किसी नए रिश्ते में सेक्स के बारे में पूछना थोड़ा अजीब सा हो सकता है। हम यहां आपके लिए कुछ टिप्स दे रहे हैं जिससे हो सकता है किया आपके लिए थोड़ा आसान बन जाए।
- सही समय की तलाश - किसी भी रिश्ते में सेक्स के बारे में पूछने के लिए सही समय देख कर अपनी बात रखना बहुत जरूरी होता है क्योंकि अगर आप रिश्ता शुरू होते ही सेक्स के बारे में पूछ लेंगे तो आपके पार्टनर को ऐसा लगेगा कि आप उनसे ज्यादा सेक्स में इंटरेस्टेड हैं और ज़्यादा देर रुक गए तो उन्हें लग सकता हैं कि आपको सेक्स में रूचि ही नहीं है। इस टॉपिक पर बात करने के लिए सबसे अच्छा समय वही हो सकता है जब आप दोनों एक दूसरे के प्रति बहुत कंफर्टेबल और रिलैक्स हो ताकि एक अच्छा अंदरूनी रिश्ता बन सके।
- अपने रिश्ते को लेकर ईमानदार और इज्जतदार रहेः अपने सेक्शुअल इच्छाओं के बारे में अपने पार्टनर से बात करें। कोशिश करें कि आप सीधे तौर पर अपनी बात रखें ताकि आप दोनों के बीच कंफ्यूजन ना हो। यहां अपने सेक्शुअल इच्छाओं को लेकर बात करने के लिए कुछ टिप्स दिए गए हैंः
- तुम्हारा सेक्स के बारे में क्या ख्याल है?
- क्या तुम हमारे रिश्ते को थोड़ा इंटिमेट करना चाहोगे?
- मेरा मन करता है कि अब मैं तुम्हारे साथ किस और गले लगाने से ज़्यादा भी कुछ करूँ? तुम्हारा क्या ख्याल है?
- मैं तुम्हारे साथ बहुत अटैच्ड फील कर रही हूँ। क्या तुम्हे भी ऐसा लगता है? अगर हाँ तो मैं तुम्हारे और करीब आना चाहता हूँ।
- मुझे तुम पर पूरा विश्वास है और मेरे मन में तुम्हारे लिए इज्जत भी है और मैं अपनी इच्छाओं के बारे में तुमसे बात करना चाहती हूं। क्या हम दोनों सेक्स के बारे में बात कर सकते हैं?
- मैं तुम्हारी तरफ आकर्षण महसूस कर रही हूं और मैं इस रिश्ते में सेक्स का अनुभव भी करना चाहती हूं। इस विषय पर तुम्हारे क्या ख्याल है?
- मुझे पता है कि ये एक सेंसेटिव टॉपिक है लेकिन मैं सेक्स को लेकर अपनी इच्छाएं तुमसे शेयर करना चाहती हूं। क्या हम दोनों इस बारे में बात कर सकते हैं?
3. ‘मैं’ शब्द का इस्तेमाल करेंः आप जब भी अपनी इच्छाओं के बारे में बात करें, तब कोशिश करें कि आप फर्स्ट पर्सन में बात करें, ना कि सेकेंड पर्सन - मतलब आप या तुम में। जैसे- ‘तुमको थोड़ा हिम्मत करना चाहिए सेक्स की नयी पोसिशन्स ट्राई करने के लिए’ कहने के बजाय, आप कह सकते हैं कि ‘मुझे नए नए तरीके से सेक्स ट्राई करने में मज़ा आता है। तुम्हारा क्या ख्याल है इसके बारे में?"
4. उन्हें भावनात्मक तौर पर ब्लैकमेल ना करेंः सेक्स करने के लिए इमोशनल ब्लैकमेल मत करो जैसे- ‘तुम्हें मुझ पर भरोसा नहीं है क्या’, ‘प्यार करती हो तो सेक्स से क्या प्रॉब्लम’? ‘सच्चे प्यार का सबूत दो सेक्स करके’। ऐसी बातें करने से सेक्स तो शायद आपको मिल जाये, लेकिन पार्टनर की मर्ज़ी के बिना। इसे न तो आप एन्जॉय कर सकते हो - न वो! अगर सामने वाला सेक्स को लेकर सहज नहीं है, तो उसे फोर्स ना करें।
5. कॉन्ट्रासेप्शन के बारे में बात करेंः पहली बार सेक्स करना यादगार हो सकता है लेकिन इसकी वजह से कोई टेंशन ना पैदा हो, इसके लिए पहले से ही गर्भनिरोधक उपायों के बारे में जरुर जान लें, जैसे कि कॉन्डोम।और सेक्स के साथ निरोध कि बात भी साथ ही करें ताकि शुरू से ही एक्सपेक्टेशन क्लियर रहे।
याद रखें कि सेक्स और अपने रिश्ते को लेकर क्लीयर रहे। अगर आपका पार्टनर तैयार नहीं है, तो उनके डिसिजन का सम्मान करें।ज़बरदस्ती करना बिलकुल गलत है। बस प्यार से बात कीजिये और ख़ुशी ख़ुशी सहमति होने का इंतज़ार करिये। सब्र का फल मीठा होता है!
तस्वीर में मॉडल का इस्तेमाल किया गया है।नाम बदल दिए गए हैं।
कोई सवाल? हमारे फेसबुक पेज पर लव मैटर्स (एलएम) के साथ उसे साझा करें या हमारे चर्चा मंच पर एलएम विशेषज्ञों से पूछें। हम Instagram, YouTube और Twitter पे भी हैं!