Covid-19 vaccination: FAQs
Shutterstock/Viacheslav Lopatin

कोविड -19 टीकाकरण: अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

क्या कोविड -19 टीकाकरण पर आपको कोई संदेह है? अगर हां, तो यहां हम आपके सभी संदेह दूर करेंगे। नीचे पढ़िए कोविड -19 टीकाकरण पर अक्सर पूछे जाने वाले सवालों की एक लिस्ट जवाबों के साथ।

क्या मुझे वैक्सीन की दोनों खुराक लेने के बाद भी कोविड हो सकता है?

किसी भी वैक्सीन के साथ ऐसा हो सकता है। वैक्सीन की दोनों खुराक लेने के बाद भी कोई भी व्यक्ति वायरस के चपेट में आ सकता है। कोई भी वैक्सीन कोरोना वायरस से 100% इम्यूनिटी की गारंटी नहीं देती है।

हालांकि, वैक्सीन बीमारी की गंभीरता और इसके प्रभाव को रोक सकती है। जिन लोगों ने वैक्सीन लगवा ली है उनके अस्पताल में भर्ती होने या इससे मरने की संभावना कम रहती है। यह वायरस के कारण होने वाली बीमारी को कम गंभीर बनाता है। कोविड -19 का वैक्सीन लेना अभी भी जरूरी है।

क्या टीका लगने के बाद भी मुझे मास्क पहनने और सामाजिक दूरी का पालन करना होगा?

हां। कोविड -19 वैक्सीन लेने के बाद भी हर किसी को बाहर जाते समय मास्क पहनना, दिन में कई बार हाथ धोना और भीड़ में सामाजिक दूरी बनाए रखने जैसे सभी प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए। क्योंकि आप अभी भी वायरस के वाहक हो सकते हैं और उन लोगों को संक्रमित कर सकते हैं जिनको अभी तक टीका नहीं लगा हैं या फिर वो बीमारी की चपेट में नहीं आये हैं।

इस टीके में क्या है और यह कैसे काम करता है?

कोविड वैक्सीन में कोरोना या इसी तरह के वायरस के अवशेष होते हैं। हालांकि, वायरस के ये अवशेष कमजोर और निष्क्रिय रूप में होते हैं जिससे ये आपको बीमार नहीं कर सकते हैं। एक बार हमारे शरीर में इंजेक्शन लगने के बाद, वैक्सीन हमारे शरीर में इम्यून रिस्पांस (रोग से लड़ने वाली कोशिकाओं या एंटीबॉडी) बनाने में मदद करती है, और यह इम्यून रिस्पांस बिलकुल वैसा ही होता है जैसा कि वास्तविक कोविड -19 संक्रमण होने पर शरीर को ज़रूरत होती है।

इसलिए अगली बार जब आप किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आते हैं, जो कोविड -19 से संक्रमित है या आप गलती से संक्रमित हो जाते हैं, तो आपका शरीर याद रखेगा कि संक्रमण से कैसे लड़ा जाए क्योंकि वैक्सीन ने आपके शरीर में इस रोग से लड़ने वाली कोशिकाओं या एंटीबॉडी को बनाने में मदद की है।

क्या इस वैक्सीन से कोविड -19 हो सकता है?

नहीं, किसी भी वैक्सीन से कोई भी बीमारी पैदा नहीं होती है, भले ही वह बीमारी के उसी स्ट्रेन का कमजोर वर्जन हो। वैक्सीन में कोविड -19 बीमारी के लिए जिम्मेदार वायरस का पूर्ण रूप शामिल नहीं है। जब हमारा शरीर इम्यूनिटी बनाता है, तो किसी व्यक्ति को मामूली बुखार जैसे हल्के साइड इफेक्ट का अनुभव होना सामान्य है।

वैक्सीन का असर शुरू होने में कितना समय लगता है ?

वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने के दो हफ्ते बाद हमारे शरीर में एंटीबॉडी का विकास शुरू हो जाता है - ये वायरस से लड़ने के लिए आवश्यक कोशिकाएं या सुरक्षात्मक प्रोटीन होती हैं।

अगर मुझे पहले से ही कोविड -19 हो चुका है, तो क्या मुझे वैक्सीन लेनी चाहिए?

