Auntyji - Love Matters
Love Matters

मैं अपने दोस्त से प्यार करती हूँ लेकिन अब उसकी शादी हो रही है

द्वारा Auntyji फरवरी 11, 01:18 बजे
आंटी जी, हाल ही में मेरे एक दोस्त की शादी तय हुई हैI मैं उससे बहुत प्यार करती थी और चाह कर भी उसे भूल नहीं पा रही हूँI मैं क्या करूँ? अम्बिका (24), दिल्लीI

आंटी जी कहती हैं... बेटा अम्बिका मुझे शायद कहना तो यह चाहिए "क्या तेरा दिमाग खराब हो गया है?" लेकिन मैं जानती हूँ कि प्यार दीवाना होता है...

आपा खोना

क्या इस लड़के को यह बात पता है? कब से चाहती है उसे? क्या उसने भी तुझसे ऐसा कुछ कहा? अम्बिका बेटा, देख कभी-कभी क्या होता है कि जब कोई हमसे दूर जा रहा होता है तो हम उसे अपने पास रखने के लिए कोई रणनीति बना लेते हैंI हम एक मनगढ़ंत कहानी बुन लेते हैं जो शायद सच नहीं होतीI

तो एक दोस्त की शादी हो रही है और तुम्हे लगता है कि वो बदल जाएगा (जो सही भी है) और तुझसे दूर हो जाएगाI अचानक तुझे ख्याल आता है "यह नहीं हो सकता, मैं उसे जाने नहीं दे सकती, मैं तो उससे प्यार करती हूँ"

दिल की उलझन

या यह भी हो सकता है कि तू पहले से उसे प्यार करती थी लेकिन कभी इस ओर तेरा ध्यान ही नहीं गयाI सबसे पहले तो यह पता करने की जरूररत है कि इसमें से कौनसी बात सही हैI मान लेते हैं कि यह वाली सही है कि तू उससे प्यार करती है लेकिन बेटा वो शायद तुझे इस नज़र से नहीं देखताI तू उसकी सबसे अच्छी दोस्त है लेकिन वो तुझे प्यार नहीं करताI और इसमें कोई भी बुराई नहीं है, बल्कि मैं तो कहूँगी कि यह और भी अच्छा है!

इसका यह भी मतलब नहीं है कि उसने तुझे छोड़कर उसे चुना हैI दोस्त भी जीवन में उतने ही ज़रूरी होते हैं जितना कि एक जीवनसाथीI और यह बात तुम दोनों ही जानते होI असल में हर एक रिश्ते की अलग महत्ता होती है तो इसलिए अपने आप के बारे में बुरा सोचना बंद करोI

अब वो किसी और का हो गया है

तू कहती है कि वो एक दोस्त हैI क्या तूने इस बारे में सोचा है कि तब क्या होगा जब तू उसे अचानक अपने दिल की बात कह देगी? "यार तेरी शादी से पहले तुझसे बस एक बात कहनी थीI मैं तुझे बहुत प्यार करती हूँ, बस यहीI और हाँ शादी के लिए बहुत बधाइयां"

इसमें बस एक ही खतरा है कि हो सकता है कि प्यार के इस इज़हार की बदौलत तू अपना दोस्त हमेशा-हमेशा के लिए खो देI मेरे ख्याल से तुझे तब ज़्यादा बुरा लगेगाI पुत्तर तेरा दिल टूटा है और यह तब तक नहीं जुड़ेगा जब तक वो अपनी होने वाली बीवी से सगाई तोड़कर, और उसकी ऊँगली से अंगूठी निकालकर तुझे ना पहना देI तुझे लगता है कि ऐसा मुमकिन है? नहीं ना, मुझे भी नहीं लगता! हिम्मत रख अम्बिका बेटाI

अगला प्लान

तो अब तू क्या करेगी? इस बारे में अपनी सबसे अच्छी दोस्त से बात कर और मन करे तो दिल खोलकर आंसू बहाI थोड़े दिन के लिए 'गायब' होने के बारे में क्या ख्याल है? थोड़े दिन के लिए कहीं घूमने चली जा, अकेले या अपने और दोस्तों के साथ, बस उसे मत लेकर जानाI

एक काम और कर सकती है, जो सबसे मुश्किल होगाI उससे बात कर और बोल देI लेकिन बोलना तभी जब किसी भी तरह के परिणाम के लिए तैयार हो, किसी भी तरह के! सदमा पहुंचना, आश्चर्य होना या नकारा जाना- इनमे से कुछ भी हो सकता है और ज़रूरी नहीं कि जो हो वो तुझे अच्छा लगेI

उसकी प्रतिक्रिया कोई भी हो, शायद तुझे बुरा लगेगा और शर्मिंदगी भी होI लेकिन एक बात यह भी है कि तेरा दिल हल्का हो जाएI हो सकता है कि वो इस बात को अच्छे से संभाल ले और तुम दोनों पहले से भी अच्छे दोस्त बन जाओ और क्या पता जीवनसाथी भी? फिल्मो में तो ऐसा होता है तो असली ज़िन्दगी में क्यों नहीं? मुझे थोड़ा मुश्किल लगता है वैसे....

तुझे पता है कि ब्रेकअप के बाद अधिकतर लडकियां और भी हसीन हो जाती हैंI शायद इसलिए कि वो जिम की मेम्बरशिप ले लेती हैं और अपने खाने-पीने का ध्यान रखना शुरू कर देती हैंI वैसे जिम में मेहनत करने का दर्द, दिल टूटने के दर्द से तो कम ही होता होगाI है ना? बुरा सौदा नहीं हैI

अगर आप अम्बिका की जगह होते तो क्या करते? अपने सवाल हमारे फोरम जस्ट पूछो में पूछें या फेसबुक के ज़रिये हमसे संपर्क करेंI 

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>