'वो अतिरिक्त किलोग्राम हटाने पड़ेंगे'
जारा* (27) निर्माण सहायक
मोटापा मुझे बहुत असुरक्षित महसूस कराता है। मैं और मेरा साथी जल्द ही सगाई करने वाले हैं। मैं जानती हूँ की वो मेरे किये सही साथी है। हमने अन्तरंग पल भी गुज़ारे हैं। लेकिन सच ये है कि आजतक उसने मुझे निर्वस्त्र देखा नहीं है। सेक्स करते समय हमेशा अँधेरा था।
जब वो कहता है कि वो मुझसे प्यार करता है तो मुझे उसकी बात पर भरोसा होता है। लेकिन जब मैं अकेले में खुद को शीशे में देखती हूँ तो लटकी त्वचा, स्ट्रेच मार्क देखकर मेरा सारा आत्मविश्वास हवा हो जाता है। मुझे मेरे मोटापे के चलते अपने साथी की रूचि कम होने का डर लगता है।
प्रदर्शन का महत्व
कौस्तुभ*(21) कॉलेज स्टूडेंट
मुझे इस बात का भरोसा चाहिए होता है कि मैं बिस्तर में अच्छा हूँ। सेक्स के बाद मैं हमेशा अपनी साथी से पूछता हूँ कि क्या उसे अच्छा लगा। यह असल में मेरे साथी के बारे में नहीं बल्कि खुद मेरे प्रदर्शन के बारे में है। मैं बस ये जानना चाहता हूँ कि क्या सब कुछ सही था या मुझे कुछ और करने के ज़रूरत है, सेक्स को उसके लिए और बेहतर बनाने के लिए।
जब वो मेरे प्रदर्शन की प्रशंसा करती हैं तो मुझे अच्छा महसूस होता है। कभी कभी वो सिर्फ मुस्कुरा देती हैं या चुप रहती हैं, और उनकी ये प्रतिक्रिया मुझे सोचने पर मजबूर कर देती है।
'बात आकार की है'
सौरभ* (25) लॉ स्टूडेंट
लगभग हर पुरुष की तरह मेरी सबसे बड़ी उलझन है मेरे लिंग का आकार। मुझे लगता है कि मेरा लिंग आदर्श आकर का नहीं है। उन्नत अवस्था में मेरा लिंग 4 इंच से भी कम होता है।
मेरा सबसे बड़ा डर यही होता है कि मेरे लिंग का आकार देख कर मेरी साथी निराशा महसूस करती होंगी या शायद मन ही मन हंसती होंगी।
फोटोग्राफी- कभी नहीं
अर्पिता* (25) एडवरटाइजिंग प्रोफेशनल
मेरे अन्तरंग पलों का इन्टरनेट पर पहुंचना मेरा सबसे बड़ा डर है। मैं अभी किसी सम्बन्ध में नहीं हूँ और फिलहाल 'फायदे के साथ दोस्ती' के पल जी रही हूँ।
मैं किस के साथ हम बिस्तर होती हूँ, इसका चुनाव मैं बहुत सोच समझ कर करती हूँ क्यूंकि मैंने ऐसी कई खबरें पढ़ी हैं जहाँ किसी जलन या द्वेष के चलते किसी लड़के ने अपनी ही साथी के सेक्स विडियो इन्टरनेट पर लगा दिए। अगर मैं किसी और के घर होती हूँ तो मेरी निगाहें हर समय छुपे हुए कैमरे को ढूँढती रहती हैं, जो शायद वहां होता ही नहीं।
बांटी हुई खुशियाँ
रोहन* (27) व्यापारी
मेरी गर्लफ्रेंड काफी खूबसूरत है। मैं हमारे रिश्ते और भविष्य को लेकर काफी गंभीर हूँ। हमारा सेक्स जीवन भी काफी अच्छा है। लेकिन असुरक्षा का भाव मुझे लगातार परेशान करता रहता है। जब वो मेरे साथ अन्तरंग होती है तो मेरा दिमाग ये सोचता रहता है कि क्या उसने अपने पूर्व बॉयफ्रेंड के साथ भी यही सब किया होगा।
हालाँकि उसके पहले केवल दो बॉयफ्रेंड रह चुके हैं लेकिन ये बात मुझे लगातार परेशान करती रहती है। मैं सोचता रहता हूँ कि क्या वो अपने पूर्व बॉयफ्रेंड के साथ भी ऐसे ही मज़े करती रही होगी। जब भी वो कुछ नया प्रयोग करती है, मेरे मन में यही विचार आता है कि क्या वो ये सचमुच पहली बार कर रही होगी?
गोपनीयता बनाये रखने के लिए नाम बदल दिए गए हैं।