Your partner checks someone out
Shutterstock/wavebreakmedia

आपका साथी जब किसी और को निहार रहा हो....क्या मतलब है इसका!

द्वारा Sarah Moses जनवरी 7, 09:08 बजे
अपने साथी के साथ बाहर घूमने आये हैं और आपको लग रहा है कि कहीं वो किसी और लड़के/लड़की को ताड़ रहा हैI हाल में की गयी एक रिसर्च की मानें तो आँखें तो आप की भी इधर उधर घूम सकती हैंI

आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ किसी पार्टी में गए हैं। आप उस पार्टी में अपने पार्टनर के साथ बातें कर रहे हैं, हंस रहे हैं और उसके साथ नाचते हुए पार्टी का आनंद उठा रहे हैं। लेकिन अचानक आप देखते हैं कि आपकी पार्टनर की निगाहें बार-बार कमरे के कोने में खड़े एक लड़के की तरफ जा रही हैं जो उसके कॉलेज में उसके साथ पढता हैI लेकिन जब आप उससे पूछते हैं तो वह बात को टाल देती है और कहती है कि उसे नहीं पता कि आप क्या पूछ रहे हैं? आपको लगता है कि वो आपसे झूठ बोल रही है जिससे आपका मूड खराब हो जाता हैI इस बात को लेकर आप दोनों की लड़ाई हो जाती है और आप पार्टी छोड़कर चले जाते हैं।

यह महज कल्पना है या फ्लर्ट

आपको क्या लगता है कि आपकी गर्लफ्रेंड आपसे सच बोल रही है या कुछ छुपा रही है। हो सकता है कि यह सिर्फ़ आपका वहम हो। शोधकर्ताओं का मानना है कि जो लोग खुद ऐसा करते हैं उन्हें लगता है कि उनका पार्टनर भी दूसरो की ओर आकर्षित होता है - फ़िर चाहे यह सच हो या नहींI

इस बात की पुष्टि करने के लिए शोधकर्ताओं ने सौ जोड़ों को एक प्रश्नावली दी। जिसमें उनसे पूछा गया था कि वे अपने पार्टनर के अलावा किसी अन्य व्यक्ति पर कितने आकर्षित हुए? क्या वे उस तीसरे व्यक्ति के साथ केवल नैन-मटक्का करके ही खुश हैं या फ़िर वे उसके किसी प्रकार का रिश्ता या यौन सम्बन्ध भी स्थापित करना चाहेंगे? या वो इसे फ्लिर्टिंग तक ही सीमित रखेंगे?

अगला सवाल इस बारे में था कि उनके अनुसार उनके साथी कितनी बार ऐसा कर चुके हैंI प्रतिभागियों ने बताया कि जब भी उन्हें ऐसा लगा कि उनका पार्टनर उनके अलावा किसी और की तरफ़ आकर्षित है तो उन्हें बहुत बुरा लगा और उन्होंने उनके इस बर्ताव पर उंगली भी उठायी।

दोनों एक ही नौका में सवार

सर्वे में पाया गया कि लोग जितना ज़्यादा अपने पार्टनर के अलावा किसी और व्यक्ति के साथ रोमांस या सेक्स करना चाहते हैं वे उतना ही ज़्यादा अपने साथी पर शक़ करते हैंI यह उन मामलों में भी सच था जिनमे उनका साथी ऐसा बिलकुल भी नहीं कर रहा थाI

शोधकर्ताओं के अनुसार हम सभी यह मान लेते हैं कि हमारा साथी भी हमारी जैसी सोच रखता है और वही करता है जो हम करते हैंI ऐसा करने से रिश्ता एक खतरनाक मोड़ ले सकता हैI अगर कभी उन्हें ऐसा लगे कि उनका साथी किसी और के प्रति आकर्षित हो रहा है तो उनका रवैया अपने साथी के प्रति बेहद गुस्सैल और नकारात्मक होगाI जबकि शायद असलियत में ऐसा कुछ भी ना हो लेकिन बिना बात की सच्चाई जाने उनका व्यवहार अपने साथी के प्रति बदल जाएगाI

अपनी जगह अपनी पार्टनर को रखकर देखें

जब लोगों को यह लगता है कि उनका पार्टनर किसी और की तरफ़ आकर्षित हो रहा है तो उन्हें अच्छा क्यों नहीं लगता है? शोधकर्ताओं का कहना है कि इसका जवाब साधारण है। जब आप अपने पार्टनर की जगह खुद को रखकर यह कल्पना करते हैं कि आप किसी की तरफ आकर्षित हैं तो आपको अंदाजा लग जाता है कि जब आपका पार्टनर भी दूसरों को देखता है तो उसे भी अच्छा लगता है।

उनके मन में इस बात से असुरक्षता उत्पन्न हो जाती है कि उनकी ही तरह उनका साथी भी किसी और के बारे में सोचका अच्छा महसूस करने लगा हैI लेकिन शोधकर्ताओं का यह भी कहना है कि यहाँ सवाल अपराध बोध का भी हो सकता हैI

यदि कोई व्यक्ति यह मानकर कि उनका साथी भी किसी और के प्रति आकर्षित है, नियमित रूप से अपने साथी के अलावा किसी ओर की तरफ़ आकर्षित होता है तो ऐसा करके वे अपना अपराध बोध कम करने की कोशिश कर रहे होते हैंI

स्रोत : द वांडरिंग आई परसीव्स मोर थ्रेट्स: प्रोजेक्शन ऑफ़ अट्रैक्शन टू अल्टरनेटिव पार्टनर्स प्रेडिक्ट्स एंगर एंड नेगेटिव बिहेवियर इन रोमांटिक रिलेशनशिप्सI

क्या अपने साथी की मौजूदगी में भी आपने किसी और के साथ नज़रे मिलाई हैं? अपनी कहानी नीचे टिप्पणी अनुभाग में या फेसबुक के ज़रिये हम तक पहुंचाएंI यदि आपके पास कोई विशिष्ट प्रश्न है, तो कृपया हमारे चर्चा मंच पर जाएं।

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>