Long-distance relationships: why they work so well
sjenner13 / Hongqi Zhang

दूरी के रिश्ते: आजकल कामयाब हैं

द्वारा Sarah Moses सितम्बर 30, 02:02 बजे
क्या आपका भी मानना है की दूरी अक्सर रिश्तों के टूटने की वजह बन जाती है। ज़रा फिर से सोचिये, क्यूंकि हाल में हुई एक रिसर्च कुछ और कहती है।

वो प्रेमी सो एक दूसरे से दूर रहते हैं, बेशक कम मिल पाते हैं लेकिन जब मिलते हैं तो वो पल जादुई होते हैं। वो उन् युगलों की तुलना में ज्यादा जुड़ाव महसूस करते हैं जो एक साथ रहते हैं। एक दूसरे से दूरी के बावजूद जुडे रहने के लिए जो अतिरिक्त प्रयास ये युगल करते हैं, यही अतिरिक्त प्रयास आगे चलकर उनके रिश्ते की मजबूती की नींव साबित होता है।

दूरी 

शायद आपको गर्मियां अपनी पत्नी या गर्लफ्रेंड के साथ न बिता अपने का अफ़सोस है। या पढाई और करियर की वजह से आप दोनों दो अलग जगहों पर रह रहे हैं। हाँ ये सच है की आप दोनों एक दूसरे के रूबरू बहुत कम हो पाएंगे। लेकिन इसका असर आपके रिश्ते पर पडे, अमरीकी रिसर्च के अनुसार ये बिलकुल ज़रूरी नहीं है।

रिसर्च में इस बात पर ध्यान दिया गया की जो युगल दूर रहते हैं उनका आपस में संवाद कैसा है, उन लोगों की तुलना में जो साथ रहते हैं। एक हफ्ते तक 18-34 साल के 63 युगलों से पुछा गया की वो एक दूसरे से किस माध्यम से संवाद करते हैं। उनसे उनके रोज़मर्रा के जीवन के बारे में पुछा गया, की क्या उन्हें लगता है की उनका साथी उनकी परवाह करता है या नहीं। क्या उनके रिश्ता गहरा है या नहीं।

इसमें कोई अचम्भा नहीं की दूर रहने वाले कपल्स कम संवाद कर पाते हैं लेकिन उसकी भरपाई वो विभिन्न प्रकार के तरीकों से कर लेते हैं जैसे की विडियो चैट, फ़ोन कॉल, मेस्सजिंग , इत्यादि। परिणाम? दूर रहने वाले प्रेमी साथ रहने वालों की तुलना में ज्यादा अतरंग महसूस करते हैं।

ज़्यादा बाटना

लेकिन ज़रा रुकिए..आप सोच रहे हैं की दूर रहने वाले प्रेमी साथ वाले कपल्स की तुलना में अधिक अतरंग महसूस करें ये कैसे संभव है? ये ऐसे संभव है की जब दूर रहने वाले लोग मिलते हैं तो जो थोडा समय उनके पास होता है उसे यादगार बनाने के लिए वो हर संभव कोशिश करते हैं- कोई कमी नहीं छोड़ते। अपनी फीलिंग्स को खुलकर ज़ाहिर करते हैं। क्यूंकि वो जानते हैं की उनके पास ज्यादा समय नहीं है। ये उनके कम्युनिकेशन को खूबसूरत एहसास बना देता है।

अपनेपन का राज़ 

और अंत में दूर रहने वाले प्रेमी एक दूसरे को चैटिंग के दौरान अक्सर ज़्यादा बेहतर महसूस करते हैं।  जिससे उनके साथी को यकीन हो जाता है की मेरा साथी भले ही मुझसे दूर हो, लेकिन उनकी पसंद मैं ही हूँ। जब दो प्रेमी साथ रहते हैं तो वो समय बिताने और अच्छा समय बिताने के बीच के फर्क को अक्सर नज़रंदाज़ कर बैठते हैं। क्वांटिटी से ज्यादा महत्व क्वालिटी पर होना ज़रूरी है, जब बात रिश्तों की अतरंगता की हो।

Photos: sjenner13 / Hongqi Zhang

क्या आप की भी कभी लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप यानी दूरी के रिश्ते में रहे हैं?फेसबुक पर हमसे अपने अनुभव शेयर करें।

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>