Coronavirus and sex
Shutterstock/LightField Studios

क्या सेक्स और किस करने से कोरोना वायरस फैल सकता है?

किसी को किस करना और उसके करीब रहना अच्छी बात है लेकिन कोरोना वायरस डिजीज (कोविड-19) के टाइम हम लव मैटर्स भी किस और प्यार में परहेज की सलाह देते हैं! कोरोना वायरस यौन संचारित रोग या एसटीआई नहीं है इसलिए यह सेक्स करने से नहीं फैलता है। हालांकि सेक्स के दौरान शारीरिक संपर्क जैसे हाथ, मुंह, जीभ और जननांगों के संपर्क में आने से यह वायरस फैल सकता है। इसलिए यदि आप संक्रमित व्यक्ति के साथ रोमानी हो रहे हैं तो आप भी इस वायरस के चपेट में आ सकते हैं। इस बारे में अधिक जानने के लिए पढ़ें यह आर्टिकल।

क्या किसी को गले लगाने से कोरोना का संक्रमण हो सकता है?

अमेरिका के प्रमुख नेशनल पब्लिक हेल्थ इंस्टीट्यूट, सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार किसी भी संक्रमित व्यक्ति के अधिक नजदीक रहने से कोरोना वायरस फैल सकता है। यदि किसी व्यक्ति में फ्लू जैसे लक्षण नज़र आते हैं तो उससे कम से कम 6 फीट दूर रहिए ताकि आप इंफेक्शन से बच सकें (यह बात कोरोना के साथ ही अन्य फ्लू पर भी लागू होती है)। गंदे और दूषित हाथ के माध्यम से भी इंफेक्शन फैल सकता है। इसलिए अगर आप ऐसे व्यक्ति को छूते हैं या गले लगाते हैं जो पहले से संक्रमित है तो आपको भी कोरोना वायरस संक्रमण हो सकता है।

 क्या किसी को किस करने से कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकता हूं?

किसी संक्रमित व्यक्ति को किस करने से यकीनन दूसरा व्यक्ति भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकता है। क्योंकि कोरोना वायरस डिजीज काफी हद तक रेस्पिरेटरी ड्रॉपलेट्स (खांसते और छींकते समय निकलने वाली बूंदों) से फैलता है। यदि आप संक्रमित व्यक्ति को चूमते हैं तो कोरोना वायरस से संक्रमित होने का जोखिम बढ़ सकता है।

क्या डेटिंग के दौरान कोरोनावायरस फैल सकता है?

डेटिंग के दौरान एक दूसरे के साथ बाते करते हुए आप बीच-बीच में हाथ पकड़ते हैं और किस या हग भी करते हैं। जैसा कि ऊपर बताया गया है, ऐसा कोई भी काम जिसमें लोग एक दूसरे के नजदीक आते हैं और छूते है, उससे वायरस फैल सकता है। संक्रमित व्यक्ति के साथ आप जितना अधिक समय बिताएंगे, कोराना वायरस फैलने की संभावना उतनी ही अधिक होगी।

मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा पार्टनर बीमार है या संक्रमित है?

कोविड-19 से संक्रमित सभी व्यक्तियों में बीमारी के लक्षण तुरंत नज़र नहीं आते हैं। यहां तक कि संक्रमित होने के बाद भी अधिकांश लक्षण कॉमन फ्लू के लक्षणों (जैसे कि जुकाम, हल्का बुखार) से काफ़ी मिलते जुलते हैं। अभी तक ऐसा देखा गया है कि कोविड-19 के मरीजों में शुरूआती चरण में लक्षण काफी हल्के होते हैं।

मैंने सिर्फ सेक्स किया था, किस नहीं - क्या तब भी मुझे इंफेक्शन हो सकता है?

भले ही आपने पार्टनर को किस न किया हो, तब भी आप कोरोना वायरस की चपेट में आ सकते हैं क्योंकि वायरस दूषित हाथों से फैलता है। जैसा कि ज़ाहिर है जब आप पार्टनर के साथ सेक्स कर रहे होंगें तो आप दोनों के बीच की दूरी 6 फीट से कम होगी। ऐसे में आपको संक्रमण होने का ख़तरा बहुत ज़्यादा है।

इसलिए यह कहना वास्तव में मुश्किल है कि कोरोना वायरस से कौन संक्रमित है और कौन नहीं। बेहतर यही होगा कि अगर किसी में फ्लू के लक्षण नज़र आते हैं तो उससे दूरी बनाएं रखें। इस मुश्किल घड़ी में ऑनलाइन डेटिंग एक बेहतर विकल्प है।

क्या कोरोनोवायरस एसटीडी / एसटीआई है? / क्या कोविड-19 एक यौन संचारित रोग है? 

