आंटीजी कहती हैं- ‘तुम ऐसा करने वाली पहली नहीं हो बेटा सुकन्या, मुझे खुशी है कि तुमने यह लिखा। आओ इस बारे में और बातें करते हैं’।
क्या ये वास्तव में प्यार है?
सुकन्या- जरा पीछे मुड़ कर देखो। तुम किन लड़कों के साथ समय बिताती रही हो? वे लड़के कौन थे जिनके साथ तुम बड़ी हुई? हम अक्सर अपने कजिन ( चचेरे मौसरे आदि ) भाई -बहनों के साथ ही समय बिताते है। वे हमें बहुत अच्छी तरह से समझते हैं। हम उनके साथ मस्ती करते हैं, खेलते हैं और अच्छा समय बिताते हैं। इस कारण हमारा उनके साथ एक करीबी रिश्ता बन जाता है। इतने तक तो सब ठीक है।
लेकिन फिर समय के साथ हम बड़े होते हैं और वे भी। एक बहन से तुम एक लड़की बन जाती हो। तुम प्यारी दिखती हो, सेक्सी, स्मार्ट हो और सबसे बड़ी बात तुम आस पास की हो। तुम तक पहुँचना आसान है।
ठीक यही बात तुम पर भी लागू होती है। तुम्हारा कजिन तुम्हारे आस पास है। तुम उसके साथ बहुत कुछ साझा करती रही हो और अचानक वह तुम्हारे जान पहचान के सबसे सेक्सी लड़के में बदल जाता है। यह कब हुआ? तुम्हारी पुरानी साथ की मस्ती और सहजता एक नए रूप में ढलती है और तुम्हें ऐसा महसूस होने लगता है कि तुम प्यार में हो। और सब कॉम्पलिकेटेड हो जाता है।
दूसरी पार्टी
अब इस पूरे सीन में एक और व्यक्ति है -तुम्हारा कजिन। वह एक लड़का है सिर्फ़ इसलिए यह कतई ज़रूरी नहीं कि वह तुम्हारे साथ बिस्तर पर आने में देर नहीं करेगा। वह इस बात के ऊपर सख्त प्रतिक्रिया भी दे सकता है। अब तक तुम उसकी बहन थी और अब अचानक यह क्या हो गया ?
तुम्हारे अंदर उसके लिए अब नई तरह की भावनाएं हो सकती हैं लेकिन उसके अंदर अब भी तुम्हारे लिए वही भाई -बहन की भावना है। अब अंजाम क्या होगा? तुम उस तक अपनी बदली हुई भावना पहुंचाने की कोशिश करोगी और वह चिहुँक उठेगा -दीदी, क्या कह रही हो तुम ! फिर वह तुमसे कतराने लगेगा और तुम हताश और फिर डरा हुआ महसूस करोगी।
यह सब सुखद नहीं
तुम क्या सोचती हो, इन सब का नतीजा क्या निकलेगा? सबसे पहले तो तुम एक अच्छा दोस्त खो दोगी। हालाँकि इस बात में कोई शक नहीं कि कुछ समुदायों में इस तरह के रिश्तों के लिए स्वीकृति है, लेकिन कई में नहीं।
हमारा अनुभव ये कहता है कि इस तरह के रिश्ते भले ही आम हो, इनका सुखद अंत कम ही है। सब कुछ बहुत ही जटिल और उलझन भरा हो जाता है। इसमें दो परिवारों की बात आ जाती है और इससे पहले कि तुम्हें स्थिति का ठीक से पता चले, बात काबू के बाहर चली जाती है। दोनों अभिभावकों के बीच एक दूसरे को भला बुरा कहना और छीछालेदर शुरू हो जाती है। और उन सबके केंद्र में तुम होती हो।
खुद की सीमा तय करो
तो अब तुम आगे क्या कर सकती हो? उससे दूरी रखने की कोशिश करो। खुद को सोचने का समय दो। हो सके तो इस बारे में अपने किसी करीबी दोस्त से बातें करो। किसी ट्रिप पर निकल जाओ, हॉबी क्लास ले लो या जिम ही जॉइन कर लो। स्विमिंग के लिए भी जा सकती हो।
अपना वह रोज का रूटीन तोड़ो जहाँ तुम अपने कजिन के साथ अधिक समय बिताती थी। अपने दोस्तों के गैंग के साथ समय बिताओ। हालाँकि इसके लिए खुद को कोसने की ज़रूरत नहीं है। सेक्स की चाह होना एकदम सामान्य है। यह कोई बुरी बात नहीं है। यह सेक्सी है और तुम्हारा अधिकार भी। बस अपना पार्टनर ध्यान से चुनना, सुकन्या।
यह लेख पहली बार 21 मई, 2013 को प्रकाशित हुआ था।
* पहचान की रक्षा के लिए, नाम बदल दिए गए हैं।
आप सुकन्या को क्या सलाह देंगे? नीचे टिप्पणी करें या हमारे चर्चा मंच पर एलएम विशेषज्ञों से पूछें। हमारा फेसबुक पेज चेक करना ना भूलें।