हमारे पसंदीदा पुलिसमैन Chulbul Robinhood Pandey वापस आ गए हैं!
Chulbul Robinhood Pandey की दुनिया में आपका स्वागत है, जो अपना time अपनी पत्नी रज्जो के साथ बिताते हैं, अपने छोटे भाई को परेशान करते हैं, अच्छे काम करते हैं और गुंडों को सुधारने की कोशिश करते हैं !
फिल्म में चुलबुल एक classic entry लेते हैं - बिलकुल अलादीन-के-चिराग-से-निकले-जिन्न की तरह! एंट्री करते ही चुलबुल गुंडों पे बरस पड़ते हैं... और वह भी किसी की शादी में! अरे गुंडे लोग शादी में लूटपाट कर रहे होते हैं - इसलिए।
फिर आगे क्या क्या होता है - कुछ मजेदार fight scenes और हमारा पसंदीदा ट्रैक: दबंग, दबंग, दबंग। रॉबिनहुड पांडे की heroine, रज्जो-जी अब पानी बचाने की आवश्यकता के बारे में बयान देकर एंट्री लेती हैं।
अब फिल्म मैं कुछ मज़ेदार romantic scenes हैं - खासकर चुलबुल और उनकी पत्नी रज्जो के बीच।एक scene में चुलबुल काले रंग की टी-शर्ट पहने, शेव करते हुए अपनी पत्नी को निहार रहे होते हैं (LM अहा!)।
प्यार करने वाले या शादीशुदा जोड़े को प्यार करते हुए देखना किसे पसंद नहीं है? रोमांस जरूरी है, चाहे वह शादी से पहले हो या शादी के बाद ...यह हमने कह दिया सो कह दिया! एक LM चुम्मी इस प्यारे से कपल के लिए!
Oh और सबसे अच्छी बात यह है कि पति अपनी पत्नी के लिए कपड़े तैयार करने में मदद करने में संकोच नहीं करता, अब भले ही वह jealousy की वजह से हो।
और बेटा तो बेटा ..पापा भी कुछ कम नहीं! Daddy ji जो अपने बेटे को सुबह-सुबह रोमांटिक होते देख रहे हैं, उस पर फब्ती कसते हैं, 'इंस्पेक्टर चुलबुल अब अपनी पत्नी का पेटीकोट तैयार करेगा!' लेकिन चुलबुल का उलटवार भी सुनिए, 'पापा , मैंने सालों आपको मम्मी का पेटीकोट धोते हुए देखा है!'
कुछ चुटकुले सपाट हो जाते हैं और कुछ मुस्कुराने लायक हैं, लेकिन चुलबुल के समाज-सुधार के efforts के लिए हम लव मैटर्स वाले खुश हैं। अब फिल्म रोमांस से बढ़कर एक्शन तक आती है। संकट में पड़ी एक लड़की चुलबुल के छोटे भाई मक्खी से मदद मांगता है। वह चाहती है कि मक्खी prostitution racket से लड़कियों को बचाने में उसकी मदद करे।
मक्खी में एक मक्खी के जितना साहस है इसलिए उसे भैया चुलबुल की मदद की जरूरत पड़ती है। चुलबुल की मदद से जब काम हो जाता हैं तो मक्खी बाद में दहाड़ने के लिए जरूर आ जाता है। इस prostitution racket के भंडाफोड़ से ringleader नाराज हो जाता है और यह ringleader के अतीत से जुड़ा हुआ है।
हम आपको बाकी नहीं बता सकते हैं, after all कुछ तो suspense होना चाहिए ना ! लेकिन हम यह ज़रूर कहेंगे की फिल्म में flashback बहुत है। Flashback से हमें यह समझने में मदद मिलती है कि चुलबुल भइया Chulbul Robinhood Pandey कैसे बने!
फिल्म के पहले 15 मिनट में ही समाज सुधार से जुड़े लगभग 4 संदेश हैं - विधवाओं और विधुरों का सामूहिक विवाह, पानी बचाओ, World War III को रोको और तंबाकू हानिकारक है। इन सबके लिए LM के superlikes! यह एक pattern set करता है और यह फिल्म उसको बखूबी चुलबुल स्टाइल मे निभाती भी है!
अब चलो अब हम इस movie को थोड़ा लव मैटर्स की पारखी नज़र से देखते हैं और इस फिल्म में ढूँढ़ते हैं वह एक चीज़ जिसे हम प्यार करते हैं और एक और ऐसी चीज़ जिसे हम नापसंद करते हैं:
--
चुलबुल भैया दो बार खलनायिका को थप्पड़ मार देते है। हम जानते हैं आप कहेंगे की किसी को उसके गलत कामों की वजह से पड़ रहा हैं ! लेकिन हम लव मैटर्स वाले हैं! हम हिंसा नहीं, प्यार पसंद करते हैं, इसलिए चुलबुल सर आपने यह ठीक नहीं किया। आप कुछ कार्रवाई कर सकते थे, लेकिन आप एक महिला के खिलाफ हिंसा का इस्तेमाल कर रहे हैं ... यह बात कुछ अच्छी नहीं लगी हमें!
++
Young चुलबुल भैया कहते हैं कि वह दहेज को चुनेंगे। अरे इसे पहले की आप चुलबुल के बारे में गलत सोचें, अपने चुलबुल भैय्या को अच्छी तरह से सुनें। Actually जिस लड़की से वह शादी करना चाहते है वह डॉक्टर बनना चाहती है। उसे इसके लिए पैसे की आवश्यकता होगी, इसलिए वह उस लड़की को पैसे देने के लिए तैयार है और दहेज देकर (न कि लेकर) उसकी मदद करना चाहते हैं ! अपनी इस अदा के लिए चुलबुलजी आप लाजवाब हैं!
अब ratings की बात करते हैं : दबंग 3 को सिर्फ 3 LM Hearts मिलते हैं अपनी comedy और romance के लिए। फिल्म की अल्ट्रा मर्दानगी से खैर हमें थोड़ी तकलीफ ज़रूर हैं। इसलिए दबंग स्टाइल में LM के 3 Monsters भी भेज रहे हैं!
नोट: लव मैटर्स मूवी रिव्यू में फिल्मों का विश्लेषण किया जाता है कि उनमे लव, सेक्स और रिलेशनशिप को कैसे दिखाया गया है। वह फिल्म जिसमें दिखाया हो LM-style romance उसे मिलेंगे LM Hearts! और जिस फिल्म ने खोयी सहमति, निर्णय या अधिकारों की दृष्टि, उसे मिलेगा LM Monster !
आप दबंग 3 को क्या देते हैं - Hearts या Monster?