cousin sex
Love Matters India

क्या मुझे अपने कजिन के साथ सेक्स करना चाहिए?

द्वारा Auntyji फरवरी 5, 12:17 बजे
हाय आंटीजी, मैं अपने कजिन से प्यार करती हूं और उसके साथ सेक्स करना चाहती हूँ। मैं 26 साल की एक कुंवारी लड़की हूँ। मुझे क्या करना चाहिए? – सुकन्या, भोपाल

आंटीजी कहती हैं- ‘तुम ऐसा करने वाली पहली नहीं हो बेटा सुकन्या, मुझे खुशी है कि तुमने यह लिखा। आओ इस बारे में और बातें करते हैं’। 

क्या ये वास्तव में प्यार है?

सुकन्या- जरा पीछे मुड़ कर देखो। तुम किन लड़कों के साथ समय बिताती रही हो? वे लड़के कौन थे जिनके साथ तुम बड़ी हुई? हम अक्सर अपने कजिन ( चचेरे मौसरे आदि ) भाई -बहनों के साथ ही समय बिताते है। वे हमें बहुत अच्छी तरह से समझते हैं। हम उनके साथ मस्ती करते हैं, खेलते हैं और अच्छा समय बिताते हैं। इस कारण हमारा उनके साथ एक करीबी रिश्ता बन जाता है। इतने तक तो सब ठीक है। 

लेकिन फिर समय के साथ हम बड़े होते हैं और वे भी। एक बहन से तुम एक लड़की बन जाती हो। तुम प्यारी दिखती हो, सेक्सी, स्मार्ट हो और सबसे बड़ी बात तुम आस पास की हो। तुम तक पहुँचना आसान है। 

ठीक यही बात तुम पर भी लागू होती है। तुम्हारा कजिन तुम्हारे आस पास है। तुम उसके साथ बहुत कुछ साझा करती रही हो और अचानक वह तुम्हारे जान पहचान के सबसे सेक्सी लड़के में बदल जाता है। यह कब हुआ? तुम्हारी पुरानी साथ की मस्ती और सहजता एक नए रूप में ढलती है और तुम्हें ऐसा महसूस होने लगता है कि तुम प्यार में हो। और सब कॉम्पलिकेटेड हो जाता है। 

दूसरी पार्टी

अब इस पूरे सीन में एक और व्यक्ति है -तुम्हारा कजिन। वह एक लड़का है सिर्फ़ इसलिए यह कतई ज़रूरी नहीं कि वह तुम्हारे साथ बिस्तर पर आने में देर नहीं करेगा। वह इस बात के ऊपर सख्त प्रतिक्रिया भी दे  सकता है। अब तक तुम उसकी बहन थी और अब अचानक यह क्या हो गया ?

तुम्हारे अंदर उसके लिए अब नई तरह की भावनाएं हो सकती हैं लेकिन उसके अंदर अब भी तुम्हारे लिए वही भाई -बहन की भावना है। अब अंजाम क्या होगा? तुम उस तक अपनी बदली हुई भावना पहुंचाने की कोशिश करोगी और वह चिहुँक उठेगा -दीदी, क्या कह रही हो तुम ! फिर वह तुमसे कतराने लगेगा और तुम हताश और फिर डरा हुआ महसूस करोगी। 

यह सब सुखद नहीं

तुम क्या सोचती हो, इन सब का नतीजा क्या निकलेगा?  सबसे पहले तो तुम एक अच्छा दोस्त खो दोगी। हालाँकि इस बात में कोई शक नहीं कि कुछ समुदायों में इस तरह के रिश्तों के लिए स्वीकृति है, लेकिन कई में नहीं। 

हमारा अनुभव ये कहता है कि इस तरह के रिश्ते भले ही आम हो, इनका सुखद अंत कम ही है। सब कुछ बहुत ही जटिल और उलझन भरा हो जाता है। इसमें दो परिवारों की बात आ जाती है और इससे पहले कि तुम्हें स्थिति का ठीक से पता चले, बात काबू के बाहर चली जाती है। दोनों अभिभावकों के बीच एक दूसरे को भला बुरा कहना और छीछालेदर शुरू हो जाती है। और उन सबके केंद्र में तुम होती हो। 

खुद की सीमा तय करो 

तो अब तुम आगे क्या कर सकती हो? उससे दूरी रखने की कोशिश करो। खुद को सोचने का समय दो। हो सके तो इस बारे में अपने किसी करीबी दोस्त से बातें करो। किसी ट्रिप पर निकल जाओ, हॉबी क्लास ले लो या जिम ही जॉइन कर लो। स्विमिंग के लिए भी जा सकती हो। 

अपना वह रोज का रूटीन तोड़ो जहाँ तुम अपने कजिन के साथ अधिक समय बिताती थी। अपने दोस्तों के गैंग के साथ समय बिताओ। हालाँकि इसके लिए खुद को कोसने की ज़रूरत नहीं है। सेक्स की चाह होना एकदम सामान्य है। यह कोई बुरी बात नहीं है। यह सेक्सी है और तुम्हारा अधिकार भी। बस अपना पार्टनर ध्यान से चुनना, सुकन्या। 

यह लेख पहली बार 21 मई, 2013 को प्रकाशित हुआ था। 

* पहचान की रक्षा के लिए, नाम बदल दिए गए हैं।

आप सुकन्या को क्या सलाह देंगे? नीचे टिप्पणी करें या हमारे चर्चा मंच पर एलएम विशेषज्ञों से पूछें। हमारा फेसबुक पेज चेक करना ना भूलें।

