आंटी जी कहती हैं, चालू लड़की? तुम्हारी सहेली बुरी लड़की है! उसने अच्छा नहीं किया। यह भी कोई दोस्ती हुई? '
कोई पाप, कोई अपराध नहीं
बेटा, कौशिकी, तुमने लड़के को चूमकर कोई पाप नहीं किया है। इसमें कोई बुराई नहीं है। ये चीज़ें होती रहती हैं और सभी के साथ होती हैं - इसमें इतना क्या सोचना ? तुम घबराओ मत, बेटा और बिल्कुल चिंता मत करो। यह साधारण सी बात है। तुमने किसी को नुकसान थोड़े ना पहुंचाया है - फिर घबराना क्यों?
कितनी अजीब बात है, जब हम किसी को मारते हैं, किसी को गाली देते हैं तो कोई हंगामा खड़ा नहीं होता है और यहां एक किस कर लिया तो सब इसे ग़लत तरीके से देख रहे हैं। नहीं कौशिकी तुम्हें छोटा या शर्म महसूस करने की ज़रूरत नहीं है। तुम चालू लड़की नहीं हो। वैसे भी इस उपाधि का मतलब क्या है?
नाम बदनाम
सबसे पहले मैं तुम्हारी उस सहेली के बारे में बात करना चाहती हूं जिसके ऊपर तुमने भरोसा किया। अगर चालू जैसी कोई चीज़ है तो वह तुम्हारी सहेली है। अब मुझे बताओ चालू का मतलब क्या है? स्मार्ट, शातिर, चालाक? या ज़रूरत से ज्यादा स्मार्ट और वो भी सही तरीके से नहीं, ठीक है ना? अब यहां चालाक कौन है? वह है।
उसने तुम्हारा विश्वास जीता, तुम्हारी कहानी सुनी और इसमें पूरी दिलचस्पी ली और मौका मिलते ही तुम्हारा राज़ सबको बता दिया।
अगर तू मुझसे पूछेगी तो मैं कहूंगी कि यह बहुत ही शातिराना बर्ताव है। उसने तेरे भरोसे का इस्तेमाल ही नहीं किया बल्कि तुम्हें अपमानित भी किया। तो यहां अगर कोई चालू किस्म का है तो वो है।
निराश मत हो, समझदारी से काम लो
तो अब तू क्या करेगी? सबसे पहले जिस लड़के को तूने किस किया उससे बात करके पूछो कि क्या वह भी चालू महसूस कर रहा है? नहीं ना? उसे तो अच्छा लग रहा होगा, उसके तो पैर जमीं पर नहीं टिक रहे होंगे।
उससे पूछो कि उसने कुछ सुना है क्या। यदि नहीं तो जो कुछ हुआ है उसे बताओ। उससे माफ़ी मांगों क्योंकि तेरी तथाकथित दोस्त ने कहानी दूसरों को सुना दी और इस तरह से लड़के का भी नाम बदनाम हो गया। कौन जानता है कि उसके दोस्त उसके साथ कैसा व्यवहार कर रहे हैं? पता करो और उससे माफ़ी मांगो।
सबसे ज़रूरी बात, उससे कहो कि वह ऐसा व्यवहार ना करे जैसे तुम दोनों ने कोई अपराध कर दिया हो। उससे कहो कि तुम शर्मिंदा नहीं हो लेकिन यदि वह भीगी बिल्ली बन रहा है तो यह बहुत ही बेवकूफी होगी, उसके लिए भी और तुम्हारे लिए भी।
किस किया तो डरना क्या। उसे बताओ कौवा चले हंस की चाल। और तुम भी वही करो। किसी को भाव मत दो और मजबूत बने रहो। मेरी बातों को दोहराओ कि मैंने किसी का खून नहीं किया है। मैंने किसी दोस्त को निराश नहीं किया। मैंने किसी को किस किया है क्योंकि मैं उसे पसंद करती हूं, वह भी मुझे पसंद करता है और मेरा सम्मान करता है।
एकदम सामान्य रहो और किसी को भाव मत दो। कोई कुछ कहता है तो पूरे आत्मविश्वास से कहो कि जिसने कहा उससे पूछो, मुझे लगता है कि वह मुझसे ज़्यादा जानती है। अगर कोई कहता है कि मुझे फलां व्यक्ति ने बताया वह तो तुम्हारा दोस्त भी नहीं है तो एकदम बिंदास होकर बोलो कि ठीक है फिर उसी से पूछ लो।
बुद्धिमानी से दोस्त चुनें
बेटा कौशिकी, अपना आत्मविश्वास बढ़ाओ। उन दोस्तों को अपने जीवन से बाहर निकाल दो जिनके दिल में तुम्हारे लिए कोई सम्मान नहीं है। और बेटा, आप सभी यह कॉलम पढ़ रहे हैं, इसलिए इससे एक सबक सीखो कि दोस्त हमेशा समझदारी से चुनो।
गप्पे मारने वाले और दगाबाज़ लोग हर ज़गह मौजूद है।
बेटा वह तुम्हारे बारे में जो दूसरों से कह रही है या दूसरे तुम्हारे और उस लड़के के बारे में जो कुछ बोल रहे हैं उससे तुम्हें शर्मिंदा होने की ज़रूरत नहीं है। तुमने किसी का बुरा नहीं किया बल्कि उन्होंने किया है। बेटा कौशिकी, समस्या उनकी है ना कि तुम्हारी।
गोपनीयता बनाये रखने के लिए नाम बदल दिए गये हैं और तस्वीर में मॉडल का इस्तेमाल किया गया है।
क्या आपके दोस्त ने कभी आपको धोखा दिया है? नीचे टिप्पणी करें या हमारे फेसबुक पेज पर लव मैटर्स (एलएम) के साथ उसे साझा करें। यदि आपके पास कोई विशिष्ट प्रश्न है, तो कृपया हमारे चर्चा मंच पर एलएम विशेषज्ञों से पूछें।