Love Matters Auntyji
Love Matters

मैं अपने दोस्त को प्यार करती हूँ, लेकिन वो शादीशुदा है

द्वारा Auntyji दिसंबर 4, 08:34 बजे
आंटी जी, मेरी एक पुराने स्कूल के दोस्त से फेसबुक पर दोबारा बात शुरू हुई है और वो मुझे बेहद अच्छा लगने लगा हैI वो शादीशुदा है और मुस्लिम जाति का हैI क्या मुझे उसे अपने दिल की बात बतानी चाहिए? ऐलिस (26), अलीगढ़

आंटी जी कहती हैं... हैं? "वो मुस्लिम जाति का है!" इसका क्या मतलब हुआ बेटा जी? उसके धर्म का इस परिस्थिति से क्या सम्बन्ध है?

एक से भले दो?

बेटा ऐलिस, कहीं तुझे यह तो नहीं लग रहा कि चूंकि वो एक ख़ास समुदाय से सम्बन्ध रखता है तो वो एक से अधिक लोगों के साथ सम्बन्ध स्थापित करने को तैयार हो जाएगा? क्यों पुत्तर?

सिर्फ़ इसलिए कि उसका समाज उसको यह इजाज़त देता है कि वो एक से अधिक शादी कर सके तो तुझे लगता है कि वो तुझे अपने जीवन का हिस्सा बना लेगा? ऐलिस क्या तुझे यह बात कुछ अजीब नहीं लग रही?

किसी भी रिश्ते में दोनों ही सहयोगियों की भावनाएं महत्त्वपूर्ण होती हैं

पुराना प्यार

सारी बातों की एक बातI तुझे प्यार हो गया है पगली और उसमे कुछ भी गलत नहीं हैI प्यार कहीं भी और कभी भी हो सकता हैI जब हमें किसी से प्यार का एहसास होता है तो उससे हम अपने बारे में भी बहुत कुछ जान पाते हैं, हैं ना? अब तू भी कह सकती है कि तुझे ऐसे लड़के पसंद हैI

जब तू उससे पहली बार मिली थी तब शायद तुम दोनों को ही नहीं पता था कि प्यार का एहसास क्या होता है और आज देखI वो बड़ा हुआ तो तुझे समझ आया कि तुझे तो हमेशा से ऐसा ही जीवनसाथी चाहिए थाI कितनी कमाल की बात हैI

हर छोटी बड़ी बात

वैसे प्यार के इस खुशनुमा एहसास के बीच में तू दो-तीन छोटी बातों को नज़रअंदाज़ कर गयी पुत्तरI जैसे कि उसकी शादी हो चुकी है और यह कि कोई अगर बात करने में अच्छा हो तो ज़रूरी नहीं कि वो असल ज़िंदगी में भी प्यार के काबिल होगाI

तुम दोनों की अभी सिर्फ़ चैटिंग (फ़ोन पर सन्देश भेजना) हुई है और हो सकता है कि वो अच्छा लिखता हो और शायद बहुत अच्छा लड़का होI लेकिन यह भी तो हो सकता है कि वो असल ज़िन्दगी में कोई बड़ा नमूना होI

क्या पता उसके अंदर कुछ अजीब आदतें हो जैसे कि हो सकता हो कि वो नाक में बोलता हो या बिलकुल भी सफाई पसंद ना होI

कुछ बातों का ख्याल रखो

चल ज़रूरी बातों की सूची बनाते हैंI सबसे पहले तो तुझे यह सुनिश्चित रखना है कि बातें करते हुए कहीं बात ही हाथ से ना निकल जाएI "मैं तुमसे प्यार करती हूँ", कहना शायद आठ साल पहले ठीक रहता, लेकिन अब तो यह बेवकूफ़ी होगीI

ऐसे खुल्लम-खुल्ला उससे अपने प्यार का इज़हार करके तू उसे असहज बना सकती हैI यह एक तरीके से उसके साथ विश्वासघात होगा ऐलिसI

मैं उम्मीद करती हूँ कि यह बात तूने अपने और उसके दोस्तों को नहीं बताई होगी क्योंकि ऐसा करने से तुम दोनों की एक बेहद निजी बात सार्वजनिक हो जाएगी बेटाI

बड़ा खतरा-छोटा फ़ायदा

पुत्तर इस बाज़ी में बहुत कुछ दांव पे लगा है! तू उसे बेहद चाहती है और उसे पता भी नहीं हैI तू उसके साथ जीवन बिताने के सपने देखने लगी है और वो अपने जीवन में पहले से ही व्यस्त हैI

हो सकता है कि तुझे गलत लग रहा हो, ऐलिसI तुझे लगता है कि वो तुझे पसंद करता है लेकिन यह एक भ्रम हो सकता हैI

पुत्तर एक बार मिल तो ले, क्या पता तुझे उससे बातें ख़त्म करने का एक कारण ही मिल जाएI

लेखक की गोपनीयता बनाये रखने के लिए तस्वीर में मॉडल का इस्तेमाल किया गया हैI

क्या आपको भी कभी किसी शादीशुदा व्यक्ति से प्यार हुआ है? अपने अनुभव के बारे में नीचे टिप्पण्णी करके बताएं या फेसबुक पर हमसे संपर्क करेंI अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो हमारे चर्चा मंच का हिस्सा बनेI

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>