अगर आपको कोविड -19 हुआ था और अब आप ठीक हो गए हैं, तो आपके शरीर में प्राकृतिक रूप से ही इम्यूनिटी ज़रूर बन चुकी होगी, लेकिन यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि वह इम्यूनिटी कितनी मजबूत है या कितने लंबे समय तक मजबूत रहने वाली है।

वैक्सीन लगवाना फिर भी जरूरी है। वैक्सीन रोग के खिलाफ और मजबूत प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया (इम्यून रिस्पांस) विकसित करने में मदद करती है।

मैं क्वारंटाइन में हूं क्योंकि मैं कोरोना वायरस से ठीक हो रहा हूं, क्या मुझे कोविड -19 वैक्सीन लेनी चाहिए?

नहीं, वैक्सीन लगवाने के लिए अपने कोविड-19 पॉजिटिव टेस्ट के दिन से अगले 90 दिनों तक इंतजार करें। यदि आपको वायरस के लक्षण जैसे बुखार, खांसी और जुकाम नहीं नजर आते हैं और आपका कोविड-19 टेस्ट निगेटिव है, तभी आप वैक्सीन ले सकते हैं।

आज टेस्ट में मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया, क्या मैं वैक्सीन लगवा सकता हूं? क्या इससे मैं ठीक हो जाऊंगा?

नहीं, यदि आप वैक्सीन लगवाने के लिए बाहर जाते हैं तो यह दूसरों के लिए जोखिम पैदा कर सकता है। इसलिए कृपया घर पर रहें। घर पर 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन रहें और अपनी टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही वैक्सीन लगवाएं। यह बात ध्यान रखें कि यह वैक्सीन सिर्फ़ कोविड -19 से बचाव के लिए है, अगर आप संक्रमित हो जाते हैं तो यह उसका इलाज नहीं करती है। 

वैक्सीन लगवाने के बाद मेरा टेस्ट पॉजिटिव आया और अब मेरी दूसरी खुराक की बारी है। क्या मैं वैक्सीन ले सकता हूं?

अगर आप अपना पहला शॉट लेने के बाद कोविड -19 से संक्रमित हो गए हैं, तो आप अपनी निर्धारित तिथि पर दूसरी खुराक तभी ले सकते हैं, जब आपकी टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव हो, आपका क्वारंटाइन पीरियड खत्म हो गया हो और आपको कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हों।

मेरी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव है लेकिन मुझमें कोई लक्षण नहीं (एसिम्प्टोमैटिक) दिख रहे हैं। मुझे ठीक महसूस हो रहा है। क्या मैं कोरोना वायरस का वैक्सीन लगवा सकता हूं?

नहीं, यदि आपकी कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव है, लेकिन कोई लक्षण नहीं है, तो भी आपको वैक्सीन के लिए अपॉइंटमेंट लेने से पहले अपने टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव आने के बाद 4 सप्ताह तक इंतजार करना चाहिए। आप एसिम्टोमैटिक हो सकते हैं लेकिन आप अभी भी वायरस के वाहक हो सकते हैं और दूसरों के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं।

क्या मुझे पहली खुराक और दूसरी खुराक अलग अलग वैक्सीन की मिल सकती है? 

डब्ल्यूएचओ के अनुसार, ऐसा कोई शोध नहीं हैं जो इसके लिए किसी भी विशेष जोखिम या फायदों का संकेत देता हो। इसलिए, इसकी सलाह नहीं दी जाती है।

क्या वैक्सीन लगवाने के बाद मेरी कोविड -19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आ सकती है?

नहीं, आपकी रिपोर्ट पॉजिटिव (पीसीआर लैबोरेटरी या एंटीजन रैपिड टेस्ट में) नहीं आएगी। हालाँकि डब्ल्यूएचओ  के अनुसार, क्योंकि यह वैक्सीन शरीर को कोरोना वायरस के खिलाफ रोग से लड़ने वाली कोशिकाओं को उत्पन्न करने के लिए प्रेरित करता है, इसलिए आप एंटीबॉडी (सीरोलॉजी) टेस्ट में पॉजिटिव पाए जा सकते हैं जो किसी व्यक्ति में कोविड -19 इम्यूनिटी को मापता है।

कोई सवाल? नीचे टिप्पणी करें या हमारे चर्चा मंच पर विशेषज्ञों से पूछें। हमारा फेसबुक पेज चेक करना ना भूलें। हम Instagram, YouTube  और Twitter पे भी हैं!

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>