कोरोना वायरस अभी भी नया है और यह कैसे फैलता है इस बारे में वैज्ञानिकों द्वारा की गई रिसर्च और जानकारी सीमित है। हालांकि कोरोना वायरस डिजीज अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार यौन संचारित रोगों (एसटीडी/एसटीआई) की श्रेणी में नहीं आता है। अभी सिर्फ़ इतना समझा जा सकता है कि यह संक्रमित व्यक्ति के मुंह या नाक से निकलने वाले रेस्पिरेटरी ड्रॉपलेट्स के ज़रिए फैलता है और हाथों को बार बार चेहरे पर ले जाने या छूने की वजह से यह मुंह और नाक के द्वारा शरीर के अंदर चला जाता है। यहां तक कि अगर आप उसी हाथ से किसी अन्य सतह या चीज को छूते हैं तो यह उसे भी छूने से फैल सकता है। 

क्या कंडोम मुझे इस बीमारी से बचा सकता है?

जैसा कि पहले बताया जा चुका है कि कोरोनावायरस एसटीडी / एसटीआई नहीं है यानी यह यौन रूप से नहीं फैलता है और सिर्फ़ कंडोम का इस्तेमाल करने से आप इस बीमारी से नहीं बच सकते हैं। हालांकि, यह ध्यान रखना ज़रूरी है कि सेक्स के दौरान हाथ, मुंह, जीभ और जननांगों सहित हर अंगों के संपर्क में आने से संक्रमण हो सकता है। जी हां, यदि आप संक्रमित व्यक्ति के साथ सेक्स करते हैं तो उसके नजदीक आने के कारण आप संक्रमित हो सकते हैं।

लेकिन अन्य यौन संचारित रोगों से बचने और अनचाही प्रेगनेंसी को रोकने के लिए कंडोम का उपयोग ज़रूर करें।

क्या ओरल सेक्स से भी कोरोना वायरस फैलता है?

अब तक विशेषज्ञों ने पता लगाया है कि कोविड-19 रेस्पिरेटरी सिक्रेशन यानी मुंह से खांसने या छींकने से हुए स्राव से फैलता है। यदि आप किसी के साथ ओरल सेक्स करते हैं तो आप उस व्यक्ति के और अधिक नजदीक आते हैं। इस आर्टिकल को लिखते समय तक डॉक्टरों को यह जानकारी नहीं है कि कोरोना वायरस शरीर के अन्य फ्लूइड जैसे कि योनि से होने वाले स्राव और वीर्य में मौजूद हो सकता है या नहीं। इसलिए संक्रमित व्यक्ति के साथ ओरल सेक्स करने से बचना चाहिए।

अगर आप इस बात से चिंतित हैं कि आपका पार्टनर ने हाल फिलहाल में किसी संक्रमित जगह की यात्रा की है और हो सकता है कि वो कोरोना वायरस से संक्रमित हो लेकिन अभी कोई लक्षण नज़र नहीं आ रहे हैं तो अगले कुछ हफ़्तों तक सेक्स करने से परहेज करें। सुरक्षित रहें।

क्या हस्तमैथुन ठीक रहेगा?

हस्तमैथुन इस समय खुद को संतुष्ट करने का सबसे सुरक्षित तरीका है क्योंकि इसमें किसी अन्य व्यक्ति के साथ निकट संपर्क नहीं होता और इसलिए यह वायरस के जोखिम को कम करता है। लेकिन स्वच्छता नियमों को याद रखें। हस्तमैथुन से पहले और बाद में अपने हाथों और जननांग अंगों को साबुन से धो लें।

पहचान की रक्षा के लिए, तस्वीर में व्यक्ति एक मॉडल है और नाम बदल दिए गए हैं।

 

नोटिस: इस लेख में दी गयी जानकारी सिर्फ सामान्य सलाह हेतु है और इसे चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कृपया विशिष्ट स्थितियों और आधिकारिक चिकित्सा सलाह के लिए डॉक्टर से परामर्श करें।

कोई सवाल? नीचे टिप्पणी करें या हमारे चर्चा मंच पर एलएम विशेषज्ञों से पूछें। हमारा फेसबुक पेज चेक करना ना भूलें।

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>