on off relationship
Shutterstock/Kyle Lee

यह कभी हाँ कभी ना कब तक चलेगा?

द्वारा Sarah अप्रैल 26, 12:45 बजे
कोई रिश्ता कब तक टिकेगा इस बारे में सौ फीसदी सटीक टिप्पणी करना खासा मुश्किल हो सकता हैI लेकिन हाल ही में हुई एक रिसर्च के हवाले से मिली एक अच्छी खबर यह है कि एक रिश्ते में बार बार ब्रेकअप होने का मतलब यह नहीं है कि वो रिश्ता बिलकुल नहीं चल पायेगाI 

कभी हाँ/कभी ना

आपने अपने बॉयफ्रेंड को छः महीने डेट करने के बाद छोड़ दियाI आप दोनों को ही लगा था कि आप दोनों एक दूसरे से बहुत अलग हैंI लेकिन आपको हमेशा उसकी याद आती थी और वो भी आपको नहीं भुला पाया थाI आखिरकार आप दोनों फिर एक साथ आ गएI इस बात को एक साल हो गया और आप दोनों अब बेहद खुश हैं लेकिन आप अपने रिश्ते के भविष्य के बारे में चिंतित रहती हैं। क्या इस बार यह टिक पायेगा?

यह जो आप दोनों के बीच हो रहा है इसे शोधकर्ताओं ने 'रिलेशनशिप साइकिलिंग' का नाम दिया हैI इसमें दो लोगों के बीच एक रिश्ता बार बार टूटता और जुड़ता रहता हैI अलग शब्दों में कहें तो इसका अर्थ है रिश्तो को खत्म करके एक नयी शुरुआत करनाI आजकल के युवा वयस्कों के बीच यह आम है।

अध्ययनों से पता चला है कि 30 से 50 प्रतिशत के बीच लोग ऐसे हैं जिन्होंने कम से कम एक बार अपने वर्तमान प्रेमी या प्रेमिका के साथ रिश्ता तोड़ कर दोबारा जोड़ा हैI

मुश्किल समय

इस बात का उनके भविष्य पर क्या असर पड़ सकता है? उनके भविष्य के लिए इसका क्या अर्थ है? इसका पता लगाने के लिए, शोधकर्ताओं को लगा कि उन लोगों से यह जानना, कि क्या एक दूसरे से प्रतिबबद्ध होने से पहले उन्होंने एक दूसरे से ब्रेकअप किया था, अच्छा विचार हो सकता है जो एक साथ रहते हैं या विवाहित हैंI कुल मिलाकर उन्होंने 1000 से ज़्यादा जोड़ो से बात की जिनमें से 320 एक साथ रहते थे और 750 शादीशुदा थेI

 कोई रिश्ता कब तक टिकेगा इस बारे में सौ फीसदी सटीक टिप्पणी करना तो मुश्किल है लेकिन अध्ययन में पता चला कि एक रिश्ते में बार बार ब्रेकअप होने का मतलब यह नहीं है कि वो रिश्ता बिलकुल नहीं चल पायेगा

शोध से पता चला कि हर तीन जोड़े में से एक जो एक साथ रहता था और शादी किये हुए हर पांच में से एक ने कम से कम एक बार पूरी तरह प्रतिबद्ध होने से पहले ब्रेकअप किया थाI

पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं?

लेकिन कुछ बुरी खबर भी थी। जिन जोड़ों के बीच अतीत में ब्रेकअप हुआ था वो एक साथ रहने और शादी होने के बावजूद अपने रिश्ते के भविष्य के बारे में चिंतित रहते थेI वो अपने साथी से थोड़े कम संतुष्ट भी थे।

शोधकर्ताओं ने बताया है कि ये मतभेद बहुत छोटे हैं, इसलिए अगर आपको और आपके प्रेमी को लगता है कि पूर्व में आप दोनों एक दुसरे के लिए सही नहीं थे तो इसका मतलब यह कतई नहीं है कि आप दोनों के बीच एक लंबा और सुखद रिश्ता नहीं रह सकताI

इसमें कोई दो राय नहीं है कि लोग समय के साथ बदलते हैं, खासकर युवा वयस्कता के दौरान, और इन परिवर्तनों की वजह से एक दुखद रिश्ता सुखद रिश्ते में बदल सकता हैI लेकिन इस बात की भी संभावना है कि आप दोनों को उन मुद्दों से निपटने का एक नया तरीका मिल जाए जिनकी वजह से आपके बीच में रिश्ता पहले नहीं टिक पाया था

सन्दर्भ: इटस कॉम्प्लिकेटेड’: द कॉन्टिनुइटी एंड कोरिलेट्स ऑफ़ साइकिलिंग इन कोहैबिटिंग एंड मैरिटल रिलेशनशिप्सI जॉर्नल ऑफ़ सोशल एंड पर्सनल रिलेशनशिप्सI पब्लिश्ड मार्च 31, 2014I

*तस्वीर के लिए मॉडल का इस्तेमाल हुआ है

क्या आप दोनों के बीच रिश्ता टूटना और जुड़ना एक आम बात है? हमारे फेसबुक पेज पर लव मैटर्स (एलएम) के साथ अपने विचार साझा करें। यदि आपके पास कोई विशिष्ट प्रश्न है, तो कृपया हमारे चर्चा मंच पर एलएम विशेषज्ञों से पूछें।

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>