लाल रंग ज्यादा सेक्सी है?
यह 'ब्लाइंड डेट' आपकी दोस्त ने आपके लिए नियत की है और अब आप दोनों ही कमरे में फैले कपड़ो ले ढेर में से आपके लिए यह तय करने में व्यस्त हैं कि आखिर क्या पहना जाए ? आपकी दोस्त आपको काली वाली ड्रेस पहनने के लिए समझाती है जबकि आप सोच रही हैं कि अपनी पसंदीदा जींस के साथ लाल वाली टॉप में आप ज्यादा ख़ूबसूरत लगेंगी।
निश्चित तौर पर जब आप डेट के लिए ड्रेस चुनती हैं तो कई बातें ध्यान में रखनी होती हैं जैसे कि ऐसे कपड़ों का चुनाव जिनमें आप सबसे ज्यादा आरामदायक महसूस करती हों।
इसके बाद बात आती है कपड़ो के रंग की। यह सबसे मुश्किल काम है। शोध में इस बात का पता चला है कि जब महिलाएं किसी ख़ूबसूरत लड़के से मिलने जाती हैं तो ज्यादातर लाल रंग के कपड़े पहनती हैं। ऐसा क्यों? शायद इसलिए कि उन्हें लगता है वे लाल कपड़ों में ज्यादा आकर्षक दिखती हैं।
बाकी रंगों के बारे में क्या राय है ?
लेकिन वास्तविक जीवन में क्या सच में ऐसा कुछ होता है? और बाकी रंगों का क्या? इन सभी सवालों के जवाब ढूंढने के लिए शोधकर्ताओं की एक टीम ने तकरीबन 550 पुरुषों और महिलाओं पर एक सर्वेक्षण किया जो यूके के एक प्रसिद्ध टेलीविज़न शो में पहली डेट पर गये थे।
प्रत्येक प्रतिभागी का डेट से पहले का इंटरव्यू फिल्माया गया और फिर असली डेट का। इसमें शोधकर्ताओं को प्रतिभागियों के कपड़ों की जांच करने की अनुमति दी गई और इस बात को रिकॉर्ड करने को कहा गया कि क्या वे अपने पार्टनर को आकर्षित करने के लिए किसी ख़ास रंग के कपड़े पहने हुए थे।
शोधकर्ताओं ने पाया कि पुरुष और महिलाओं, दोनों ने ही इंटरव्यू वाले दिन की तुलना में डेट वाले दिन ज्यादातर लाल कपड़े पहने थे। लेकिन काला रंग, लाल से भी ज्यादा पसंद किया गया था। दूसरी तरफ़ बहुत कम लोगों ने डेट पर नीले रंग के कपड़े पहनें। ये परिणाम समलैंगिक और विपरीतलिंगी - दोनों तरह के प्रतिभागियों के लिए सही निकले थेI
काला रंग है पहली पसंद
आखिर पहली डेट पर लाल और काला रंग इतना अधिक क्यों पसंद किया जाता है? शोधकर्ताओं ने बताया कि लाल रंग को सेक्स का संकेत माना जाता है और इसमें आप ज्यादा आकर्षक दिखते हैं जबकि काला रंग अधिक सजीला समझा जाता है और सामाजिक एवं सांस्कृतिक कारणों की वजह से इसे आकर्षक माना जाता है।
तो जब अगली बार आप डेट पर जाने के लिए कपड़े चुन रहें हो तो इस रिसर्च के परिणामों पर गौर ज़रूर करेंI रंग कला हो या लाल दोनों ही आपकी खूबसूरती को और बढ़ाएंगे, इसलिए वही पहनिए जिसमें आप ख़ुद को आकर्षक और आरामदायक महसूस करते हों।
सन्दर्भ : डिस्प्लेयिंग रेड एंड ब्लैक ऑन अ फर्स्ट डेट : ए फील्ड स्टडी यूजिंग दि “फर्स्ट डेट्स” टेलीविज़न सीरीज. इवोल्यूशनरी सायकोलॉजी. अप्रैल 2018 में प्रकाशित।
*गोपनीयता बनाये रखने के लिए नाम बदल दिए गये हैं और तस्वीर में मॉडल का इस्तेमाल किया गया है।
अपनी पहली डेट पर आपने क्या पहना था? हमारे फेसबुक पेज पर लव मैटर्स (एलएम) के साथ उसे साझा करें। यदि आपके पास कोई विशिष्ट प्रश्न है, तो कृपया हमारे चर्चा मंच पर एलएम विशेषज्ञों से पूछें।