रोहित को समझ नहीं आ रहा था कि वह दोस्त से बॉयफ्रेंड कैसे बने। अगर प्रिया ऐसा महसूस नहीं करती, तो वो उसको एक दोस्त के रूप में खोने का जोखिम नहीं उठाना चाहता था।लेकिन वह भी सिर्फ उसका दोस्त बने रहना नहीं चाहता क्यूंकि अब वो उसको प्यार भी करता था।
यहां कुछ सुझाव दिए गए हैं कि कैसे रोहित, या कोई भी, ऐसी स्थिति में आगे बढे:
- खुलकर और ईमानदारी से बात करें: दोस्त से बॉयफ्रेंड/गर्लफ्रेंड बनने की दिशा में पहला कदम है कि आप अपने क्रश से अपनी भावनाओं के बारे में खुलकर और ईमानदारी से बात करें। उन्हें बताएं कि आपने मन में अब उनके लिए दोस्त से बढ़कर भी कुछ महसूस होता है और पूछें कि क्या वे भी ऐसा ही महसूस करते हैं। यह एक मुश्किल बातचीत हो सकती है, लेकिन ईमानदार होना और अपने इरादों के बारे में क्लियर होना ज़रूरी है। रोहित अपनी मन की बात को कागज पर लिख सकता है या उसको टेक्स्ट कर सकता है, अगर वह कहने में शर्माता है। 'मैं सिर्फ तुम्हरे दोस्त से ज्यादा बनना चाहता हूं' के साथ शुरू करने के लिए एक अच्छी लाइन हो सकती है या 'मुझे तुम्हारा दोस्त बनना पसंद है लेकिन मैं हमेशा सोचता हूँ की अगर हम दोस्त से ज्यादा होते तो कितना अच्छा होता।'
- साथ में क्वालिटी टाइम बिताएं: अपने क्रश के साथ अकेले समय बिताएं, ऐसे काम करें जो कपल्स आमतौर पर करते हैं। यह एक रोमांटिक माहौल बनाने में मदद करेगा और आपके क्रश को एक आईडिया भी देगा कि आप सिर्फ दोस्ती से ज्यादा में रुचि रखते हैं। लॉन्ग ड्राइव के लिए बाहर जाएं, उन्हें मूवी, कॉफी या यहां तक कि किसी पार्क में भी ले जाएं।
- थोड़ा सा रूमानी हो जाएं: अपने क्रश की पसंद की तरफ ध्यान देना और रोमांटिक होना यह दिखाने का एक शानदार तरीका है कि आप सिर्फ दोस्ती से ज्यादा में रुचि रखते हैं। उनकी तारीफ करें, उन्हें प्यारे मैसेज भेजें और ऐसे काम करें जो उन्हें खास महसूस कराएं। अगर उसको कोई ख़ास तरह की चॉकलेट जैसे की डेयरी मिल्क सिल्क पसंद है - तो शायद आप उसके लिए एक ले सकते हैं। यहाँ तक कि हर रात उन्हें गुड नाईट कहने के लिए कॉल करना भी एक अच्छा तरीका हो सकता है यह जताने का की आपको वह पसंद हैं!
- थोड़ा समय दें: दोस्त से बॉयफ्रेंड/गर्लफ्रेंड बनने में समय लग सकता है, और धैर्य रखना ज़रूरी है। अगर आपका क्रश ऐसा महसूस नहीं करता है, तो उसे कुछ समय दें। जल्दबाज़ी मत करे की आज ही अपना फैसला सुनाओ। और अगर वे भी ऐसा ही महसूस करते हैं, तो उन्हें ऐसे रिश्ते में रहने के लिए मजबूर न करें, जिसमें वे नहीं रहना चाहते। आगे बढ़ो और किसी ऐसे व्यक्ति को ढूंढो जो की आपकी फीलिंग्स को समझे और वैसा ही महसूस करे।
तस्वीर में मॉडल का इस्तेमाल किया गया है।नाम बदल दिए गए हैं।
आपके पास भी कोई ऐसी कोई टिप है तो लिखिए हमें। कोई सवाल? हमारे फेसबुक पेज पर लव मैटर्स (एलएम) के साथ उसे साझा करें या हमारे चर्चा मंच पर एलएम विशेषज्ञों से पूछें। हम Instagram, YouTube और Twitter पे भी हैं!