love triangle
Shutterstock/CHOTE BKK

ये दिल मांगे मोर: लेकिन क्या आप सच में तैयार हैं?

द्वारा Sarah जून 27, 12:08 बजे
एक नए शोध के मुताबिक पति पत्नी के बीच में ‘वो’ के होने से आपके वैवाहिक जीवन में हमेशा परेशानी नहीं आती है। कई संबंध रखने वाले जोड़े भी उतना ही ख़ुश रह सकते हैं जितना कि किसी एक से संबंध रखने वाले। क्या इससे क्या आप इसे अपनी आज़ादी मानते हैं? जानने के लिए पूरा लेख पढ़ें।

क्या अधिक बेहतर है?
 

जब आप एक खुले रिश्ते के बारे में सोचते हैं, तो आपके दिमाग़ में क्या ख़याल आता है? यदि आप ज़्यादातर लोगों की तरह सोचते हैं, तो आपको लग सकता है कि जिन जोड़ों के पास कई रोमांटिक या सेक्स पार्टनर होते हैं, संभवतः उनकी सेक्स लाइफ और संबंध बेहतर नहीं होते हैं। 

लेकिन कई लोगों से संबंध रखने वालों के बारे में जो लोगों का विश्वास है, वास्तव में वो सच्चाई से कोसों दूर हो सकता है। हाल ही में कनाडा के हुए एक अध्ययन में तो ऐसा ही कुछ पाया गया। शोधकर्ताओं ने खुले रिश्तों के कलंक को दूर करने के लिए विज्ञान का उपयोग करने में रुचि दिखायी।

ऐसा करने के लिए, उन्होंने आपसी सहमति से एक से अधिक पार्टनर वाले 140 से अधिक जोड़ों और एक पार्टनर के साथ रहने वाले  200 से अधिक लोगों को शोध में शामिल किया। शोधकर्ताओं ने प्रतिभागियों से सवाल किया कि वे अपने साथी के साथ कितने संतुष्ट थे, जैसे कि वे कितनी बार उसके साथ संबंध तोड़ने के बारे में सोचते थे, और क्या उनकी सेक्स लाइफ अच्छी थी।

सभी मांगों को पूरा करने का दबाव

शोध से पता चला है कि आपसी सहमति एवं खुले रिश्ते में रहने वाले जोड़े अपने साथी के साथ यौन रुप से उतने ही संतुष्ट थे जितना कि एक पार्टनर के साथ रहने वाले लोग यौन रूप से संतुष्ट होते हैं।

कुछ जोड़ों के लिए एक सहमतिपूर्ण और गैर-एकल संबंध सही क्यों नहीं होता है? एक प्रेस विज्ञप्ति में अध्ययन के प्रमुख शोधकर्ता जेसिका वुड बताती हैं कि इसका कारण यह है कि आजकल लोग अपने पार्टनर से बहुत ज़्यादा उम्मीद रखने लगे हैं।

वास्तव में लोग भावनात्मक और वित्तीय दोनों स्तरों पर सभी इच्छाएं पूरी होने, रोमांचक सेक्स लाइफ और साथी से सहयोग सहित सबकुछ पाने की उम्मीद रखते हैं। सच्चाई यही है कि एक व्यक्ति दूसरे की सारी उम्मीदों पर कभी भी खरा नहीं उतर सकता है। इसलिए कुछ जोड़ों के लिए, अपने निजी संबंध के अलावा और भी कई पार्टनर के साथ रोमांटिक या यौन संबंध रखने से सभी ज़रूरतों को पूरा करने के दबाव से निपटने में मदद मिलती है।

अनैतिक और कम संतोषजनक

इसके बावज़ूद ऐसे रिश्ते अभी भी समाज में कलंक माने जाते हैं। वुड बताती हैं कि लोगों के लिए खुले संबंध अभी भी अनैतिक और कम संतोषजनक होते हैं। यह माना जाता है कि इस प्रकार के संबंधों में लोग हर समय किसी न किसी के साथ यौन संबंध रखते हैं। वे इसे बुरा मानते हैं और इसे ‘ख़राब लोगों के ख़राब रिश्ते’ की नज़र से देखते हैं जबकि ऐसा हैं नहीं । '

तो इस शोध से क्या निष्कर्ष निकलता है? अलग अलग तरह के लोग अलग अलग तरह के रिश्तों में जीते एवं ख़ुश रहते हैं। हालांकि कुछ जोड़ों के लिए एक पार्टनर के साथ संबंध रखना सही है, जबकि दूसरे जोड़े खुले संबंधों को स्वस्थ एवं ख़ुश रहने का विकल्प मानते हैं,जब तक कि दोनों पार्टनर की अपनी आपसी सहमति न हो।

संदर्भ: रीज़न फॉर सेक्स एंड रिलेशनशिप आउटकम्स इन कॉनसेंसुअली नॉन-मोनोगेमस और मोनोगेमस रिलेशनशिप. 23 मार्च 2018 को प्रकाशित जर्नल ऑफ सोशल एंड पर्सनल रिलेशनशिप में प्रकाशित 

यह लेख पहली बार 19 सितंबर, 2018 को प्रकाशित हुआ था।

*गोपनीयता बनाये रखने के लिए नाम बदल दिए गये हैं और तस्वीर में मॉडल का इस्तेमाल किया गया है।

क्या आप मानते हैं कि अगर सहमती हो तो कई लोगों से संबंध रखना सही है? नीचे कमेंट करिये या हमारे फेसबुक पेज पर लव मैटर्स (एलएम) के साथ उसे साझा करें। यदि आपके पास कोई विशिष्ट प्रश्न है, तो कृपया हमारे चर्चा मंच पर एलएम विशेषज्ञों से पूछें।


 

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>