29 वर्षीय आशिका पॉल (परिवर्तित नाम) मुम्बई में रहने वाली एक व्यवसायी और समाज सेविका हैंI
शुरुआत...
मैं 29 साल की हूँ, सिंगल हूँI और मुझे सेक्स के बारे में बात करना पसंद हैI इतना पसंद कि मैंने इसे अपना पेशा बना लिया है! जी हाँ आपने सही पढ़ा, मैं एक इ-कॉमर्स व्यवसाय चलाती हूँ जिसमे हम महिलाओं के यौन सुख और यौन स्वास्थ्य से जुड़े उत्पाद बेचते हैंI मुझे यह करते हुए 4 साल हो गए हैं और पिछले चार साल चुनैतियों और खुशियों से भरे रहे हैं I चुनौतीपूर्ण इसलिए क्योंकि हमारे देश में यौन सुख और स्वास्थ्य के बारे में बात करना और उस क्षेत्र में काम करना आसान नही है और खुशियों से भरे इसलिए क्योंकि मुझे लगता है मैं लोगों के जीवन में कुछ अंतर लाने में सफ़ल रही हूँI
कॉलेज के दिनों से ही मेरी इच्छा थी कि मैं कुछ ऐसा कर सकूँ जिससे महिला लैंगिकता के बारे में लोग खुल कर बातें कर सकेंI दिल्ली के एक संस्थान से सार्वजनिक स्वास्थ्य की पढाई पूरी करने के बाद मुबई में मुझे महिला अधिकारों के क्षेत्र में कार्यरत एक एन.जी.ओ. में इंटर्नशिप मिल गयी थीI उस दौरान मुझे भारत में महिलाओ के स्वास्थ्य और अधिकारों से सम्बंधित समस्याओं और मुद्दों के बारे में बहुत कुछ जानने को मिलाI अपने शोध के माध्यम से मैंने सीखा कि महिलाओं को, खासकर उन्हें जो निचली आर्थिक पृष्ठभूमि से आती हैं, अपने यौन सुख और स्वास्थ्य के बारे में बेहद कम या गलत जानकारी थीI
मेरा सपना मेरा जूनून
महिलाओं को सशक्त बनाने के प्रेरणा मुझे यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ की कहानियों से मिली है जो महिलाओं ने मुझसे साझा की थीI जब मैंने अपने बॉयफ्रेंड को बताया कि मैं महिलाओं के यौन स्वास्थ्य से जुड़े उत्पादों के लिए एक वेबसाइट शुरू करना चाहती हूँ तो उसने मुझे झिड़क दियाI मैंने उसी समय उसके साथ रिश्ता तोड़ दिया क्योंकि मैं एक ऐसे पुरुष के साथ कोई भविष्य नहीं चाहती थी जिसे लगता था कि महिलाओं को अपने फैसले खुद नहीं लेने चाहिएI
मैं खुशकिस्मत थी कि मेरी माँ ने मेरा भरपूर साथ दियाI उन्होंने मुझे प्रेरित किया कि मैं अपने सपने को जी सकूँ
कॉलेज खत्म होने के बाद मेरे रिश्तेदारों में उत्सुकता बड़ गयी थी कि मैं क्या कर रही हूँI उन्होंने यह भी कोशिश की उनकी जान पहचान के किसी लड़के के साथ मेरा रिश्ता जुड़ जाए जिससे हमारे परिवार की और लड़कियों की तरह मैं भी शादी और बच्चो में व्यस्त हो जाऊंI
रियलिटी चेक
मेरे कॉलेज में एक और घटना घटी थी जिसने मुझे इस काम को और गंभीरता से लेने के लिए उकसा दिया थाI मेरी एक दोस्त के साथी के कंडोम का इस्तेमाल ना करने की वजह से वो गर्भवती हो गयी थी और गर्भपात करवाना चाहती थी, लेकिन प्रत्यक्ष रूप से कोई भी उसकी मदद नहीं करना चाहता थाI मैंने उसे वादा किया कि चाहे कुछ भी हो जाए, मैं उसका साथ नहीं छोडूंगीI
