Double couple kissing
Shutterstock / FeyginFoto / Love Matters

क्यों एक नया रिश्ता, पुराने की याद दिलाता है?

द्वारा Sarah Moses नवंबर 18, 01:00 पूर्वान्ह
क्या आपका नया साथी आपको पुराने साथी की याद दिलाता है? या फ़िर दोनों नदी के दो किनारों की तरह हैं? कनाडा में हाल ही में की गयी एक रिसर्च से पता चला है कि क्यों हम एक जैसे लोगों को डेट करते हैं - या फ़िर उन्हें जो बिलकुल अलग होते हैं।

अगर आप चाहें तो पुराने रिश्तों से बहुत कुछ सीख सकते हैं। उदाहरण के तौर पर आप अपने पुराने रिश्ते से यह जान सकते हैं कि एक साथी के अंदर आपको क्या विशेषतायें चाहिए या फ़िर यह कि लड़ाई के दौरान आप किस तरह से पेश आते हैं। रिसर्च ने दर्शाया है कि इस सीख और जानकारी से ना सिर्फ़ आपका व्यक्तिगत विकास होता है बल्कि यह इस बात को भी प्रभावित करती है कि आप भविष्य में होने वाले रिश्तों में अपने साथी के साथ कैसे पेश आते हैं।

आप सोच रहे होंगे कि चलो बढ़िया है लेकिन फ़िर भी पुराने रिश्तों के बारे में कौन सोचना चाहता है। वो आपका अतीत था और अगर रिश्ता टूटा है तो ज़रूर कोई गंभीर कारण रहा होगा। इसका एक पहलु यह भी है कि हर पुराने रिश्ते से जुड़ी कुछ सुनहरी यादें भी होती हैं, चाहे उसका अन्त कितना ही दुखद हो।

तो जब एक रिश्ता खत्म होता है तो जहाँ कुछ लोग उसको पूरी तरह भूलकर आगे बढ़ना चाहते हैं वहीँ कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो पुराने रिश्तों से मिली सीख को याद रख उससे अपना नया रिश्ता मज़बूत बनाते हैं। इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर रिलेशनशिप रिसर्च 2016 में प्रस्तुत किये गए एक शोध के अनुसार आप कोई भी तरीका चुने उसका प्रभाव इस बात पर ज़रूर पड़ेगा कि नए साथी के साथ आप कैसा बर्ताव कर रहे हैं।

पुरानी यादें

लगभग 350 सहभागियों से अतीत में रहे उनके सबसे महत्त्वपूर्ण रिश्ते के बारे में पुछा गया। उसके बाद शोधकर्ताओं ने उनसे उनके रिश्ते के बारे में बताने को कहा। उदाहरण के तौर पर - कुछेक से किसी ऐसे वाकये के बारे में पूछा गया जब उन्होंने अपने साथी का दिल दुखाया था और इस बात का उन्हें इतना बुरा लगा था कि इन लोगों ने अपने आपको बदलने का निर्णय ले लिया था। अन्य लोगों को उन बातों की एक सूची बनानी थी जो उन्होंने अपने साथी के साथ रिश्ते में रहते हुए सीखी थी।

अगला सवाल उनके नए साथी के बारे में था। उन्हें यह बताना था कि क्या उनका नया साथी उनके पुराने साथी जैसा था या उससे अलग था और यह भी कि उनके नए साथी के साथ सम्बन्ध कैसे थे। जो लोग किसी भी रिश्ते में नहीं थे उनसे पूछा गया कि क्या वो ऐसे साथी को डेट करना चाहेंगे जो उनके पुराने साथी जैसा था या फ़िर उससे बिलकुल अलग।

प्यार का सबक

निष्कर्ष? प्यार में हमें जो दिखता है वही भाता है। लोगों से उनके पिछले रिश्ते की सीख के बारे में पूछा गया तो उन्हें फिर से अपने पूर्व साथी जैसे व्यक्ति के साथ डेट करने की चाह थी। और जब वो किसी नए रिश्ते में होते हैं तो उन्हें नए साथी की भी वो बातें अच्छी लगती हैं जो उनके पिछले साथी जैसी होती हैं।

लोग अक्सर एक जैसे लड़के या लड़की को ही डेट करने के लिए चुनते रहते हैं, और पिछले रिश्ते से कुछ सीखने का कारण शायद इसके पीछे की वजह है। और सही भी लगता है, क्यूँकि जो भी आपने पिछले अनुभव से सीखा, उसे आप तभी असल जीवन में ढाल पाएँगे अगर आपके पुराने और नए साथी के व्यक्तित्व में कुछ मिलता जुलता सा हो। इस प्रकार अर्जित जानकारी को रिश्ते की बेहतरी के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, शोधकर्ताओं का कहना है।

सन्दर्भ:

प्रेजेंटेशन एट द आई ए आर आर कांफ्रेंस 2016: व्हाट’स पास्ट इज़ प्रोलॉग: हाउ द इपीस्टेमिक वैल्यू ऑफ़ प्रायर रोमांटिक एक्सपीरियंस इन्फ्लुएन्सेस कनेक्शन गोल्सI मिरांडा जियाकोमिन एंड जस्टिन केवालोI

रिश्तों में समस्याओं से परेशान हैं? हमारा फोरम जस्ट पूछो ने समाधान ढूंढ सकते हैंI

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>