एक अलग नज़रिया
आपका सवाल तो बड़ा मज़ेदार हैI वैसे कुछ अंतरण क्षणों को छोड़ दें तो मैं अपनी माँ से अपने रिश्ते के बारे में कुछ नहीं छुपातीI मुझे लगता है कि यह ज़रूरी है कि हम अपने अभिभावकों से इस बारे में बातें करेंI
चूंकि हम दोनों के विचार कई मुद्दों पर मेल नहीं खाते तो इस वजह से हम दोनों में कई बार बहस ज़रूर हो जाती है लेकिन फ़िर भी उनसे बात कर के मुझे अपने रिश्ते के हर मुद्दे के बारे में एक अलग नज़रिया मिलता है, और यह बहुत महत्त्वपूर्ण हैI
-अदिति (21), स्टूडेंट
उनके लिए मेरा कोई अस्तित्व नहीं है
यह पूरी तरह इस पर निर्भर करता है कि आप और आपके माता-पिता एक दूसरे के साथ कितने सहज हैंI अपने माँ-बाप को अपनी लैंगिकता के बारे में मैंने 3 साल पहले सब कुछ बता दिया थाI नतीजा यह निकला कि मेरे पिता ने मेरी उपेक्षा करनी शुरू कर दी, जो आज तक ज़ारी हैI उनके लिए जैसे मैं हूँ ही नहींI
मेरी माँ को लगता था कि यह कुछ दिनों तक चलेगा, लेकिन अब वो समझ गयी हैं कि यह मेरे व्यक्तित्व का एक अभिन्न अंग हैI मज़े की बात तो यह है कि वो मेरे बॉयफ्रेंड के साथ भी काफ़ी घुल-मिल गयी हैंI मैं उनके साथ सेक्स को छोड़ कर अपने रिश्ते के हर पहलु के बारे में बात कर सकता हूँ, और मेरे लिए यह बेहद सुकून की बात हैI
- अभिक (27), फोटोग्राफरI
उन्हें हमेशा दिक्कत ही रहती है
मेरे माता-पिता का नज़रिया हमेशा से ही आलोचनात्मक रहा हैI उनके पास हर विषय को लेकर कोई ना कोई राय ज़रूर होती है और आमतौर पर उनका नज़रिया प्रोत्साहन देने वाला नहीं होता है, खासकर तब जब बात मेरे बारे में हो रही होI
मुझे तो लगता है कि मेरी पसंद में कमियां निकालने में उन्हें मज़े आते हैंI फ़िर चाहे वो मेरा पसंदीदा कॉलेज हो, मेरे दोस्त हों या फ़िर मेरा पसंदीदा खेल और अभिनेताI मुझे पूरा विश्वास है कि उन्हें मेरी वर्तमान गर्लफ्रेंड में भी कोई ना कोई कमी ज़रूर नज़र आ जाएगीI यही कारण है कि रिश्ते और सेक्स तो दूर की बात है ,मैं उनसे अपनी ज़िन्दगी के भी किसी पहलु के बारे में बात नहीं करताI
-आरोन (26), शेफ़
दुनिया के सबसे 'कूल' माता-पिता
मेरे माता-पिता तो गज़ब के हैंI मैं उनके साथ सब कुछ साझा करती हूँ और उनकी राय मेरे लिए बहुत मायने रखती हैI
मैं अपने बॉयफ्रेंड के साथ बिना शादी किये रह रही थी लेकिन कुछ कारणों की वजह से हमारा ब्रेकअप हो गयाI जब मैंने यह बात डरते-डरते अपने माँ-बाप को बताई तो उनकी प्रतिक्रया ऐसी थी जैसे कुछ हुआ ही ना होI इस वाकये के बाद से मैं उनके बेहद करीब हो गयी हूँI
उन्होंने हमेशा मुझे यह प्रेरणा दी है कि मुझे वही करना चाहिए जिससे मुझे ख़ुशी मिलती हैI फ़िलहाल मेरे जीवन में एक बहुत ही अच्छा लड़का है और इस रिश्ते के बारे में मेरे माता-पिता से कुछ भी छिपा नहीं है, खासकर मेरी माँ सेI
-नीलम, (23), स्टूडेंट
कैरियर पर ध्यान दो
मेरे दोस्त अक्सर इस बारे में बातें करते थे कि कैसे वो अपने माता-पिता के साथ हर बात कर सकते थेI उनसे प्रेरणा लेकर मैंने भी सोचा कि ज़रा पता कर लूँ कि आखिर मेरे माँ-बाप इन मुद्दों के बारे में क्या राय रखते हैंI तो बस, मैंने उन्हें एक मनगड़ंत कहानी बता दी कि मेरी एक दोस्त अपने बॉयफ्रेंड के साथ में ही रहती हैI
अभी मेरी बात खत्म भी नहीं हुई थी कि मेरी माँ ने मेरी दोस्त को बदचलन करार दे दियाI मुझे भी उससे दूर रहने का अल्टीमेटम दे दिया गया थाI बस उस दिन से मुझे समझ आ गया कि मैं अपने माता-पिता के साथ केवल अपने कैरियर के बार में ही बात कर सकती हूँI
-दिशा (24), स्टूडेंट
मैं ही बहुत हूँ
मेरी मेरे माता-पिता से बड़ी अच्छी पटती है लेकिन मैं अपने आपको काफ़ी परिपक्व समझता हूँ और मुझे नहीं लगता कि मुझे उनकी राय की ज़रुरत हैI
इसका मतलब यह ना निकालें कि मेरे घरवाले मेरा साथ नहीं देंगे, बस मुझे लगता है कि प्यार और सेक्स से जुड़े मामलों में मुझे उन्हें शामिल करने की आवश्यकता नहीं हैI
-सायली (20), स्टूडेंट
*सभी नाम बदल दिए गए हैंI ज़रूरी नहीं कि इस लेख में प्रकाशित विचारों का लव मैटर्स समर्थन करता हैI
क्या आपने कभी प्यार, सेक्स और रिश्तों की बातें अपने माँ-बाप से साझी की हैं? अपने अनुभव नीचे लिखकर या फेसबुक के ज़रिये हमें बताएंI अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो हमारे चर्चा मंच का हिस्सा बनेंI