आंटी जी कहती हैं, 'वाह वाह कुड़िए! आजकल की रोज़ बदलती जीवनशैली में नए विकल्प और नए फैसले वैसे तो अच्छा ही है लेकिन कभी-कभार इनसे परेशानियाँ भी बढ़ सकती हैं!'
कमज़ोर दिल वालों के लिए नहीं
सही कहूं तो यह एक बड़ा फैसला है - चाहे आप इसे किसी भी नज़र से देखेंI हो सकता है कि यह आपके द्वारा लिया गया सबसे अच्छा विकल्प साबित होI लेकिन इस बात की भी संभावना है कि सारा काम ही खराब हो जाएI कुछ ऐसी बातें हैं जिन्हे अगर आप ध्यान में रखें तो आपके लिए बेहतर होगाI
तो, क्या तुम दोनों ने इस बारे में बात कर ली है? क्या तुम दोनों इस बारे में एक जैसी राय रखते हो? यहाँ बात सिर्फ़ एक साथ रहने की नहीं है - इसमें कई अन्य निर्णय भी शामिल हैंI अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहना एक होटल के कमरे में रहने जैसा नहीं है - तुम दोनों अगर एक साथ रहोगे तो तुम्हारी पूरी जीवनशैली बदल सकती हैI
एक तरह से सबको बताना
इसे एक तरह से तुम्हारी शादी की 'घोषणा' के रूप में भी देखा जा सकता है - 'हम एक साथ रहने के लिए तो प्रतिबद्ध हैं, लेकिन अभी कोई शादी-वादी का इरादा नहीं हैी' क्या तुम दोनों अपनी मामियां, चाचियां और भैयाओं के ऐसे सवालों का सामना करने के लिए तैयार हो?
अब एक बड़ा सवाल - क्या तुम दोनों खुद सच में इसके लिए तैयार हो ?
क्योंकि जैसे ही तुम दोनों ने चाबी लगाकर अपने अपार्टमेंट में कदम रखा, वैसे ही यह बात आग की तरह फैल जायगी कि यह दोनों तो सेक्स कर रहे हैं! अब तुम दोनों को कई तरह की टिप्पणियां, फब्तियां, नज़रें और सवालों के लिए तैयार होना पड़ेगाI कमर कस ली है ना?
पुत्तर तुम दोनों को इस बात का भी ध्यान रखना है कि हर टीका-टिप्पणी का जवाब तेरी ही ज़िम्मेदारी ना बन जाए -जैसा कि आमतौर पर होता हैI अपने बॉयफ्रैंड को भी बोल देना कि ऐसी पूछताछ और चर्चाओं के दौरान उसे भी तेरा भरपूर साथ देना होगा!
कड़े फैसले
घर बांटने का मतलब है कि भूमिकाओं और जिम्मेदारियों को भी साझा करना। नौकरानी पर कौन नज़र रखेगा? किसको सुबह जल्दी जाना होता है और पीछे से दोपहर और रात के खाने के लिए कौन तैयारी करेगा? तुम दोनों को यह भी सुनिश्चित करना है कि एक दूसरे से कुछ ऐसी अपेक्षा ना रखें जो अनुचित होI उदाहरण के लिए तू रसोईघर में पैर भी नहीं रख सकती तो खाना बनाना तो दूर की बात हो गयीI लेकिन तेरे मियां जी चाहते हैं कि खाना तू ही बनायेI क्यों? क्यूंकि उन्हें लगता है कि यह लड़कियों का काम हैI
दूसरा बड़ा मुद्दा है खर्चों काI यह एक क्रूर सत्य है पुत्तरI पैसा किसी भी दोस्ती, किसी भी रिश्ते को नष्ट कर सकता हैI तो अच्छा यही होगा कि इस असुविधाजनक और असहज वार्तालाप को शुरू में ही कर लिया जाएI बहुत ही स्पष्ट शब्दों में अपनी योगदान क्षमता को सामने रख दें और अपने बॉयफ्रेंड से भी पूछ लेंI
फ्लैट किसका है ?
अवनि पुत्तर, अगर तुम दोनों सच में एक दुसरे के प्रति और इस रिश्ते को लेकर गंभीर हो तो यह एक बढ़िया कदम हैI मुझे उम्मीद है कि तुम दोनों इस बारे में एक सामान राय रखते हो - अगर नहीं रखते तो थोड़ा रुकने में कोई हर्ज़ नहीं है बेटाI वैसे पुत्तर यह फ्लैट है किसका? तेरा या उसका? या तुम दोनों मिलकर ले रहे हो? तू भी सोच रही होगी कि आंटी जी कितने सवाल करती हैं लेकिन पुत्तर एक और मुद्दा रह गया हैI
मैं सोच रही थी कि क्या ऐसा मुमकिन है कि पूरी तरह घर बसाने से पहले तुम दोनों दस-पंद्रह दिन साथ रह कर देख लो? कहीं ऐसा ना हो कि फ्लैट में रहने के बाद रिश्ते में रहना ही मुश्किल हो जाए? क्या कहती है? लॉक कर दें फ़िर!
*तस्वीर के लिए मॉडल का इस्तेमाल किया गया है
*नाम बदल दिए गए हैं
क्या आप अपने साथी के साथ रहने की योजना बना रहे हैं? हमारे फेसबुक पेज पर लव मैटर्स (एलएम) के साथ अपने विचार साझा करेंI अगर आपके पास कोई विशिष्ट प्रश्न है, तो कृपया हमारे चर्चा मंच पर एलएम विशेषज्ञों से पूछें।