आंटी जी कहती हैं, ‘पुत्तर जी, तुम्हारी समस्या तो काफी अलग दिखती है। चलो इस पर विस्तार से बात करते हैं!’
तो तुम बड़ी उम्र की महिलाओं को देखकर उत्तेजित हो जाते हो। मैं यह मानकर चल रही हूं कि तुमने उनके साथ सहमति से ही सेक्स किया हुआ होगा। आओ चर्चा शुरू करते हैं।
होता है!
बेटा, लोग अक्सर उन्हीं लोगों के साथ घुलना-मिलना ज्यादा पसंद करते हैं जो या तो उनकी उम्र के होते हैं या फिर उनके सोचने का ढंग एक जैसा हो। यही कारण है कि हम अपने ही उम्र के व्यक्ति को अपना दोस्त बनाते हैं। सिर्फ यही नहीं ज्यादातर लोग अपनी उम्र से कुछ साल ऊपर या नीचे के व्यक्ति को ही अपना लाइफ पार्टनर भी बनाना पसंद करते हैं।
अब अपने अंकल जी को ही देख लो - अरे मेरे पति और कौन! वह मुझसे दो साल बड़े हैं और हम दोनों को एक ही फिल्म, एक ही गाने के बारे में बात करना बहुत पसंद है। मैं तुम्हें ये नहीं बताऊंगी कि वे फिल्में कौन सी हैं! तुम अंदाजा लगाओ कि हम किस जमाने के हैं! हाँ हम अपने जमाने के हीरो, गायक और कई चीजों के बारे में बात करते हैं। मैं उन्हें हमेशा चिढ़ाती हूँ कि मैं अभी जवान हूँ और वह बूढ़े हो रहे हैं!
लेकिन यह हमेशा ज़रूरी नहीं है कि हम सिर्फ़ अपनी ही उम्र के लोगों को पसंद करें। कभी-कभी हमें ऐसे व्यक्ति के साथ समय बिताना अच्छा लगता है जो हमसे उम्र में बहुत बड़ा या छोटा होता है। क्या यह ग़लत है? बिल्कुल नहीं। मुझे नहीं लगता कि यह कोई समस्या है! ऐसा तो होता ही है!
अपना बॉलीवुड ऐसे उदाहरणों से भरा पड़ा है।अपनी प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की उम्र में दस साल का अंतर है। निक खुश है और प्रियंका भी। इसी तरह शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की उम्र में 14 साल का अंतर है जबकि करीना और सैफ की उम्र में भी दस साल का अंतर है। ऐसे कई लोगों के पार्टनर उनसे उम्र में बड़े हैं। यह कोई बड़ी बात नहीं!
सहमति से किया गया सेक्स
जब सेक्स की बात आती है, तो ज्यादातर लोग अपनी उम्र के लोगों के साथ यौन संबंध बनाना पसंद करते हैं। लेकिन अपने से बड़े उम्र के व्यक्ति के साथ उसकी सहमति से यौन संबंध रखने में कोई बुराई नहीं है। मैं बार-बार सहमति पर इसलिए जोर दे रही हूं क्योंकि किसी (जो 18 वर्ष से ऊपर के हो) के साथ भी यौन संबंध बनाने के लिए ये सब से ज़रूरी चीज़ हैं। ।
बड़ी उम्र की महिलाओं के साथ तुम्हारा संबंध कैज़ुअल सेक्स या फ्लिंग है (मैं ऐसा इसलिए मान रही हूं क्योंकि तुमने कहा कि तुमने एक नहीं बल्कि कई बड़ी महिलाओं के साथ सेक्स किया है) लेकिन महिलाओं की भी यही सोच हो यह हो भी सकता है और नहीं भी। आप इसे मजे के रूप में देख सकते हैं लेकिन आपका पार्टनर इसे अधिक गंभीरता से ले सकता है। इसलिए शुरुआत से ही अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट करके चलो। उम्र पर ध्यान दिए बिना तुम अपने पार्टनर के साथ रिलेशनशिप में क्या खोज रहे हैं उसके बारे में सोचो। कभी भी उसे अंधेरे में न रखें और न ही झूठे बहाने से उनके साथ सेक्स करो।
यह भी देखना जरूरी है कि कोई भी पार्टनर दूसरे पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए अपनी उम्र या अन्य चीजों, जैसे कि आर्थिक स्थिति या पढाई में अंतर, का फायदा ना उठाये। जैसे कि अपने पार्टनर से कहना की 'तुम्हें यह करना ही होगा ….क्योंकि मैं तुमसे उम्र में बड़ी हूँ, इसलिए मैं बेहतर जानती हूँ! ‘या फिर मैं पैसे कमाता हूं, तो मैं रिलेशनशिप के सारे निर्णय लूँगा।' पुत्तरजी, उम्र, आर्थिंक व शैक्षिक स्तिथि बराबर हो ना हो, आपसी रिश्ता बराबरी का होना चाहिए!
स्टीरियो टाइप
बहुत से युवा अपनी उम्र से बड़ी महिलाओं में अक्सर दिलचस्पी रखते हैं। अक्सर ये भी मानते हैं की बड़ी उम्र की महिलाओं के पास अधिक अनुभव होता होगा और इसलिए वह शारीरिक संबंधों के मामलों की विशेषज्ञ होती होंगी। लेकिन यह बस एक धारणा है और जरूरी नहीं कि इसे माना ही जाए। यह सच हो भी सकती है और नहीं भी!
इसलिए समीर, उम्र कोई मायने नहीं रखती। तुम अपने पार्टनर के साथ कैसा व्यवहार करते हो, यह किसी भी रिश्ते में बहुत अधिक मायने रखता है। सबसे जरूरी बात यह है कि तुम्हें ज़बरदस्ती किसी से रिश्ता बनाने की कोशिश मत करो और अगर किसी के साथ सहज नहीं हो तो उसके साथ सेक्स ना करो।
कॉन्डोम और गर्भनिरोधक
रिलेशनशिप में सहमति और सुरक्षित यौन संबंध भी बेहद जरूरी है। वह तुमसे बड़ी है, सिर्फ इसलिए यह उम्मीद मत रखो कि वह तुम्हें सुरक्षित सेक्स के बारे में भी बताएगी। इस मामले में स्मार्ट बनो। सुरक्षित सेक्स के लिए कॉन्डोम का इस्तेमाल और अनचाही प्रेगनेंसी से बचने के लिए गर्भनिरोधक का इस्तेमाल करो।
अब मैं तुम्हें ज्यादा ज्ञान नहीं दूंगी क्योंकि तुम्हारे अंकल जी अमिताभ वाली डॉन देखने जा रहे हैं! मैं फिर से इसे नहीं देखना चाहती। मुझे SRK वाली डॉन पसंद है! मैंने तुमसे कहा था ना कि वह बहुत पुराने जमाने के हैं।
पहचान की रक्षा के लिए, तस्वीर में व्यक्ति एक मॉडल है और नाम बदल दिए गए हैं। इस लेख को पहली बार July 17, 2012 को प्रकाशित किया गया था।
कोई सवाल? नीचे टिप्पणी करें या हमारे चर्चा मंच पर विशेषज्ञों से पूछें। हमारा फेसबुक पेज चेक करना ना भूलें। हम Instagram, YouTube और Twitter. पे भी हैं!