एक पेशेवर कार्य
-रोहन (26), कॉपीराइटर
"मेरा सबसे बड़ा डर है इसके कानूनी परिणामI मेरी नज़र में यह ड्रग्स खरीदने जैसा ही हैI अगर बात हो कुछ नया आजमाने की और मज़े लूटने की तो इसमें कुछ गलत नहीं हैI लेकिन मैं ड्रग्स से दूर रहता हूँ क्यूंकि मुझे लगता है कि यह किसी की मुझे फंसाने की साजिश भी हो सकती हैI हाँ मौका मिले तो एक बार ज़रूर करना चाहूंगाI उसी तरह से मुझे लगता है कि अगर मैं एक ऐसे देश मैं छुट्टियां मना रहा हूँ जहाँ वैश्यावृत्ति गैर कानूनी ना हो तो पैसे देकर सेक्स करने में कोई हर्ज नहीं हैI यह मैं हमेशा से करना चाहता हूँI और वैसे भी यह औरतें पेशेवर होती हैं, उन्हें पता है वो क्या कर रहीं है"
कोई प्यार का एहसास नहीं
-प्रतीक (28), इंजीनियर
"मुझे नहीं लगता मुझसे यह हो पायेगाI मैं एक बहुत ही भावुक व्यक्ति हूँ और मैं सेक्स को कभी भी प्यार से अलग करके नहीं देख सकताI मेरे पुरुष दोस्त हमेशा इस बात को लेकर मेरा मज़ाक उड़ाते हैं और मेरी मर्दानगी पर भी सवाल करते हैंI पर मेरे लिए इस तरह का निरर्थक सेक्स कभी भी संतोषजनक नहीं हो सकताI
इसके अलावा एक ऐसी औरत के साथ रात गुज़ारने का ख्याल मेरे लिए काफी असुविधाजनक है जो पहले भी कई पुरुषों के साथ रह चुकी हैI मुझे नहीं लगता कि ऐसी औरतें ख़ुशी ख़ुशी यह काम करती हैंI ज़रुर इसके पीछे उनकी कोई ना कोई मजबूरी होती होगी और यह बात हमेशा उनके दिमाग में रहती होगीI मेरे लिए इस बात को नज़रअंदाज़ करना मुमकिन नहीं होगा खासकर तब जब मैं मज़े के कुछ पल ढूंढ रहा हूँगा"
एक व्यवसाय
-अमीना (28), असिस्टेंट डायरेक्टर
"मैंने प्रीटी वोमेन 20 बार देखी है और सच कहूँ तो मेरे मन में एक बार भी यह ख्याल नहीं आया कि अगर मैं इस स्थिति में होती तो क्या करतीI मेरे लिए यह ताज्जुब की बात हैI
मुझे पैसे देकर सेक्स करने में कुछ भी गलत नहीं लगताI यह भी एक तरह का व्यावसायिक लेन देन ही हैI और वैसे भी पुरुष सेक्स के मामले में थोड़े स्वार्थी होते हैं और हमेशा अपनी ख़ुशी के बारे में ही सोचते हैंI मुझे लगता है कि ना तो उन्हें परवाह होती है और ना ही वो इस काबिल होते हैं कि कैसे एक औरत को शारीरिक संतुष्टि दे पाएंI तो पैसे देकर सेक्स करना एक अच्छा विकल्प है बस आपको सुरक्षा के प्रति थोड़ा सावधान रहना होगाI
लोग पैसे देकर सेक्स करने को कुछ ज़्यादा ही बुरी नज़र से देखते हैंI लेकिन अगर गौर करें तो यह भी ऐसा ही है जैसे किसी को पैसे देकर अपना घर साफ़ करवाना या फिर अपनी गाड़ी चलवानाI मेरा मानना है कि अगर हमारे देश में वैश्यावृत्ति को वैध मान्यता दे दी जाए तो इसके प्रति काफ़ी लोगों का रवैया बदल जाएगाI
सहवास के लिए कोई जगह नहीं
-गुरुसहेज (22), स्टूडेंट
"बिलकुल नहीं! हो सकता है कि बुढ़ापे में मेरी सोच बदल जाएँ लेकिन इस समय तो मेरे लिए सेक्स पाना इतना मुश्किल नहीं है कि मुझे यह पैसे देकर करना पड़ेI इसके अलावा मुझे सेक्स से पहले सहवास करना बहुत पसंद है और मुझे नहीं लगता कि जब आप के साथ कोई पैसे लेकर सेक्स करता है तो उसे फोरप्ले में दिलचस्पी होती हैI
बहुत सुविधाजनक
-केविन (33), मार्किट रिसर्च एनालिस्ट
"हाँ हाँ क्यों नहींI मैं ऐसे कई लोगों को जानता हूँ जो अपने पूर्व प्रेमी या दोस्त के साथ सिर्फ तभी मिलते हैं जब उन लोगों को सेक्स करना होता हैI मेरे सामने भी कई औरतों ने यह प्रस्ताव रखा है कि क्या मैं उनके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाना चाहूंगाI तो इसलिए मुझे लगता है कि चाहे पुरुष हो या महिला दोनों के लिए यह बात आजकल आम हैI
एक "ख़ास लाभ"के लिए दोस्ती एक तरह से पैसे देकर सेक्स करने की तरह ही है बस यहाँ पैसो की जगह आपसी तालमेल का आदान-प्रदान होता हैI
वैसे पैसे देकर सेक्स करना ज़्यादा सुविधाजनक होगा क्यूंकि मैं तब कर सकता हूँ जब मुझे चाहिए होगाI