आपको इस नए रिश्ते में अभी कुछ ही महीने हुए हैंI अभी तक आप लोग एक दूसरे को ढंग से जान भी नहीं पाए हैं कि अचानक ही एक मुलाक़ात में आप दोनों की चर्चा इस दिशा में बढ़ जाती है कि पूर्व में आप दोनों के कितने रिश्ते रहे हैंI ना सिर्फ़ आपको अतीत में रहे आपकी गर्लफ्रेंड के बॉयफ्रेंडों की संख्या जानकर आश्चर्य होता है, आपकी साथी की प्रतिक्रिया भी आपके पुराने रिश्तों के बारे में जानकर कुछ अजीब ही होती हैI
कई बार देखा गया है कि जब भी कोई नया रिश्ता शुरू होता है तो दोनों ही साथियो के पूर्व में शारीरिक सम्बन्ध भी रहे होते हैंI फ़िर चाहे वो सम्बन्ध गंभीर रिश्तों के दौरान बने हो या फ़िर वो एक रात के रिश्ते होI ऐसा हो सकता है कि होने वाले साथी के पूर्व में रहे रिश्तों के बारे में जानना किसी के लिए कामोत्तेजक हो या फ़िर यह भी हो सकता है कि किसी को इस बारे में जानकर बिलकुल भी अच्छा नहीं लगेI लेकिन शोधकर्ता अभी भी निश्चित रूप से किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं कि स्पष्ट रूप से कह सकें कि आखिरकार अपने साथी के पूर्व में रहे रिश्तों के बारे में जानकर लोगों को कैसा लगता हैI
सेक्स का अनुभव- कितना फायदेमंद?
यूके के शोधकर्ताओं के एक समूह ने इस बारे में आउट जानने के लिए 18 से 35 साल के 188 युवाओं को इकठ्ठा कियाI उन्हें कुछ काल्पनिक लोगों की एक सूची दी गयी जिनके पूर्व में शून्य से लेकर 60 तक या उससे ज़्यादा रिश्ते रहे थेI फ़िर उनसे पूछा गया कि वो उन लोगों के साथ रिश्ता जोड़ने में कितने तैयार होंगेI उन्हें अपने जवाब में 1 से लेकर 9 तक अंक देने थेI
जो लंबे चलने वाले रिश्ते चाहते थे उनकी नज़र में वो लोग पहली पसंद थे जिनके पूर्व में दो साथी रहे थेI ऐसे लोगों की औसतन उम्र 21 साल थीI जब सूचना को अलग तरीके से आयोजित किया गया तो यह साफ़ हो गया कि अधिक उम्र के सहभागियों की नज़र में आदर्श साथी वो था जिसके पूर्व में दो से ज़्यादा रिश्ते रहे थेI
लेकिन उम्र पर ध्यान दिए बिना गौर किया गया तो एक बात स्पष्ट हो गयी थी, खासकर यूके की नागरिकों के लिएI लोगों को यह तो अच्छा लगता है कि उनके संभावित साथी के पास थोड़ा बहुत यौनिक अनुभव हो, लेकिन अगर किसी के पूर्व में बहुत ज़्यादा साथी रहे हों तो यह बात ज़्यादातर लोगों को आकर्षित नहीं करती और यह अध्ययन में हिस्सा लेने आये पुरुषों और महिलाओं, दोनों के ही जवाबों से स्पष्ट थीI
लेकिन जब बात हो लघु अवधि के रोमांस के लिए साथी ढूंढने की तो पुरुष और महिलाओं के जवाबों में असमानता पायी गयीI पुरुषों को वो महिलाएं पसंद आयी जिनके पूर्व में दो से लेकर 10 साथी रहे हों, जबकि दूसरी और महिलाएं उन पुरुषों के साथ रिश्ता बनाने की इच्छुक थी जिनके पूर्व में दो से लेकर पांच महिलाओं के साथ शारीरिक सम्बंध रहे होंI
सेक्स और संस्कृति
तो पुरुषों और महिलाओं को दीर्घ-कालिक रिश्तों के लिए ऐसे साथी क्यों पसंद आते हैं जिनको सेक्स का बहुत ज़्यादा नहीं, बस थोड़ा बहुत अनुभव हो?
शोधकर्ताओं का कहना था कि अध्ययन से निकले निष्कर्ष उन्हीं संस्कृतियों के लिए उपयुक्त होंगे जहाँ शादी से पहले सेक्स करना स्वीकार्य हैI ज़ाहिर सी बात है कि विश्व के उन हिस्सों में जहाँ शादी से पहले सेक्स को गलत समझा जाता है, वहां एक प्रतिबद्ध रिश्ते से पहले किसी भी प्रकार के यौनिक अनुभव का होना कतई वांछनीय नहीं हैI
लेकिन शोधकर्ता यह भी कहते हैं कि ब्रिटैन जैसी कुछ उदार संस्कृतियों में बिलकुल भी यौन अनुभव नया होने का अर्थ यह निकाला जा सकता है कि शायद उस व्यक्ति में सामाजिक कौशल और रिश्तों की समझ की कमी हैI अगर आपका अभी तक कोई बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड नहीं है तो हो सकता है कि आप में कोई कमी है!
इसके साथ-साथ कई बार यह भी देखा गया है कि लोग दूसरो के प्रति सिर्फ़ इसलिए आकर्षित हो जाते हैं क्योंकि और लोग भी उनकी तरफ़ आकर्षित हैंI इसे 'मेट-चॉइस कोपयिन्ग' का नाम दिया गया हैI आपके पास यौन अनुभव है तो इसका मतलब है कि लोग आपको पसंद करते हैं और इसलिए किसी को आप अच्छे लग सकते हैंI
धोखेबाज़?
संस्कृति चाहे कोई भी हो, शोधकर्ताओं को लगता है कि जिन लोगों के पूर्व में बहुत सारे प्रेमी रहे हैं, वो उन लोगों की पहली पसंद कभी नहीं बन पाते जो अपने साथी के साथ दीर्घ-कालिक रिश्ता बनाना चाहते हैंI शायद उन्हें यह लगता हो कि जिस व्यक्ति के इतने सारे साथी हो उससे यौन संक्रमण का ख़तरा हो सकता हैI शोधकर्ता कहते हैं कि आंकड़ों पर नज़र डालें तो जिस व्यक्ति के कई साथी रहे हों, उसके लिए किसी दीर्घकालिक रिश्ते में रहना या किसी रिश्ते में ईमानदार रहना मुश्किल हो सकता हैI
सन्दर्भ:
आपकी नज़र में कितने पूर्व प्रेमी, बहुत ज़्यादा हैं? या काफ़ी कम हैं? अपने विचार हमें फेसबुक पर साझा करें!