यह बेहद सामान्य हैं
यह कहना कि अंतरजातीय रिश्ते हमारे समाज का अभिन्न अंग बनते जा रहे हैं, अतिशयोक्ति नहीं होगीI ऐसा नहीं है कि इससे कल ही नस्लवाद खत्म हो जाएगा, लेकिन अंतरजातीय रिश्तों की वजह से जातियों के बीच की सीमाएं ज़रूर धीरे-धीरे कम हो जाएंगीI
अब जब आप फिल्मों या टीवी शो में किसी अंतरजातीय जोड़े को देखते हैं तो अजीब नहीं लगताI कुछ साल पहले तक अंतरजातीय युगलों को ना सिर्फ बुरी तरह से घूरा जाता था, बल्कि उनके साथ भेदभाव भी किया जाता थाI
कौन अपनी जाती से बाहर डेट करता है?
अंतरजातीय जोड़ो के ऊपर बहुत ज़्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन हमें इतना ज़रूर पता चला है कि कॉलेज के छात्रों का एक अलग जाति या नस्ल के व्यक्ति के साथ रिश्ता जोड़ने की सम्भावना ज़्यादा हैI ऐसा लगता है कि अंतरजातीय रिश्ते जोड़ने के बारे में युवा वर्ग, बड़े लोगों की तुलना में अधिक खुले विचार रखता हैI विविध पृष्ठभूमि वाले लोग (उदाहरण के लिए, अपने खुद के परिवार में अंतरजातीय युगल का होना) अक्सर इस बारे में ज़्यादा उत्सुक रहते हैं।
कौन किसे डेट करता है?
अमेरिका में, जितने भी अंतरजातीय विवाहित जोड़े हैं उनमें ऐसे जोड़े जिसमें दोनों ही साथी गोरी त्वचा वाले नहीं हैं, एक प्रतिशत से भी कम हैंI अगर सारे अंतरजातीय युगलों की बात की जाए तो इसमें एक बड़े बहुमत में वो जोड़े हैं जिनमे कम से कम एक साथी सफ़ेद त्वचा वाला हैI ऐसा क्यूं है? समाजशास्त्री इसका पता लगाने की कोशिश अभी तक कर रहे हैं।
फिर भी अमरीका में काले और सफ़ेद लोगों के विवाह होने की संभावना अभी भी कम हैI अमेरिका के मूल निवासी और एशियाई जाती के लोगों की उनकी नस्ल से बाहर शादी करने की दर सबसे अधिक हैI
शादी? शायद
अंतरजातीय रिश्तों का शादी या दीर्घकालिक प्रतिबद्धता, जैसे साथ रहने, में तब्दील होने की संभावना कम होती हैI ऐसा नहीं है कि हर एक रिश्ता शादी में बदल जाता है लेकिन अगर एक ही नस्ल वाले लोगों के रिश्तों की बात करें तो हर चार में से एक रिश्ता गंभीर रूप लेता हैI अन्तर्जातीय रिश्तों में ऐसा हर पांच में से एक रिश्ते के साथ होता हैI
दुर्भाग्यवश, अंतरजातीय जोड़ो के तलाक होने की संभावना भी अधिक होती हैI जिन लोगों का रिश्ता टिकता है वो अक्सर बड़ी उम्र के और अधिक शिक्षित होते हैंI
बार-बार देखो
जो लोग एक अंतरजातीय रिश्ते में होते हैं उनकी एक और अंतरजातीय रिश्ते से जुड़ने की संभावना होती है, ऐसा पता चला शोध से, और संभावना भी कोई ज़रा-मरा नहीं, बल्कि पूरी 92 प्रतिशतI इसका एक कारण है पृथकतावाद जिसकी वजह से अब आप दूसरी नस्ल के लोगों से ज़्यादा मिलते-जुलते हैं, कुछ दशकों पहले ऐसा होना संभव नहीं थाI
दोस्तों और परिवारजनों का निर्णय
अगर आप एक अंतरजातीय रिश्ते में हैं, तो दुर्भाग्यवश आपको अनजान लोगों की प्रश्नवाचक नज़रों और अस्वीकृति का सामना करना पड़ेगाI ऐसा कभी भी हो सकता है: जब आप अपने साथी के साथ सड़क पर चल रहे हैं, या एक रेस्तरां में खाना खा रहे हैं, शॉपिंग कर रहे हैं या फ़िर किसी भी समयI
ज़ाहिर है इस सबसे आप असहज तो महसूस करेंगे ही लेकिन ज़्यादा ठेस आपको तब पहुंचेगी जब ऐसा व्यवहार वो लोग करेंगे जो आपके करीबी हैं, जिनसे आप प्यार करते हैंI उन्हें आप अपने आपको असुरक्षित बनाने की अनुमति ना दें। यह केवल आप ही तय कर सकते हैं कि आप किनके साथ रिश्ता रखना चाहते हैंI
असमानता: अच्छी या बुरी
असमानता किसी भी रिश्ते को कठिन बना सकती है। चाहे वह धर्म, जाति या भाषा किसी को भी लेकर हों, इससे समस्या तो उत्पन्न होती ही हैI और ऐसे रिश्ते भी मतभेदों से अछूते नहीं हैंI दूसरी ओर विभिन्न जातियों के रिश्तों के बारे में एक शानदार बात यह है कि आप नयी संस्कृतियों, धर्मों, भाषाओं और परंपराओं के बारे में और अधिक जानना शुरू कर देते हैंI आप उन जगहों पर भी जाना शुरू कर देते हैं जहाँ जाने के बारे में आपने पहले कभी नहीं सोचा था और वहां जाकर जिस तरह का अद्वितीय स्थानीय अनुभव आपको मिलता है, उसके तो कहने ही क्याI
अगर आप इन छोटे-मोटे मतभेदों से उबर सकते हैं और एक दूसरे से बातें सीख सकते हैं तो आपके रिश्ते को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता!
कुछ प्रेरणादायक अंतरजातीय जोड़ो के बारे में जानना चाहते हैं? एक नज़र यहाँ डालेंI
अंतरजातीय रिश्तों के बारे में अपने विचार नीचे टिपण्णी करके हमें बताएं या फेसबुक पर हमसे संपर्क करेंI