मुझे इस बात की बेहद ख़ुशी है कि मैंने उसका साथ दिया क्योंकि उसका गर्भपात हम दोनों ही के लिए एक कठिन दौर थाI उस घटना से मैं समझ चुकी थी कि एक महिला के लिए सुरक्षित गर्भनिरोधक और गर्भपात सेवाओं का उपलब्ध होना कितना महत्त्वपूर्ण हैI
अपने अनुभव से मैंने यह भी जाना कि महिला स्वास्थ्य और उनके यौन सुख से जुड़े उत्पादों का और जानकारी का हमारे देश में कितना अभाव है और इस बारे में जो भी थोड़ा बहुत मौजूद है वो आसानी से उपलब्ध नहीं हैI यही वजह थी कि मुझे लगा कि अगर यह सब ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया जाए तो महिलाओं के लिए चीज़ें आसान हो जाएंगीI
शुरुआत करने से पहले मैंने कई महिलाओं से बात की और उन्होंने मुझे बताया कि उनके लिए यह बात सोच से भी पर है कि वो कभी सेक्स के बारे में खुल कर बात कर सकेंगी या उससे जुड़ी सेवाएं और उत्पाद उनके लिए आसानी से उपलब्ध होंगेI
मुझे खुशी है कि पिछले चार सालों में हमारी साईट पर यौन स्वास्थ्य से जुड़े उत्पादों का उपयोग करने वाले महिला ग्राहकों में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई हैI
अपने उद्यम के माध्यम से, मैंने महिलाओं की यौन आवश्यकताओं को भी संबोधित करने की कोशिश की है। हम शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की हजारों युवा महिलाओं तक पहुंच चुके हैं। हम उन्हें उनके यौन स्वास्थ्य को बेहतर समझाने में सहायता करते हैं। बहुत सी महिलाओं को अपने शरीर को लेकर कई सवाल और दुविधाएं थीI हमारी वेबसाइट के माध्यम से वे सभी महिलाएं उन सवालो को विशेषज्ञों से पूछकर लाभ उठा सकती हैंI
महिलाओं के यौन सक्शक्तीकरण की ओर
आज, दो और महिला साझेदारों की मदद से मैं अपने व्यवसाय में नयी उंचाईयन प्राप्त कर चुकी हूँI हम विश्वभर की सैकड़ों महिलाओं को यौन स्वास्थ्य और सुख से जुड़े उत्पाद और सेवाएं मुहैया करवाते हैंI हमें अपने ग्राहकों से काफ़ी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलती है। उनमें से कुछ हमारे व्यवसाय में निवेश करना चाहते हैं और हमें समर्थन देना चाहते हैं। हमारे उद्यम का लक्ष्य अधिक से अधिक महिलाओं तक पहुंचने और उन्हें अपनी कामुकता बरकरार रखने में मदद करना है।
मुझे लगता है कि संसाधनों तक पहुंच के अभाव से सशक्तिकरण में रुकावट आती हैI यौन सशक्तिकरण के लिए भी यह पूरी तरह से सच हैI मुझे उम्मीद है कि हमारी वेबसाइट के माध्यम से, हम और अधिक महिलाओं को यौन संसाधनों, उत्पाद और सेवाओं से जोड़ने और महिला यौन सशक्तिकरण को बढ़ावा देने में सक्षम होंगे। धीरे-धीरे और छोटे-छोटे क़दमो के माध्यम से हम अपने गन्तव्य तक पहुंचने में ज़रूर सफ़ल होंगेI
महिला सशक्तीकरण में आपने क्या योगदान दिया है? अपने अनुभव नीचे लिखकर या फेसबुक के ज़रिये हम तक पहुंचाएं I अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो हमारे चर्चा मंच का हिस्सा ज़रूर बनेंI