेशा चाहेंगे कि वे आपकी मदद करें या आपको सेफ महसूस करवाएं। 


 

  1. हमेशा कांटेक्ट में रहना

 

अगर आप में कोई इंटरेस्टेड है, तो वह हमेशा चाहेगा कि वह आप से टच में रहे। ‌भले आप दोनों दूर रहे लेकिन फोन या मैसेज के जरिए वे हमेशा आप से जुड़े रहना चाहेंगे और सोशल मीडिया पर आपको फॉलो करेंगे। इतना ही नहीं वे प्लान भी बनाएंगे ताकि भविष्य में मुलाकात हो सके।

एक ख़ास बात - जरूरी नहीं है कि हर कोई इस तरह का व्यवहार करे क्योंकि हर व्यक्ति का व्यवहार अलग अलग हो सकता है। ऐसे में कोई हमें पसंद कर रहा है या हमारे लिए उसकी फीलिंग क्या है, यह पता लगाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। 

अगर कोई लगातार आपके साथ ऊपर दिया गया व्यवहार कर रहा हो, तो ये काफी मुमकिन हैं कि वह आप में इंटरेस्टेड हैं लेकिन साथ ही यह भी समझना जरूरी है कि ऐसा ज़रूरी नहीं हैं। साथ ही अगर आप इस बात को लेकर अनिश्चित है कि क्या वाकई सामने वाला आपको पसंद करता है, तो बेहतर होगा कि आप उनसे स्वयं ही सामने से पूछ लें लेकिन इसके साथ ही उसके जवाब के लिए भी तैयार रहें। ना के लिए भी!

तस्वीर में मॉडल का इस्तेमाल किया गया है।नाम बदल दिए गए हैं।  

आपके पास भी कोई ऐसी हे कहानी हैं तो लिखिए हमें। कोई सवाल? हमारे फेसबुक पेज पर लव मैटर्स (एलएम) के साथ उसे साझा करें या हमारे चर्चा मंच पर एलएम विशेषज्ञों से पूछें। हम Instagram, YouTube  और Twitter पे भी हैं!

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>