हमारे रिलेशनशिप में सेक्स था लेकिन प्यार नहीं
Love Matters India

हमारे रिलेशनशिप में सेक्स था लेकिन प्यार नहीं

आरव और मीरा काफी अच्छे दोस्त थे या शायद दोस्त से कहीं ज्यादा लेकिन आरव इस रिश्ते को नाम नहीं देना चाहता था और मीरा के लिए ये सबकुछ बहुत जरूरी था। जानें क्या हुआ उनके रिश्ते का अंजाम, जिसे हमारे साथ खुद मीरा ने साझा किया है।

आरव और मीरा की दोस्ती कॉलेज से शुरू हुई थी। दोस्ती के साथ-साथ उनके बीच एक अजीब-सी केमिस्ट्री भी थी। देर रात की बातें, लगातार चैटिंग और कभी-कभी शारीरिक नज़दीकियां लेकिन जब भी मीरा पूछती, “आरव, हमारे बीच असल में क्या है?” आरव हमेशा मुस्कुराकर कहता, “बस वाइब करो, लेबल की क्या ज़रूरत है?”

शुरुआत में मीरा को ये कैज़ुअल अंदाज़ अच्छा लगा। उसे लगा शायद आरव को कमिटमेंट के लिए थोड़ा समय चाहिए लेकिन धीरे-धीरे उसे महसूस हुआ कि वो अपने दिल से समझौता कर रही है। जब भी आरव से मिलती, पल जादुई लगते और सबकुछ बहुत अच्छा लगता। उसके बांहों में भरना, उसकी नज़दीकियां और सेक्स के समय मीरा की गर्दन को सहलाना। ये सबकुछ मीरा के लिए प्यार का इज़हार था लेकिन आरव के लिए ये बस एक “कनेक्शन” था, जिसकी ना कोई साफ़ परिभाषा थी और ना कोई वादा था।

एक रात के बाद जब दोनों साथ बैठे थे, मीरा ने आरव से यूं ही पूछा, “अगर कोई तुमसे मेरे बारे में पूछे, तो तुम क्या कहोगे? गर्लफ्रेंड? दोस्त? या… कुछ भी नहीं?” आरव थोड़ा हिचकिचाकर बोला, “तुम मेरे लिए खास हो मगर मैं अभी किसी रिश्ते में नहीं पड़ना चाहता।”

उस जवाब ने मीरा को तोड़ दिया। उसे एहसास हुआ कि उसका दिल एक ऐसे रिश्ते में फंस चुका है, जो शायद आरव के लिए सिर्फ एक टाइप पास था और जब मीरा ने इस तरह के रिश्ते के बारे में सर्च किया तब पता चला कि इसे सिचुएशनशिप कहा जाता है। उसने देखा कि वह एक रिश्ते में फंस गई है, जहां प्यार, नज़दीकियां और उम्मीद तो है लेकिन कुछ साफ नहीं है। 

मीरा ने अपनी सबसे अच्छी दोस्त से बात की। उसने बताया कि उसे तो पहले से पता था कि आरव उसके साथ बस टाइम पास कर रहा है। वो इस रिश्ते को लेकर बिल्कुल भी सीरियस नहीं है। 

अगले दिन मीरा ने आरव को कॉल करके कहा, “मुझे तुम पसंद हो, शायद प्यार भी करती हूं लेकिन मुझे एक ऐसा पार्टनर चाहिए जो मुझे समझे, मेरी भावनाओं की कद्र करे और मुझे बस ‘वाइब’ नहीं, एक पहचान दे।” आरव चुप रहा। उसके पास कोई जवाब नहीं था।

थोड़ी देर की चुप्पी के बाद, मीरा ने अपना फ़ैसला ले लिया और कहा, “मुझे अब और कंफ्यूज़ नहीं रहना। अगर तुम तैयार नहीं हो, तो मैं अपने लिए तैयार हो जाऊंगी।”

उस दिन से मीरा ने अपने दिल की सुनी। उसने समझा कि सिचुएशनशिप का खेल उससे नहीं होगा। मीरा को तो कोई ऐसा चाहिए, जो उसे एहसास दिलाए कि मीरा का होना सामने वाले के लिए बहुत जरूरी है। उसके पार्टनर को भी वही एहसास हो, जो मीरा को होता है। इसके बाद मीरा ने तुरंत अपने टिंडर के बॉयो को अपडेट किया और लिखा कि असली ब्वॉयफ्रेंड चाहिए -  सिचुएशनशिप और घोस्टिंग करने वाले माफ करो। 

आराम थोड़ी देर का होता है लेकिन आत्म - सम्मान और एक प्यार भरा रिश्ता लंबे समय तक सुकून देता है।

नोट - पात्रों की गोपनीयता बनाए रखने के लिए इनके नाम बदल दिए गए हैं। 

 

कोई सवालहमारे फेसबुक पेज पर लव मैटर्स (LMके साथ उसे साझा करें या हमारे इनबॉक्स में पूछें। हम Instagram, YouTube  और Twitter पर भी हैं!

 

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?