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
Kya aapko darr is baat ka hai ki aapke husband ko pata chal jaygea, yeh nahin ho sakta beta. Keval mahila hee bata sakti hai ki woh pahli baar sex kar rahi hai ya nahi. Aur yeh ek mahila ka adhikar hai ki woh yeh batana bhee chahti hai ya nahi. Bilkul relaxed rahiye. https://lovematters.in/hi/resource/faqs-hymen-and-virginity https://lovematters.in/hi/making-love/virginity/female-virginity-top-five-facts Yadi aap is mudde par humse aur gehri charcha mein judna chahte hain to hamare discussion board “Just Poocho” mein zaroor shamil ho! https://lovematters.in/en/forum
आंटीजी मेरी कजिन है हमारी उम्र मे 7 साल का गैप है वो ठीक 17 साल की है तो मैं 23 उससे मानसिक जुड़ाव अच्छा है , अच्छे दोस्त भी एक ही तरह की moive, songs जो मुझसे पसंद होता है सब उसे पसंद होता है न जाने ये रिश्ता उसके मन मे प्रेमिका का रूप मे देखती है।अब मैं बड़ा हु उसकी नादानी समझता हूं पर उसको tv moives से प्रेरित होकर या किसी कहानी से प्रेरित होकर एक तरफा प्यार करती है। अकेले होती है मुझे बुलाया उसने बहुत देर साथ मे समय बिताने के बाद खुद ही लिप तो लिप kiss कर ली रोने लगी के आप मुजजे प्यार करो अच्छे लगते हो।मुझसे आपसे इजहार किये बिना कुछ भी अच्छा नही लगता ओर मैं हु तब तक किसी लड़की के बारें सुना तो आत्महत्या कर लूंगी इस तरह सावेंगीक अपील की तो मैं क्या करूँ समझ नही आ रहा है।समझाने की कोशशि की तो मुझे मत समझाओ एक बार मैंने मना किया तो ऐसा नही कर सकता तो कोई जहरीला पदार्थ खा लिया मोबाइल मे sms किये थे मेरे पर जहरीला पदार्थ खाने से हॉस्पिटल भी जाना पड़ा फिर sms उसकी मम्मी ने पढ़ लिए मैं गलत नही होते हुए भी गलत हो गया इस प्यार को क्या नाम दु ओर मुझे क्या करना चाइए ये बाद परिवार मे भी नही बता सकता क्योंकि ये बात उनकी समझ से बाहर है। और कजिन जिद्दी है इसको मैं ही समझ सकता हु। plz help
हममम हिंदू धर्म में भी बहुत से अलग रिती रिवाज़ है सो जब की north India में ये धर्म और संस्कृति के खिलाफ माना जाता है कुछ प्रांथो में नहीं बेटा सुनो कोई किसी से शादी न कर पाने कि वजह से मर गया हो ये इतना common नहीं रिश्तेदारी में प्यार बहुत कठिन है बेटा उसके लिए बहुत तैयारी करनी होती है बहुत सहना होता है क्या इस सब के लिए आप तैयार हो बेटा? Its not easy!! Aur what about your gf / cousin sister क्या वो ये सब सह लेगी? उन्हें समझाइये कि इससे बहुत सारी पारिवारिक और सामाजिक परेशानी हो सकती है, हो सके तो किसी ऐसे दोस्त की मदद लीजिये जिन पर आपको पूरा विश्वास हो या चाहें तो परिवार के किसी भरोसेमन्द सदस्य की सहायता लीजिये. लिजिए ये पढ़ लिजिए शायद कोई मदद मिले https://lovematters.in/hi/news/it-ok-marry-my-cousin https://lovematters.in/hi/love-and-relationships/should-i-have-sex-with-my-cousin यदि इस मुद्दे पर आप और गहरी चर्चा में जुड़ना चाहते हैं, तो हमारे डिस्कशन बोर्ड, " जस्ट पूछो" में ज़रूर शामिल हों. https://lovematters.in/en/forum
Aapki bhabhi yani ki aapke bhai ki patni, hai na bete! Ismein pariwarik aur samajik samasya ho sakti hai. Apni bhabhi ka samman kijiye. Jara yeh writup bhi padh lijiye : https://lovematters.in/hi/making-love/turned-on-by-older-women-is-that-normal https://lovematters.in/hi/making-love/should-i-sleep-with-my-neighbourhood-bhaabhi Yadi aap is mudde par humse aur gehri charcha mein judna chahte hain to hamare discussion board “Just Poocho” mein zaroor shamil ho! https://lovematters.in/en/forum
मेरी gf ko sex Ka mn nhee h par boobs पिलाती हैं वेजिना v दिलाती छूने देती h सब कुछ करती पर सेक्स के लिए मना करती h क्या मेरा मन करता h सेक्स करने का
hmmm! बेटा ये समझ लो कि किसी भी sexual activity के लिए दोनों partners कि बराबर मर्ज़ी का होना बेहद ज़रूरी है। सो यदि वो ऐसा करने से इन्कार कर भी रही है तो आपको उनकी इच्छा का सम्मान करना चाहिए इसलिए ज़रा इस ओर से ध्यान हटा कर अपने रिश्ते मे और सुन्दर चिज़े ढूंढिए और इसे और सुन्दर बनाए ok? https://lovematters.in/hi/resource/making-love https://lovematters.in/hi/love-and-relationships/meeting-someone/saying-no https://lovematters.in/hi/love-and-relationships/do-indian-men-not-understand-consent यदि इस मुद्दे पर आप और गहरी चर्चा में जुड़ना चाहते हैं, तो हमारे डिस्कशन बोर्ड, " जस्ट पूछो" में ज़रूर शामिल हों. https://lovematters.in/en/forum
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>