online dating
Shutterstock/George Rudy

ऑनलाइन डेटिंग में झूठ और झूठें को कैसे पकड़ें?

द्वारा Sarah मार्च 19, 11:24 बजे
ऑनलाइन अपने बारे में ज़्यादा झूठ कौन लिखता है? पुरुष या महिलाएं? रुकिए, अभी नतीजे तक मत पहुंचिएI हाल ही में हुई एक रिसर्च के परिणाम आपको चौंका सकते हैंI

मैं हूँ बेस्ट

जब बात हो ऑनलाइन डेटिंग तो हर कोई अपने आपको सवा सेर मनवाना चाहता हैI लेकिन अपनी बड़ाइयाँ करने और शेखी बघारने के बीच में बड़ा महीन सा अंतर् हैI

यह तो हम सभी मानेंगे कि ऑनलाइन डेटिंग करते हुए हम में से हरेक को कम से कम एक वो लड़का या लड़की ज़रूर मिला है जिसकी बातों में सच्चाई कम और गप्पबाज़ी ज़्यादा नज़र आती थीI कितना अच्छा हो कि कोई ऐसा तरीका हो जिसे यह पता चल सके कि सामने वाला झूठ बोल रहा हैI

चलिए आपकी किस्मत अच्छी हैI कुछ ही समय पहले अमरीकी शोधकर्ताओं की एक टीम ने 5000 से अधिक ऑनलाइन डेट करने वालों की प्रोफाइल की जांच करके यह जानने की कोशिश की कि वे लोग कितना झूठ बोलते हैं, किस बारे में झूठ बोलते हैं और पुरुषों और महिलाओं के झूठ और झूठ बोलने के तरीकों में कुछ अंतर है या नहींI

तो कैसे पता लगाएं?

शोधकर्ताओं ने जाना कि यह पता लगाने का सबसे अच्छा तरीका है 'आत्म-निगरानी'I आप सोच रहे होंगे कि अब, यह क्या बला है? मतलब यह कि जो लोग खुद के प्रति अधिक जागरूक होते हैं उन्हें पता होता है कि वे दूसरों के सामने कैसे दिख रहे हैं और उन्हें पता होता है कि किसी को अपने साथ डेट पर जाने के लिए तैयार करने के लिए क्या करना चाहिएI

दूसरी तरफ, जो लोग अपने ऑनलाइन प्रोफाइल में सच्चाई बताते हैं उनके व्यक्तित्व में तीन गुणों के होने की संभावना अधिक होती है, ऐसा दर्शाया शोध नेI जो व्यक्ति ईमानदार होता है वो ना सिर्फ़ अनुशासन प्रिय होता है बल्कि आगे के बारे सोचकर ही कोई योजना बनाता है। ऐसे लोगों को अपने बारे में झूठ बोलने में कोई दिलचस्पी नहीं होती। ऐसे लोग आम तौर पर दयालु होते हैं और दूसरों का ख्याल रखते हैंI

ज़्यादा पुरुष या महिलाएं

शोधकर्ताओं के अनुसार ऑनलाइन पर ईमानदार रहने वाले लोगों की अंतिम व्यक्तित्व विशेषता थी, स्वछंद विचार रखनाI जो लोग इसके विपरीत होते हैं उन्हें लगता है कि अपने आपको दिलचस्प या साहसी दिखने के लिए उन्हें झूठ का सहारा लेना पड़ेगा क्योंकि उनके जीवन के अनुभव कुछ ख़ास नहीं हैंI

व्यक्तित्व के लक्षणों को अगर एक बार नज़रअंदाज़ कर दें तो यह सामने आता है कि महिलाओं की तुलना में पुरुष अपनी प्रोफाइल में ज़्यादा झूठ बोलते हैंI महिलाएं झूठ का सहारा अक्सर तभी लेती हैं जब बात उनके वज़न की होती हैI पुरुष भौतिकवादी चीज़ें जैसे वो कितने पैसे कमाते हैं, के बारे में झूठ बोलते हैंI वे अपनी रुचियों के बारे में भी झूठ बोल देते हैं जैसे कि वो टीवी पर क्या देखते हैं या किसी रिश्ते के प्रति गंभीर हैं या नहींI

सच्चाई जानना चाहते हैं तो पहली ही बात कर लें

तो इस सबसे ऑनलाइन डेटिंग के बारे में क्या पता चलता है? यह बहुत हद तक किसी के व्यक्तित्व पर निर्भर करता है कि वो व्यक्ति सच कह रहा है या झूठI बेहतर तो यही होगा कि आप उस व्यक्ति से पहले फ़ोन पर बात करके उसके बारे में और जानने की कोशिश करेंI

सन्दर्भ: स्ट्रेटेजिक मिस्रेप्रेसेंटेशन इन ऑनलाइन डेटिंग: द इफेक्ट्स ऑफ़ जेंडर, सेल्फ-मॉनिटरिंगएंड पर्सनालिटी ट्रेट्सI

क्या अधिक लोगों को डेट करने के लालच में आपने भी कभी अपने बारे में इंटरनेट पर झूठ का सहारा लिया है? हमारे फेसबुक पेज पर लव मैटर्स (एलएम) के साथ अपने विचार साझा करेंI अगर आपके पास कोई विशिष्ट प्रश्न है, तो कृपया हमारे चर्चा मंच पर एलएम विशेषज्ञों से पूछें

क्या आप इस जानकारी को उपयोगी पाते हैं?

Comments
नई टिप्पणी जोड़ें

Comment

  • अनुमति रखने वाले HTML टैगस: <a href hreflang>